How to do import business with less money

🍁Import with less money 😊
🇪🇬भारत में बिजनेस का नाम आते ही हम इन्वेस्टमेंट और मनी सोचने लगते हैं जबकि लेटेस्ट मैनेजमेंट में बताया गया है कि बिजनेस मैनेजमेंट को कहते हैं
💐
 और बिजनेस में सिर्फ दो चीजें चाहिए नॉलेज और रिसोर्सेज. इसी  बात को खोलकर समझाया गया है हमारी डेढ़ घंटे की वर्कशॉप में जिसमें एक से अधिक व्यक्ति आ सकते हैं और आप अपने सुविधापूर्वक समय को फोन पर ब्लॉक कर सकते हैं बिज़नस हेल्प ग्रुप 98 108 90743  दिल्ली☔ राधे राधे 🌷 WhatsApp पर जवाब देना संभव नहीं होगा 🙏
~~~~~~
💐 Thanks for so quick and overwhelming response.
🎋
Many has asked details. It looks that it was not clear in the slide so I am writing again.

Venue : vivek vihar Delhi.

One time registration is 2100 then it is free.   More then 1 person from family can come in one charge.

Time of workshop : 1.3 hr .  time slot can be given on phone only.

Phone enquiry is Free.

Import help group : 9810890743 Delhi.🙏🌷

Automatic insurance of tax payer by govt of India

*Accidental Death*  & *Compensation*

*(Income Tax Return Required)*

अगर किसी व्यक्ति की accidental death होती है और वह व्यक्ति पिछले तीन साल से लगातार इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल कर रहा था तो उसकी पिछले तीन साल की एवरेज सालाना इनकम की दस गुना राशि उस व्यक्ति के परिवार को देने के लिए सरकार बाध्य है ।

जी हाँ,
आपको आश्चर्य हो रहा होगा यह सुनकर लेकिन यह बिलकुल सही है
और
सरकारी नियम है ,


 उदहारण के तौर पर अगर किसी की सालाना आय क्रमशः
पहले दूसरे और तीसरे साल    चार लाख,पांच लाख और छः लाख है
तो उसकी औसत आय पांच लाख का दस गुना मतलब पचास लाख रूपए उस व्यक्ति के परिवार को सरकार से मिलने का हक़ है।

ज़्यादातर जानकारी के अभाव में लोग यह क्लेम सरकार से नहीं लेते हैं ।

जाने वाले की कमी तो कोई पूरी नहीं कर सकता है लेकिन अगर पैसा पास में हो तो भविष्य सुचारू रूप से चल सकता है ।


अगर लगातार तीन साल तक रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो ऐसा नहीं है कि परिवार को पैसा नहीं मिलेगा लेकिन ऐसे केस में सरकार एक डेढ़ लाख देकर किनारा कर लेती है लेकिन अगर लगातार तीन साल तक लगातार रिटर्न फ़ाइल किया गया है तो ऐसी स्थिति में केस ज़्यादा मजबूत होता है
और
यह माना जाता है कि मरने वाला व्यक्ति अपने परिवार का रेगुलर अर्नर था
और
अगर वह जिन्दा रहता तो अपने परिवार के लिए अगले दस सालो में वर्तमान आय का दस गुना तो कमाता ही जिससे वह अपने परिवार का अच्छी तरह से पालन पोषण कर पाता ।

सब सर्विस वाले लोग हैं और रेगुलर अर्नर हैं लेकिन बहुत से लोग रिटर्न फ़ाइल नहीं करते है जिसकी वजह से न तो कंपनी द्वारा काटा हुआ पैसा सरकार से वापस लेते हैं और न ही इस प्रकार से मिलने वाले लाभ का हिस्सा बन पाते हैं ।
इधर जल्दी में हमारे कई साथी / भाई एक्सीडेंटल डेथ में हमारा साथ छोड़ गए लेकिन जानकारी के अभाव में उनके परिवार को आर्थिक लाभ नहीं मिल पाया ।

Source - forwarded
*Section 166 of the Motor act, 1988 (Supreme Court Judgment under Civil Appeal No. 9858 of 2013, arising out of SLP (C) No. 1056 of 2008) Dt 31 Oct 2013.*
 इस मेसेज को अधिक से अधिक फारवर्ड करे धन्यवाद

What is the profit in the bus

🇦🇪 Dubai Business Talk ⛵
🍁 कोई भी बिजनेस करने से पहले व्यक्ति है सोचता है इसमें प्रॉफिट क्या होगा इसलिए इंपोर्ट बिजनेस में कुछ ऐसी आइटम है जिनमें शुरुआत में 25 लाख से ऊपर का लाभ हो सकता है मात्र एक करोड़ की इन्वेस्टमेंट पर और इस इनकम पर टैक्स भी नहीं है

🍄Now अगर चॉइस हो तो आप कौन सा बिजनेस करना चाहेंगे ? चॉइस आज आपके पास है   फिर मत कहिएगा कि  मौका आपके पास नहीं आया था केवल आपको फोन नंबर पर पूछना है कि  यह कैसे हो सकता है और यह बिल्कुल फ्री है.

💐 आपके और सफलता के बीच में केवल एक फोन की दूरी है केवल एक मानसिक हिचक है मैं तो कहूंगा यदि आप स्वयं न करना चाहे तो किसी को यह लाभ दिलवा सकते हैं जो बच्चे अभी पढ़कर निकले हैं या जिन लोगों के काम उस रफ्तार से नहीं चल रहे उनको आप फायदा दिला सकते हैं  बिज़नस हेल्प ग्रुप  98108 90743 राधे राधे जय श्री राम 🌷
WhatsApp के जवाब का इंतजार न करें आ भी सकते हैं नहीं भी 🙏💐
🇦🇪 Dubai Business Talk ⛵
अगर आपके पास चॉइस होती तो बिजनेस choose की तो आप कौन सा बिजनेस करते ❓
1. पहला जहां आप सुबह-सुबह बैठकर बहुत बढ़िया ऑफिस दुकान शोरूम बनाकर बैठे करोड़ों रुपया लगाया और अब आप इंतजार कर रहे हैं कब आता है customer ?  और  आते ही बढ़िया-बढ़िया सेल्समेन  salesgirl खींचकर उसको एंटरटेन करने के लिए जाती हैं कुछ चाय offer की जाती है और उसको समझाया जाता है फिर आप उसके  मुंह की तरफ देखते हैं कि वह शायद आपका माल  ले ले यह है पहले प्रकार का बिजनेस जो आमतौर पर 99.9 % अवेलेबल है और एक
🌾
2.  दूसरा बिज़नस जहां आपने ऑफिस बनाया हुआ है और आप 10 बजे आने वाले हैं और 9 बजे से लोग लाइन लगाकर खड़े हैं नहीं नहीं आप का इंतजाम अच्छा है आपने लोगों को अंदर आने की जगह बना रखी है बैठे हैं टोकन ले कर बैठे हैं जब उनका नंबर आएगा तो उनको एक आदमी हैंडल करेगा पैसे जमा कराएंगे काउंटर पर और दूसरे काउंटर से माल की डिलीवरी आर्डर लेकर चले जाएंगे

🍄Now अगर चॉइस हो तो आप कौन सा बिजनेस करना चाहेंगे ? चॉइस आज आपके पास है   फिर मत कहिएगा कि  मौका आपके पास नहीं आया था केवल आपको फोन नंबर पर पूछना है कि  यह कैसे हो सकता है और यह बिल्कुल फ्री है.

😊 यह इतना प्रयास हम क्यों कर रहे हैं क्यों जबरदस्ती बता रहे हैं लोगों को आप बिज़नेस कीजिए आसान बिजनेस कीजिए क्योंकि हमारे इस ग्रुप में इस तरह के लोग हैं जो ऐसा सोचते हैं जो उनको पता है वह लोगों के साथ बांटा जाए जो भी उनके नजदीक है सारी दुनिया को तो नहीं बांट सकते जो उनके नजदीक हैं उनको उसका लाभ मिले तो उनको भी कहीं ना कहीं लाभ मिल ही जाएगा . यह हमारे इस ग्रुप का सिद्धांत है

💐 आपके और सफलता के बीच में केवल एक फोन की दूरी है केवल एक मानसिक हिचक है मैं तो कहूंगा यदि आप स्वयं न करना चाहे तो किसी को यह लाभ दिलवा सकते हैं जो बच्चे अभी पढ़कर निकले हैं या जिन लोगों के काम उस रफ्तार से नहीं चल रहे उनको आप फायदा दिला सकते हैं  बिज़नस हेल्प ग्रुप  98108 90743 राधे राधे जय श्री राम 🌷
WhatsApp के जवाब का इंतजार न करें आ भी सकते हैं नहीं भी 🙏💐

Know what worth your paper money dollar rupee etc

The IMF officially green-lighted the acceptance of China’s currency – the Yuan – into the IMF’s foreign exchange basket. According to Reuters, this move paves the way for the IMF to place the yuan on a par with the US dollar. This is the latest in a series of global developments that threatens to eliminate the US dollar as the world’s reserve currency.

Experts predict this announcement will trigger one of the most profound transfers of wealth in our lifetime.  So if you want to protect your savings & retirement, you better get your money out of US dollar investments and into the one asset class that rises as currencies collapse.

*The IMF Holds Supreme Power*

The International Monetary Fund, or IMF, is one of the most secretive and powerful organizations in the world.  They monitor the financial health of more than 185 countries. They establish global money rules and provide “bail-out” assistance to bankrupt nations.  Some are warning that any move by the IMF to supplant the US dollar could be catastrophic to American investments.

And now, the IMF has made the first move.  As reported by The Wall Street Journal, the IMF officially green-lighted the acceptance of China’s currency – the Yuan – into the IMF’s foreign exchange basket.  This marks the first time in history the IMF has expanded the number of currencies in the foreign exchange basket. This means that the Chinese currency will now become a viable global alternative to the US dollar.

According to Juan Zarate, who helped implement financial sanctions while serving in George W. Bush’s Treasury department, “Once the [other currency] becomes an alternative to the dollar, rules of the game begin to change.”

Leong Sing Chiong, Assistant Managing Director at a major central bank, said this dollar alternative “is likely to transform the financial landscape in the next 5-10 years.”

Currency expert Dr. Steve Sjuggerud warned, “I’ve been active in the markets for over two decades now, but I’ve never seen anything that could move so much money, so quickly. The announcement will start a domino effect, that will basically determine who in America gets rich in the years to come, and
who struggles.

Dr. Sjuggerud says if you own any US “paper” assets - and that includes stocks, bonds, or just cash in a bank account – you should be aware of what’s about to happen and know how to prepare.  A number of experts believe a recent spike in gold and silver prices is a direct result of the IMF’s action. Precious metals notoriously rise when the US dollar falls.

*The Death of the US Dollar in One Frightening Graph*

For the last 600 years, there have been six different global reserve currencies controlled by world superpowers. The latest – the US dollar – has dominated world currency for over 80 years. The alarming fact is, global reserve currencies have collapsed every 80-90 years for the last six centuries! What does this mean for America and the dominance of the US dollar? Based on recent evidence and long-standing historical trends, experts predict the imminent collapse of the US dollar! What’s more alarming? Many Americans aren’t yet doing the one thing that will save their savings & retirement from US dollar collapse.

Just take a look at the graph below. It shows the lifespan of dominant currencies going back 600 years. Notice that the US dollar has now been the dominant currency for 88 years, about the same length of time as its predecessors.

It’s obvious why experts say that the US dollar’s days as the world’s reserve currency are coming to a climactic end.

*All Fiat Currencies Collapse*

“Fiat” currency is paper currency backed by nothing tangible. As opposed to “sound money” which is backed by gold or some other valuable commodity, a fiat currency is backed by nothing more than faith in the government. The US dollar has been a fiat currency since Nixon closed the gold window in 1971 in what was the greatest heist in American history. The scary fact is, the average life span of a fiat currency is 40 years, and the US dollar has now exceeded 40 years as a fiat currency!

Prior to 1933 and for well over 100 years, the dollar was backed by gold, and $20 bought you an ounce of gold. But after the government stole all US citizens’ gold in 1933 for a $20 paper certificate, gold was revalued at US$35, meaning the dollar was devalued by 43% overnight and all foreign and domestic holders of dollars were effectively robbed.

After Nixon closed the gold window completely in 1971, it took $67 to buy an ounce of gold, devaluing the US dollar by 50% again. Today, it takes well over a thousand US dollars to buy that same ounce of gold. Why? Because the US dollar is now nothing more than a fast declining Federal Reserve note backed by a corrupt government that is saddled with $18 trillion in unpayable debt — growing by $10 million per minute!

*Protect Yourself Before It’s Too Late*

This “Paper Money Experiment” has run its course. The Federal Reserve, the US government, and Wall Street crooks have misused their power by
mismanaging the dollar, and now there are global repercussions. The debt load sitting on top of the US dollar is unsustainable and will continue to crush the dollar’s purchasing power until no one wants to hold US dollars, and they are _no longer_ accepted for global trade. The dollar’s collapse means that every single one of your paper investments that are dollar-backed – stocks, mutual funds, money markets, cash accounts, etc – will go down right along with the dollar! Meanwhile, the government and the banks will find a way to protect themselves at your expense ... !!

So as we say goodbye to the U.S. dollar’s dominance, it doesn’t have to mean goodbye to your savings & retirement. Remove at least some of your savings & retirement from the dollar-backed, paper-based financial system and protect it with the one asset that has outlasted every fiat currency ever invented for the last 5,000 years: Gold.

*The above must be read by everyone ...*

Gita ji programme in Rashtrapati Bhawan

💐बड़ी खुशी की बात है कि हमें राष्ट्रपति भवन में भगवत गीता का प्रोग्राम करने की इजाजत मिल सकती है लेकिन इसके लिए हमें पूरी तैयारी करनी है भगवत गीता सही उच्चारण करने वाले कुछ भक्त चाहिए ऐसे ही भजन कीर्तन करने वाले कुछ भक्त चाहिए कुछ व्यवस्था में सहयोग देने के लिए और कुछ भंडारे की व्यवस्था के लिए भी तन मन धन की आवश्यकता है🎋 सभी का राष्ट्रपति भवन में उचित सम्मान किया जाएगा 🌾जो  भी भगवत गीता के प्रचार-प्रसार में आगे आना चाहें उनका हृदय से स्वागत है जय श्री राधे💐🙏 श्री कृष्णदास  किंकर 9810890743

Business how to plan

🇦🇪बिज़नस टॉक 🇧🇲
दो प्रकार के बिज़नस होते हैं एक परंपरागत जिनमें धीरे-धीरे ग्राहक बनाए जाते हैं और बिजनेस किया जाता है दूसरे जिसमें पहले से ग्राहक तैयार है और आपको सप्लाई करना है 🍁सुनने में बहुत अच्छा लगता है पर ऐसे बिजनेस है कहां ❓बिजनेस हेल्प ग्रुप ऐसे ही बिजनेस के बारे में आपको बताता है जहां दो से 10 करोड रुपए का टर्नओवर केवल मात्र एक से 2 करोड़ पर की लागत में हो जाता है और बिजनेस 1 महीने में शुरू भी हो जाता है🌾 वर्किंग कैपिटल का इंतजाम कैसे किया जाए यह भी सिखाया जाता है🎋 इसको जानने के लिए आप बिजनेस हेल्प ग्रुप की वर्कशॉप में जो एक से डेढ़ घंटे की है अटेंड करें 9810890743 राधे राधे 🙏💐 WhatsApp पर जवाब की गारंटी नहीं है🙏🌿

Plan your office in dubai

🇦🇪 plan your office in Dubai ⛵
जब कभी काम बढ़ जाता है तो वह व्यक्ति दिल्ली और मुंबई पहुंचता है और वहां से काम बढ़ने की योजना में दुबई सबसे नजदीक है Modern और बिल्कुल नजदीक

💐 इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस ऑफिस जो यहां खुला है से आपको मिल जाएगी  और इस विषय में आपको अगर कुछ भी पूछना हो तो बिजनेस हेल्प ग्रुप हाजिर है 98108 90743 फोन पर जानकारी बिल्कुल फ्री है राधे राधे🍁🙏

Wallpaper business opportunity

🇦🇪 Import Business Without Importing 🛩
  🍁इंपोर्ट  वॉलपेपर आज कल फैशन में है  बहुत आसान है कहीं भी छोटे से लेकर बड़ा शोरुम खोला जा सकता है रिटेल करें या    होलसेल सेल आपको  चौथाई रेट में वॉलपेपर मिल जाता है और आप पूरी इंडिया में इसको  सेल कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए संपर्क करें बिज़नस हेल्थ ग्रुप 9810890743.   whatsapp के रिस्पांस नहीं दिए जा सकेंगे क्षमा कीजिए🙏

Home treatment for heart blocking and heart attack in hindi

*हृदय की बीमारी*

*आयुर्वेदिक इलाज !!*


हमारे देश भारत मे 3000 साल पहले एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे

उनका नाम था *महाऋषि वागवट जी !!*

उन्होने एक पुस्तक लिखी थी

 जिसका नाम है *अष्टांग हृदयम!!*

*(Astang  hrudayam)*

और इस पुस्तक मे उन्होने ने
 बीमारियो को ठीक करने के लिए *7000* सूत्र लिखे थे !

यह उनमे से ही एक सूत्र है !!

वागवट जी लिखते है कि कभी भी हृदय को घात हो रहा है !

मतलब दिल की नलियों मे blockage होना शुरू हो रहा है !

तो इसका मतलब है कि रकत (blood) मे acidity(अम्लता ) बढ़ी हुई है !

अम्लता आप समझते है !

जिसको अँग्रेजी मे कहते है acidity !!

*अम्लता दो तरह की होती है !*

एक होती है *पेट कि अम्लता !*

*और एक होती है रक्त (blood) की अम्लता !!*

आपके पेट मे अम्लता जब बढ़ती है !

तो आप कहेंगे पेट मे जलन सी हो रही है !!

खट्टी खट्टी डकार आ रही है !

मुंह से पानी निकाल रहा है !

और अगर ये अम्लता (acidity)और बढ़ जाये !

तो hyperacidity होगी !

और यही पेट की अम्लता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त मे आती है तो रक्त अम्लता  (blood acidity) होती !!

और जब blood मे acidity बढ़ती है तो ये अम्लीय रक्त  (blood) दिल की नलियो मे से निकल नहीं पाता !

और नलिया मे blockage कर देता है !

तभी heart attack होता है !! इसके बिना heart attack नहीं होता !!

और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं !

क्योंकि इसका इलाज सबसे सरल है !!

इलाज क्या है ??

वागबट जी लिखते है कि जब रक्त (blood) मे अम्लता (acidity) बढ़ गई है !

तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करो जो क्षारीय है !

आप जानते है दो तरह की चीजे होती है !

*अम्लीय और क्षारीय !!*

*acidic and alkaline*

अब अम्ल और क्षार को मिला दो तो क्या होता है ! ?????

*acid and alkaline को मिला दो तो क्या होता है )?????*

*neutral*

होता है सब जानते है !!

तो वागबट जी लिखते है !

*कि रक्त की अम्लता बढ़ी हुई है तो क्षारीय(alkaline) चीजे खाओ !*

तो रक्त की अम्लता (acidity) neutral हो जाएगी !!!

और रक्त मे अम्लता neutral हो गई !

तो heart attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं !!

ये है सारी कहानी !!

अब आप पूछोगे जी ऐसे कौन सी चीजे है जो क्षारीय है और हम खाये ?????

आपके रसोई घर मे ऐसी बहुत सी चीजे है जो क्षारीय है !

जिनहे आप खाये तो कभी heart attack न आए !

और अगर आ गया है !

तो दुबारा न आए !!

सबसे ज्यादा आपके घर मे क्षारीय चीज है वह है लौकी !!

जिसे दुधी भी कहते है !!

 English मे इसे कहते है bottle gourd !!!

जिसे आप सब्जी के रूप मे खाते है !

इससे ज्यादा कोई क्षारीय चीज ही नहीं है !

तो आप रोज लौकी का रस निकाल-निकाल कर पियो !!

या कच्ची लौकी खायो !!
वागवतट जी कहते है रक्त  की अम्लता कम करने की सबसे  ज्यादा ताकत लौकी मे ही है !

तो आप लौकी के रस का सेवन करे !!

कितना सेवन करे ?????????

रोज 200 से 300 मिलीग्राम पियो !!

कब पिये ??

सुबह खाली पेट (toilet जाने के बाद ) पी सकते है !!

या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते है !!

 इस लौकी के रस को आप और ज्यादा क्षारीय बना सकते है !

इसमे 7 से 10 पत्ते के तुलसी के डाल लो

*तुलसी बहुत क्षारीय है !!*

इसके साथ आप पुदीने से 7 से 10 पत्ते मिला सकते है !

*पुदीना बहुत क्षारीय है !*

इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले !

ये भी बहुत क्षारीय है !!

लेकिन याद रखे नमक काला या सेंधा ही डाले !

वो दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डाले !!

ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय है !!!!

तो मित्रों आप इस लौकी के जूस का सेवन जरूर करे !!

2 से 3 महीने आपकी सारी heart की blockage ठीक कर देगा !!

21 वे दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा !!!

कोई आपरेशन की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी !!

घर मे ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा !!

और आपका अनमोल शरीर और लाखो रुपए आपरेशन के बच जाएँगे !!

आपने पूरी पोस्ट पढ़ी आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!

- यदि आपको लगता है कि मेने ठीक कहा है तो आप ये जानकारी सभी तक पहुचाए

 *ॐ नमो भगवते वासुदेवाय* 💹
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

What we need for Business ? Investment ? Knowledge ?

😊What we need for business ? 🌷
 भारत में एक बहुत बड़ी परंपरा से चली आ रही गलतफहमी है कि व्यापार के लिए बहुत पैसा चाहिए 🍁बिल गेट से लेकर अंबानी इसके प्रमाण हैं पैसा नहीं चाहिए 🍉तो फिर नॉलेज चाहिए यह दोनों ही इसके प्रमाण हैं अपने आसपास के बिज़नेस मैनों को देखिए नॉलेज वाले लोगों को वह वेतन पर रखते हैं 🎋 तो फिर क्या चाहिए ❓ केवल करने की इच्छा ❗ पढ़े लिखे हो कर अपनी इच्छाओं को एक कागज के टुकड़े डिग्री में समेट लेते हैं 🍍इन्हीं बातों से उभारने के लिए यह बिजनेस ग्रुप बनाया गया है जिसमें डेढ़ से 2 घंटे आपको बिजनेस के मूलभूत सिद्धांतों के बारे में और एग्जैक्ट क्या बिजनेस करके आप क्या बना सकते हैं यह समझाया जाता है एक बार का रजिस्ट्रेशन 2100 उसके बाद आप ग्रुप से हमेशा के लिए जुड़ जाते हैं राधे राधे बिज़नस हेल्प ग्रुप 98 1089 0743  💐 क्षमा करिएगा WhatsApp के जवाब का जवाब मिलना निश्चित नहीं है🌾

Business or service what to choose

📠Business talk 💐
हम ने बच्चों को 18 से 20 साल पढ़ने दिया है ना उनको खेलने दिया ना अपनी कोई छुट्टी ली
 जी जान अपनी भी लगाई उनकी भी लगाई लाखों रुपए लगा दिए और बच्चे कहते हैं कि क्या यह कागज का टुकड़ा डिग्री मेरे जीवन की ऊंचाई निर्धारित करेंगी?
 बात में उनकी दम है👍
 उनसे बात करके यह पता किया जाता है कि क्या वह नौकरी टाइप है या बिजनेस टाइप और अगर बिजनेस टाइप है तो हम अपने अनुभव उनको बताते हैं जो शायद काम आ सकते हैं

और अगर उनका मन बिजनेस की ओर है तो हम उसमें गाइड करते हैं कि किस प्रकार बिना अनुभव बिना लागत के आप बिजनेस कर सकते हैं

🌾  इसमें डेढ़ से 2 घंटे लगते हैं और एक रजिस्ट्रेशन नाम मात्र का(2100) जिससे कि आने वाले सीरियस लोग ही हो बिजनेस हेल्प ग्रुप 98108 90743 🍁 WhatsApp जवाब खो सकते हैं🙏💐

Looking for a quick start profitable and easy business

🧐Looking for a quick start
Easy + profitable
Business

असंभव 😳
यही आम धारणा है 

🌷मगर कई काम जानकारी ना होने या किसी डर की वजह से बहुत से व्यक्ति नहीं कर पाते हैं  🌾 इंपोर्ट बिज़नस भी उसी में से एक है.

 🎋 फिर आप कहेंगे कि आप सब को क्यों बता रहे हैं  ❓तो उसका उत्तर है ☺ एक सोच है न खाऊंगा न खाने दूंगा 😢 दूसरी सोच है यदि मेरे पास दांत नहीं है तो दूसरा खा ले  मैं नरम चीजों से काम चला लूंगा  😊

और अगर मैं नहीं बताता हूं तो मेरा जानना व्यर्थ हो जाएगा किसी के काम ना आएगा 🌾अच्छा है जो पता है औरों के साथ बांट लिया जाए तो कहीं ना कहीं इसका compensation  भी मिल ही जाएगा🌷

मगर केवल गंभीर लोग ही आएं इसके लिए एक नाम मात्र का टोकन 2100 रखा गया है🍁 यह केवल एक बार का है उसके बाद आप हमेशा के लिए बिजनेस स्टडी ग्रुप से जुड़ जाते हैं और फोन पर तो सारी जानकारी मुफ्त है ही 🎋 सभी का स्वागत है 9810890743 जय श्री राधे🙏💐

Fortune making in dairy 1 लाखों रुपए प्रतिदिन 1 lak per day

🍁 एक लाख  रोज कमाएं डेयरी में 🐄
 😊सुनकर अजीब लगता है ना ❗ बिजनेस स्टडी ग्रुप ऐसी ही सूचनाओं के लिए बनाया गया है. 🌾 पूरी जानकारी दी जाएगी गौशाला की जगह का चुनाव कैसे करें गौशाला के शेड कैसे बनवाएं योग में कहां से हो सरकार से अनुदान कैसे प्राप्त करें दुग्ध उत्पादों दही आइसक्रीम कॉफी की बिक्री कैसे करें गोबर की खाद कैसे बनाएं और गोबर गैस का उत्पादन कैसे करें गोमूत्र द्वारा दवाइयां अगरबत्ती इत्यादि कैसे
 बनाएं पूरी जानकारी दी जाएगी 🌷 शायद आपको पता नहीं है की गौशाला के काम में ना तो मैन्युफैक्चरिंग की दिक्कत है दूध अपने आप बनता है और  इस विषय में हमने विदेशों की गौशालाओं का भी अध्ययन किया है और 1 साल काम करने के बाद विदेशी कंपनियां सैकड़ों करोड़ रुपया आपको गौशाला के काम में इन्वेस्ट करने के लिए  तैयार हैं यह सब बातें आप को बताई जाएगी 💐.  🐂 फोन पर जानकारी फ्री है और पूरा समझने के लिए डेढ़ घंटे की वर्कशॉप है  जिसकी बुकिंग पहले कराने से आपको इच्छित समय मिल जाएगा .    Only one time registration 2100 रुपए जिसमें दो व्यक्ति आ सकते हैं🎋 बिजनेस स्टडी ग्रुप दिल्ली 98108 90743
🐄गौ सेवा भी और लक्ष्मी सेवा भी
 जय गौ माता की जय गोपाल की🙏🍁

Opening office in uae dubai ajman

🇦🇪जो लोग दुबई में बिजनेस करने व ऑफिस खोलने का कभी विचार रखते हैं यह जानकारी लेना चाहते हैं उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है कि गुड़गांव में वह लोग दुबई अजमान में कंपनी खोलने के  बारे में बता रहे हैं

जो विदेश व्यापार करना चाहते हैं  वह जरूर जाकर उनसे समझ ले जय श्री राधे🙏💐

Contact me
Ashok gupta
Delhi
9810890743

What is intelligence wisdom ? In hindi

बुद्धि का क्या अर्थ होता है? —इतना ही कि तुम्हारा अतीत का संग्रह। बुद्धि में वही तो संगृहीत है जो तुमने सुना, पढ़ा, जाना, अनुभव किया; जो हो चुका, वही तो संगृहीत है। जो अभी होने को है, उसका तो बुद्धि को कोई भी पता नहीं।

तो बुद्धि तो अतीत है—जा चुका, मृत! बुद्धि तो राख है! बुद्धि में ही अटक गए, तो तुम अतीत के ही रास्तों पर भटकते रहोगे; ज्ञात में ही चलते रहोगे। अज्ञात में गति है;ज्ञात में गति नहीं है, कोल्हू के बैल की तरह भ्रमण है।

हृदय का अर्थ है. अज्ञात, अनजान, अपरिचित,अभियान! पता नहीं क्या होगा? पक्का नहीं, क्योंकि जाना ही नहीं कभी तो पक्का कैसे होगा? नक्यग़ हाथ में नहीं,अज्ञात की यात्रा है। न मील के पत्थर हैं वहां, न राह पर खड़े पुलिस के सिपाही हैं मार्ग बताने को।

लेकिन जो आदमी अज्ञात की तरफ यात्रा करता है,वही परमात्मा की तरफ यात्रा करता है।
अष्ट्रावक्र महागीता-भाग-1प्र-10
ओशो
k in

पार्टनरशिप भगवान से partnership with God

👉👉 एक बहुत अमीर आदमी ने रोड के किनारे एक भिखारी से पूछा.. "तुम भीख क्यूँ मांग रहे हो जबकि तुम तन्दुरुस्त  हो...??"

भिखारी ने जवाब दिया... "मेरे पास महीनों से कोई काम नहीं है...
अगर आप मुझे कोई नौकरी दें तो मैं अभी  से भीख मांगना छोड़ दूँ"

अमीर मुस्कुराया और कहा.. "मैं तुम्हें कोई नौकरी तो नहीं दे सकता ..
लेकिन मेरे पास इससे भी अच्छा कुछ है...
क्यूँ नहीं तुम मेरे बिज़नस पार्टनर बन जाओ..."

भिखारी को उसके  कहे पर यकीन नहीं हुआ...
"ये आप क्या कह रहे हैं क्या ऐसा मुमकिन है...?"

"हाँ मेरे पास एक चावल का प्लांट है.. तुम चावल बाज़ार में सप्लाई करो और जो भी मुनाफ़ा होगा उसे हम महीने के अंत में आपस में बाँट लेंगे.."

भिखारी के आँखों से ख़ुशी के आंसू निकल पड़े...
" आप मेरे लिए जन्नत के फ़रिश्ते बन कर आये हैं मैं किस कदर आपका शुक्रिया अदा करूँ.."

फिर अचानक वो चुप हुआ और कहा.. "हम मुनाफे को कैसे बांटेंगे..?
क्या मैं 20% और आप 80% लेंगे ..या मैं 10% और आप 90% लेंगे..
जो भी हो ...मैं तैयार हूँ और बहुत खुश हूँ..."

अमीर आदमी ने बड़े प्यार से उसके सर पर हाथ रखा ..
"मुझे मुनाफे का केवल 10% चाहिए बाकी 90% तुम्हारा ..ताकि तुम तरक्की कर सको.."

भिखारी अपने घुटने के बल  गिर पड़ा.. और रोते हुए बोला...
"आप जैसा कहेंगे मैं वैसा ही करूंगा... मैं आपका बहुत शुक्रगुजार हूँ ...।

और अगले दिन से भिखारी ने काम शुरू कर दिया ..उम्दा चावल और
बाज़ार से सस्ते... और दिन रात की मेहनत से..बहुत जल्द ही उसकी बिक्री
काफी बढ़ गई... रोज ब रोज तरक्की होने लगी....

और फिर वो दिन भी आया जब मुनाफा बांटना था.

और वो 10% भी अब उसे बहुत ज्यादा लग रहा  था... उतना उस भिखारी ने कभी सोचा भी नहीं था... अचानक एक शैतानी ख्याल उसके दिमाग में आया...

"दिन रात मेहनत मैंने की है...और उस अमीर आदमी ने कोई भी काम नहीं किया.. सिवाय मुझे अवसर देने की..मैं उसे ये 10% क्यूँ दूँ ...वो इसका
हकदार बिलकुल भी नहीं है..।

और फिर वो अमीर आदमी अपने नियत समय पर मुनाफे में
अपना हिस्सा 10% वसूलने आया और भिखारी ने जवाब दिया
" अभी कुछ हिसाब बाक़ी है, मुझे यहाँ नुकसान हुआ है, लोगों से कर्ज की अदायगी बाक़ी है, ऐसे शक्लें बनाकर उस अमीर आदमी को हिस्सा देने को टालने लगा."

अमीर आदमी ने कहा के "मुझे पता है तुम्हे कितना मुनाफा हुआ है फिर कयुं तुम मेरा हिस्सा देनेसे टाल रहे हो ?"

उस भिखारी ने तुरंत जवाब दिया "तुम इस मुनाफे के हकदार नहीं हो ..क्योंकि सारी मेहनत मैंने की है..."

अब सोचिये...
अगर वो अमीर हम होते और भिखारी से ऐसा जवाब सुनते ..
तो ...हम क्या करते ?

ठीक इसी तरह.........
भगवान  ने हमें जिंदगी दी..हाथ- पैर..आँख-कान.. दिमाग दिया..
 समझबूझ  दी...बोलने को जुबान दी...जज्बात दिए..."

हमें याद रखना चाहिए कि दिन के 24 घंटों में  10% भगवान  का हक है....
हमें इसे राज़ी ख़ुशी भगवान के नाम सिमरन में अदा करना चाहिए.
अपनी Income से 10%  निकाल कर अछे कामो मे लगाना चाहिए   और...भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए  जिसने हमें  जिंदगी दी सुख दिए ....
कृपया ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे समस्त सज्जनों को संसार की सत्यता का बोध होता रहे धन्यवाद

Business on auto-pilot what and how

💐अधिकतर बिजनेस में बहुत मेहनत की आवश्यकता होती है शुरू में भी बीच में भी आखिर तक क्योंकि वह बिजनेस इस प्रकार के होते हैं कि जिसमें बिजनेस दूसरे लोगों पर नहीं छोड़ा जा सकता खरीदना बेचना और बाकी के इंतजाम मगर

 🍄इंपोर्ट बिजनेस अगर आपके पास LINE ठीक है तो वह ऑटो पायलट मींस एक बार आपने जहाज ऊंचाई पर पहुंचा दिया फिर आप ऑटो पायलट पर लगा कर आराम कर सकते हैं इसके लिए केवल आपको हमारे इंपोर्ट बिजनेस ग्रुप मैं एक बार कॉल करने की जरूरत है जहां सब जानकारियां फ्री में फोन पर दी जाएगी अगर आपको आगे बढ़ना हो तो डेढ़ 2 घंटे का वर्कशॉप करें जय श्री राधे मिले इंपोर्ट बिजनेस ग्रुप 98108 90743👍🌷
कृपया WhatsApp पर जवाब नहीं दिया जा सकेगा
🙏

What line of business to choose : professional help is fast and near

🍄जब किसी नए बिजनेस की तरफ सोचते हैं तो एक बहुत बड़ा सवाल होता है कि हम कौन सा बिजनेस करें

 बिजनेस सेलेक्ट करने में एक प्रॉब्लम यह भी है कि अपनी कम्युनिटी में लोग सहायता करने को तो तैयार हैं मगर अपने बिजनेस के बारे में नहीं बताते तो बिजनेस आप को बाहर से ही चुनना पड़ता है

 इसलिए बिजनेस चुन्ना एक डिटेक्टिव का काम है आपको बहुत स्थानों से सुराग एकत्र करने पड़ते हैं और फिर अपना डिसीजन खुद बनाना पड़ता है उसमें हम आपकी प्रोफेशनल हेल्प करते हैं

आप की बातों को सुनकर आपके मन में क्या है और हम अपनी तरफ से भी आपको राय देते हैं और उसके बाद केवल राय नहीं बल्कि जिस आइटम को आपने सेलेक्ट किया है उसमें अपने अनुभव के द्वारा आपको आइटम सेलेक्ट करने में सहायता करेंगे उसके सप्लायर आपको दिलवाने में हेल्प करेंगे वह कहां बिकेगी उसमें हेल्प करेंगे डॉक्यूमेंटेशन क्या होगा और उसमें क्या सावधानियां रखनी है और कैसे प्रॉफिट को बढ़ाया जाता है यह सब काम हमारी 2 घंटे की वर्क शॉप में आपको समझाया जाएगा

अगर वह 2 घंटे के वर्क शॉप आपको अच्छी लगी तो उसके बाद फिर  दो-दो घंटे की तीन वर्कशॉप और यह धीरे-धीरे सीखने वाला काम है लेकिन इसका रिजल्ट बहुत जल्दी आता है आप 1 महीने में काम शुरू करके प्रॉफिट की तरफ सोच  सकते हैं

 जय जय श्री कृष्णा 💐😊
🌷 business help group
V. Vihar , Delhi
9810890743
🙏 Request :
क्षमा करिएगा WhatsApp इंक्वायरी का जवाब नहीं दिया जा सकेगा क्योंकि WhatsApp हम रेगुलर नहीं देख पाते हैं🙏😊

Professional solutions for all business development and problems

🍁आजकल स्पेशलाइजेशन का जमाना है आपको कोई भी काम है आप का नल खराब हो गया है सेहत खराब है कार खराब है परदेश प्लान कर रहे हैं शादी के रिश्ते ग्रहों की खराबी सब में हम डॉक्टर वकील आर्किटेक्ट इत्यादि प्रोफेशनल की हेल्प लेते हैं तो बिजनेस में क्यों नहीं ❓

💐जरूर पूछिए मित्रों से रिश्तेदारों से जानकारों से मगर प्रोफेशनल आपको राय देगा यह राय काफी काम की हो सकती है हमारे पास ऐसे प्रोफेशनल का ग्रुप है जो सब तरह के बिजनेस में सब तरह की राय दे सकते हैं फोन पर बिल्कुल फ्री है बिजनेस स्टडी ग्रुप विवेक विहार दिल्ली 98108 90743
~~~~~~~~~~~
🎋
बिजनेस प्रोफेशनल मोटिवेटर यह अपेक्षाकृत एक नया नाम है .   मेरे बहुत से मित्र शायद उस से वाकिफ ना हो .  कुछ समय पहले तक मैं भी नहीं जानता था कि यह लोग इतने पॉपुलर है तो मैंने भी कुछ मोटिवेटर से जानकारी प्राप्त की है और उनके एक ग्रुप बनाया है .   वैसे यह काफी महंगे होते हैं इसलिए मैंने कोशिश करके ऐसे मोटिवेटर से संपर्क बनाया है  जो आपको कम कीमत पर पर्सनल राय दें इंपोर्ट बिजनेस  की राय के लिए तो मैं खुद ही उपलब्ध हूं जय श्री राधे🙏
🍁आजकल स्पेशलाइजेशन का जमाना है आपको कोई भी काम है आप का नल खराब हो गया है सेहत खराब है कार खराब है परदेश प्लान कर रहे हैं शादी के रिश्ते ग्रहों की खराबी सब में हम डॉक्टर वकील आर्किटेक्ट इत्यादि प्रोफेशनल की हेल्प लेते हैं तो बिजनेस में क्यों नहीं ❓

💐जरूर पूछिए मित्रों से रिश्तेदारों से जानकारों से मगर प्रोफेशनल आपको राय देगा यह राय काफी काम की हो सकती है हमारे पास ऐसे प्रोफेशनल का ग्रुप है जो सब तरह के बिजनेस में सब तरह की राय दे सकते हैं फोन पर बिल्कुल फ्री है बिजनेस स्टडी ग्रुप विवेक विहार दिल्ली 98108 90743
~~~~~~~~~~~
🎋
बिजनेस प्रोफेशनल मोटिवेटर यह अपेक्षाकृत एक नया नाम है .   मेरे बहुत से मित्र शायद उस से वाकिफ ना हो .  कुछ समय पहले तक मैं भी नहीं जानता था कि यह लोग इतने पॉपुलर है तो मैंने भी कुछ मोटिवेटर से जानकारी प्राप्त की है और उनके एक ग्रुप बनाया है .   वैसे यह काफी महंगे होते हैं इसलिए मैंने कोशिश करके ऐसे मोटिवेटर से संपर्क बनाया है  जो आपको कम कीमत पर पर्सनल राय दें इंपोर्ट बिजनेस  की राय के लिए तो मैं खुद ही उपलब्ध हूं जय श्री राधे🙏

What is a good business in hindi

🎋import business talk no.3🌾

🍁अच्छे बिजनेस की क्या पहचान है  ❓

उसका मार्केट अच्छा होना चाहिए उधार नहीं होना चाहिए डिमांड अच्छी होनी चाहिए एक नहीं अधिक कस्टमर्स होने चाहिए वेराइटी कम से कम होगी हमें ज्यादा स्टॉक ना रखना पड़े भावों का उतार-चढ़ाव कम हो बिकने की शयोरिटी हो मुनाफा अच्छा हो लीगल तरीके से काम हो काम की ग्रोथ अच्छी हो सीखने में समय कम लगे सप्लाई में दिक्कत ना हो ज्यादा लोगों की जरूरत ना हो इत्यादि इत्यादि और हमारे पास इस तरह के बिजनेस हैं जानने के लिए आप हमारी वर्कशॉप अटेंड करें वर्कशॉप बुकिंग के लिए संपर्क करें इंपोर्ट बिजनेस ग्रुप दिल्ली 98108 90743.
🙏
ग्रुप में   WhatsApp पर आए मैसेजेस का जवाब नहीं दिया जा सकेगा कृपया केवल फोन

How to full fill import dream

Call me at 9810890743
इंपोर्ट बहुत से व्यक्तियों का एक सपना है इस सपने की पूर्ति केवल जानकारी से हो सकती है कि हम उस व्यक्ति से बात करें जो इंपोर्ट के बारे में जानकारी रखता हो लेकिन मुश्किल यह है कि जो जानकारी रखता है वह बताएगा क्यों वह खुद इंपोर्ट करता है इसलिए वह दूसरों को नहीं चाहेगा कि वह भी वोट करें और जो नहीं जानता वह सब कुछ बताने को तैयार है इसलिए ना केवल इंपोर्ट में बल्कि हर काम में जो काम को जानना सीखना बिल्कुल एक डिटेक्टिव एक जासूस का काम है जो उस काम की बारीकियों को पता करें हम यह जानकारी लोगों को देते हैं क्योंकि हमारा अनुभव है मैं अशोक गुप्ता में 11 साल में अमेरिका रहा हूं 5 साल दुबई रहा हूं 5 साल जर्मनी रहा है तो हमें वोट के बारे में जो अनुभव है वह हम औरों को देते हैं वर्क शॉप से हमारी 2 घंटे की वर्कशॉप है जिसमें हम बिल्कुल जो इंपोर्ट एक्सपोर्ट के बारे में जीरो हैं उनको हम समझाते हैं बताते हैं बताते और इस वर्कशॉप की फीस है मात्र ₹21 एक बार के लिए इसमें जो व्यक्ति आ सकते हैं और उसके बाद हमेशा वह कभी भी हमसे कोई भी सवाल अनाचार जी से पूछ सकते हैं जान सकते हैं जय एक सेवा हम दे रहे हैं नए लोगों के लिए और पुराने लोगों के लिए भी जो इंपोर्ट करना चाहते हैं जय श्री राधे

Which is profitable export or import

🍁मेरे पास यह यह यंग पढ़े लिखे MBA लड़के लड़कियां और बिजनेसमैन आते हैं जब मैं उनसे पूछता हूं कि वह एक्सपोर्ट करना चाहते हैं या इंपोर्ट तो कई तो दोनों में अंतर ही नहीं जानते और कई कुछ भी बोल देते हैं कि हम एक्सपोर्ट करना चाहते हैं कहीं किसी से सुन लिया हमें इंपोर्ट करना चाहते हैं मगर उनको मालूम नहीं है कि एक्सपोर्ट में क्या जरूरत है क्या लाभ हैं इंपोर्ट की क्या रिक्वायरमेंट है क्या लाभ है

 इन लोगों में अच्छे पढ़े-लिखे लोग बिजनेसमैन लोग हैं इसलिए और यह बातें भारत की कोई मंत्रालय कोई यूनिवर्सिटी कोई कॉलेज कोई बिजनेस स्कूल या कोर्स करने वाले इन बातों को नहीं बताते तो इसलिए मेरे अपने जानकारों के लिए यह वर्कशॉप रखी है इसके बारे में समय स्थान के बारे में आप निसंकोच फोन करके मालूम कर सकते हैं और इनमें क्या बताया जाएगा इत्यादि
(2 घंटे की वर्कशॉप के चार्जेस हैं  21 सो रुपए जिसमें  दो व्यक्ति भी आ सकते हैं)
 विनीत 🙏
अशोक गुप्ता
 विवेक विहार दिल्ली
 98108 90743
(WhatsApp वाले मैसेज खो सकते हैं☺)

What is better export or import

🍁मेरे पास यह यह यंग पढ़े लिखे MBA लड़के लड़कियां और बिजनेसमैन आते हैं जब मैं उनसे पूछता हूं कि वह एक्सपोर्ट करना चाहते हैं या इंपोर्ट तो कई तो दोनों में अंतर ही नहीं जानते और कई कुछ भी बोल देते हैं कि हम एक्सपोर्ट करना चाहते हैं कहीं किसी से सुन लिया हमें इंपोर्ट करना चाहते हैं मगर उनको मालूम नहीं है कि एक्सपोर्ट में क्या जरूरत है क्या लाभ हैं इंपोर्ट की क्या रिक्वायरमेंट है क्या लाभ है

 इन लोगों में अच्छे पढ़े-लिखे लोग बिजनेसमैन लोग हैं इसलिए और यह बातें भारत की कोई मंत्रालय कोई यूनिवर्सिटी कोई कॉलेज कोई बिजनेस स्कूल या कोर्स करने वाले इन बातों को नहीं बताते तो इसलिए मेरे अपने जानकारों के लिए यह वर्कशॉप रखी है इसके बारे में समय स्थान के बारे में आप निसंकोच फोन करके मालूम कर सकते हैं और इनमें क्या बताया जाएगा इत्यादि
(2 घंटे की वर्कशॉप के चार्जेस हैं  21 सो रुपए जिसमें  दो व्यक्ति भी आ सकते हैं)
 विनीत 🙏
अशोक गुप्ता
 विवेक विहार दिल्ली
 98108 90743
(WhatsApp वाले मैसेज खो सकते हैं☺)