Wallpaper business opportunity

🇦🇪 Import Business Without Importing 🛩
  🍁इंपोर्ट  वॉलपेपर आज कल फैशन में है  बहुत आसान है कहीं भी छोटे से लेकर बड़ा शोरुम खोला जा सकता है रिटेल करें या    होलसेल सेल आपको  चौथाई रेट में वॉलपेपर मिल जाता है और आप पूरी इंडिया में इसको  सेल कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए संपर्क करें बिज़नस हेल्थ ग्रुप 9810890743.   whatsapp के रिस्पांस नहीं दिए जा सकेंगे क्षमा कीजिए🙏

Home treatment for heart blocking and heart attack in hindi

*हृदय की बीमारी*

*आयुर्वेदिक इलाज !!*


हमारे देश भारत मे 3000 साल पहले एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे

उनका नाम था *महाऋषि वागवट जी !!*

उन्होने एक पुस्तक लिखी थी

 जिसका नाम है *अष्टांग हृदयम!!*

*(Astang  hrudayam)*

और इस पुस्तक मे उन्होने ने
 बीमारियो को ठीक करने के लिए *7000* सूत्र लिखे थे !

यह उनमे से ही एक सूत्र है !!

वागवट जी लिखते है कि कभी भी हृदय को घात हो रहा है !

मतलब दिल की नलियों मे blockage होना शुरू हो रहा है !

तो इसका मतलब है कि रकत (blood) मे acidity(अम्लता ) बढ़ी हुई है !

अम्लता आप समझते है !

जिसको अँग्रेजी मे कहते है acidity !!

*अम्लता दो तरह की होती है !*

एक होती है *पेट कि अम्लता !*

*और एक होती है रक्त (blood) की अम्लता !!*

आपके पेट मे अम्लता जब बढ़ती है !

तो आप कहेंगे पेट मे जलन सी हो रही है !!

खट्टी खट्टी डकार आ रही है !

मुंह से पानी निकाल रहा है !

और अगर ये अम्लता (acidity)और बढ़ जाये !

तो hyperacidity होगी !

और यही पेट की अम्लता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त मे आती है तो रक्त अम्लता  (blood acidity) होती !!

और जब blood मे acidity बढ़ती है तो ये अम्लीय रक्त  (blood) दिल की नलियो मे से निकल नहीं पाता !

और नलिया मे blockage कर देता है !

तभी heart attack होता है !! इसके बिना heart attack नहीं होता !!

और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं !

क्योंकि इसका इलाज सबसे सरल है !!

इलाज क्या है ??

वागबट जी लिखते है कि जब रक्त (blood) मे अम्लता (acidity) बढ़ गई है !

तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करो जो क्षारीय है !

आप जानते है दो तरह की चीजे होती है !

*अम्लीय और क्षारीय !!*

*acidic and alkaline*

अब अम्ल और क्षार को मिला दो तो क्या होता है ! ?????

*acid and alkaline को मिला दो तो क्या होता है )?????*

*neutral*

होता है सब जानते है !!

तो वागबट जी लिखते है !

*कि रक्त की अम्लता बढ़ी हुई है तो क्षारीय(alkaline) चीजे खाओ !*

तो रक्त की अम्लता (acidity) neutral हो जाएगी !!!

और रक्त मे अम्लता neutral हो गई !

तो heart attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं !!

ये है सारी कहानी !!

अब आप पूछोगे जी ऐसे कौन सी चीजे है जो क्षारीय है और हम खाये ?????

आपके रसोई घर मे ऐसी बहुत सी चीजे है जो क्षारीय है !

जिनहे आप खाये तो कभी heart attack न आए !

और अगर आ गया है !

तो दुबारा न आए !!

सबसे ज्यादा आपके घर मे क्षारीय चीज है वह है लौकी !!

जिसे दुधी भी कहते है !!

 English मे इसे कहते है bottle gourd !!!

जिसे आप सब्जी के रूप मे खाते है !

इससे ज्यादा कोई क्षारीय चीज ही नहीं है !

तो आप रोज लौकी का रस निकाल-निकाल कर पियो !!

या कच्ची लौकी खायो !!
वागवतट जी कहते है रक्त  की अम्लता कम करने की सबसे  ज्यादा ताकत लौकी मे ही है !

तो आप लौकी के रस का सेवन करे !!

कितना सेवन करे ?????????

रोज 200 से 300 मिलीग्राम पियो !!

कब पिये ??

सुबह खाली पेट (toilet जाने के बाद ) पी सकते है !!

या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते है !!

 इस लौकी के रस को आप और ज्यादा क्षारीय बना सकते है !

इसमे 7 से 10 पत्ते के तुलसी के डाल लो

*तुलसी बहुत क्षारीय है !!*

इसके साथ आप पुदीने से 7 से 10 पत्ते मिला सकते है !

*पुदीना बहुत क्षारीय है !*

इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले !

ये भी बहुत क्षारीय है !!

लेकिन याद रखे नमक काला या सेंधा ही डाले !

वो दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डाले !!

ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय है !!!!

तो मित्रों आप इस लौकी के जूस का सेवन जरूर करे !!

2 से 3 महीने आपकी सारी heart की blockage ठीक कर देगा !!

21 वे दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा !!!

कोई आपरेशन की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी !!

घर मे ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा !!

और आपका अनमोल शरीर और लाखो रुपए आपरेशन के बच जाएँगे !!

आपने पूरी पोस्ट पढ़ी आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!

- यदि आपको लगता है कि मेने ठीक कहा है तो आप ये जानकारी सभी तक पहुचाए

 *ॐ नमो भगवते वासुदेवाय* 💹
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

What we need for Business ? Investment ? Knowledge ?

😊What we need for business ? 🌷
 भारत में एक बहुत बड़ी परंपरा से चली आ रही गलतफहमी है कि व्यापार के लिए बहुत पैसा चाहिए 🍁बिल गेट से लेकर अंबानी इसके प्रमाण हैं पैसा नहीं चाहिए 🍉तो फिर नॉलेज चाहिए यह दोनों ही इसके प्रमाण हैं अपने आसपास के बिज़नेस मैनों को देखिए नॉलेज वाले लोगों को वह वेतन पर रखते हैं 🎋 तो फिर क्या चाहिए ❓ केवल करने की इच्छा ❗ पढ़े लिखे हो कर अपनी इच्छाओं को एक कागज के टुकड़े डिग्री में समेट लेते हैं 🍍इन्हीं बातों से उभारने के लिए यह बिजनेस ग्रुप बनाया गया है जिसमें डेढ़ से 2 घंटे आपको बिजनेस के मूलभूत सिद्धांतों के बारे में और एग्जैक्ट क्या बिजनेस करके आप क्या बना सकते हैं यह समझाया जाता है एक बार का रजिस्ट्रेशन 2100 उसके बाद आप ग्रुप से हमेशा के लिए जुड़ जाते हैं राधे राधे बिज़नस हेल्प ग्रुप 98 1089 0743  💐 क्षमा करिएगा WhatsApp के जवाब का जवाब मिलना निश्चित नहीं है🌾

Business or service what to choose

📠Business talk 💐
हम ने बच्चों को 18 से 20 साल पढ़ने दिया है ना उनको खेलने दिया ना अपनी कोई छुट्टी ली
 जी जान अपनी भी लगाई उनकी भी लगाई लाखों रुपए लगा दिए और बच्चे कहते हैं कि क्या यह कागज का टुकड़ा डिग्री मेरे जीवन की ऊंचाई निर्धारित करेंगी?
 बात में उनकी दम है👍
 उनसे बात करके यह पता किया जाता है कि क्या वह नौकरी टाइप है या बिजनेस टाइप और अगर बिजनेस टाइप है तो हम अपने अनुभव उनको बताते हैं जो शायद काम आ सकते हैं

और अगर उनका मन बिजनेस की ओर है तो हम उसमें गाइड करते हैं कि किस प्रकार बिना अनुभव बिना लागत के आप बिजनेस कर सकते हैं

🌾  इसमें डेढ़ से 2 घंटे लगते हैं और एक रजिस्ट्रेशन नाम मात्र का(2100) जिससे कि आने वाले सीरियस लोग ही हो बिजनेस हेल्प ग्रुप 98108 90743 🍁 WhatsApp जवाब खो सकते हैं🙏💐

Looking for a quick start profitable and easy business

🧐Looking for a quick start
Easy + profitable
Business

असंभव 😳
यही आम धारणा है 

🌷मगर कई काम जानकारी ना होने या किसी डर की वजह से बहुत से व्यक्ति नहीं कर पाते हैं  🌾 इंपोर्ट बिज़नस भी उसी में से एक है.

 🎋 फिर आप कहेंगे कि आप सब को क्यों बता रहे हैं  ❓तो उसका उत्तर है ☺ एक सोच है न खाऊंगा न खाने दूंगा 😢 दूसरी सोच है यदि मेरे पास दांत नहीं है तो दूसरा खा ले  मैं नरम चीजों से काम चला लूंगा  😊

और अगर मैं नहीं बताता हूं तो मेरा जानना व्यर्थ हो जाएगा किसी के काम ना आएगा 🌾अच्छा है जो पता है औरों के साथ बांट लिया जाए तो कहीं ना कहीं इसका compensation  भी मिल ही जाएगा🌷

मगर केवल गंभीर लोग ही आएं इसके लिए एक नाम मात्र का टोकन 2100 रखा गया है🍁 यह केवल एक बार का है उसके बाद आप हमेशा के लिए बिजनेस स्टडी ग्रुप से जुड़ जाते हैं और फोन पर तो सारी जानकारी मुफ्त है ही 🎋 सभी का स्वागत है 9810890743 जय श्री राधे🙏💐

Fortune making in dairy 1 लाखों रुपए प्रतिदिन 1 lak per day

🍁 एक लाख  रोज कमाएं डेयरी में 🐄
 😊सुनकर अजीब लगता है ना ❗ बिजनेस स्टडी ग्रुप ऐसी ही सूचनाओं के लिए बनाया गया है. 🌾 पूरी जानकारी दी जाएगी गौशाला की जगह का चुनाव कैसे करें गौशाला के शेड कैसे बनवाएं योग में कहां से हो सरकार से अनुदान कैसे प्राप्त करें दुग्ध उत्पादों दही आइसक्रीम कॉफी की बिक्री कैसे करें गोबर की खाद कैसे बनाएं और गोबर गैस का उत्पादन कैसे करें गोमूत्र द्वारा दवाइयां अगरबत्ती इत्यादि कैसे
 बनाएं पूरी जानकारी दी जाएगी 🌷 शायद आपको पता नहीं है की गौशाला के काम में ना तो मैन्युफैक्चरिंग की दिक्कत है दूध अपने आप बनता है और  इस विषय में हमने विदेशों की गौशालाओं का भी अध्ययन किया है और 1 साल काम करने के बाद विदेशी कंपनियां सैकड़ों करोड़ रुपया आपको गौशाला के काम में इन्वेस्ट करने के लिए  तैयार हैं यह सब बातें आप को बताई जाएगी 💐.  🐂 फोन पर जानकारी फ्री है और पूरा समझने के लिए डेढ़ घंटे की वर्कशॉप है  जिसकी बुकिंग पहले कराने से आपको इच्छित समय मिल जाएगा .    Only one time registration 2100 रुपए जिसमें दो व्यक्ति आ सकते हैं🎋 बिजनेस स्टडी ग्रुप दिल्ली 98108 90743
🐄गौ सेवा भी और लक्ष्मी सेवा भी
 जय गौ माता की जय गोपाल की🙏🍁

Opening office in uae dubai ajman

🇦🇪जो लोग दुबई में बिजनेस करने व ऑफिस खोलने का कभी विचार रखते हैं यह जानकारी लेना चाहते हैं उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है कि गुड़गांव में वह लोग दुबई अजमान में कंपनी खोलने के  बारे में बता रहे हैं

जो विदेश व्यापार करना चाहते हैं  वह जरूर जाकर उनसे समझ ले जय श्री राधे🙏💐

Contact me
Ashok gupta
Delhi
9810890743

What is intelligence wisdom ? In hindi

बुद्धि का क्या अर्थ होता है? —इतना ही कि तुम्हारा अतीत का संग्रह। बुद्धि में वही तो संगृहीत है जो तुमने सुना, पढ़ा, जाना, अनुभव किया; जो हो चुका, वही तो संगृहीत है। जो अभी होने को है, उसका तो बुद्धि को कोई भी पता नहीं।

तो बुद्धि तो अतीत है—जा चुका, मृत! बुद्धि तो राख है! बुद्धि में ही अटक गए, तो तुम अतीत के ही रास्तों पर भटकते रहोगे; ज्ञात में ही चलते रहोगे। अज्ञात में गति है;ज्ञात में गति नहीं है, कोल्हू के बैल की तरह भ्रमण है।

हृदय का अर्थ है. अज्ञात, अनजान, अपरिचित,अभियान! पता नहीं क्या होगा? पक्का नहीं, क्योंकि जाना ही नहीं कभी तो पक्का कैसे होगा? नक्यग़ हाथ में नहीं,अज्ञात की यात्रा है। न मील के पत्थर हैं वहां, न राह पर खड़े पुलिस के सिपाही हैं मार्ग बताने को।

लेकिन जो आदमी अज्ञात की तरफ यात्रा करता है,वही परमात्मा की तरफ यात्रा करता है।
अष्ट्रावक्र महागीता-भाग-1प्र-10
ओशो
k in

पार्टनरशिप भगवान से partnership with God

👉👉 एक बहुत अमीर आदमी ने रोड के किनारे एक भिखारी से पूछा.. "तुम भीख क्यूँ मांग रहे हो जबकि तुम तन्दुरुस्त  हो...??"

भिखारी ने जवाब दिया... "मेरे पास महीनों से कोई काम नहीं है...
अगर आप मुझे कोई नौकरी दें तो मैं अभी  से भीख मांगना छोड़ दूँ"

अमीर मुस्कुराया और कहा.. "मैं तुम्हें कोई नौकरी तो नहीं दे सकता ..
लेकिन मेरे पास इससे भी अच्छा कुछ है...
क्यूँ नहीं तुम मेरे बिज़नस पार्टनर बन जाओ..."

भिखारी को उसके  कहे पर यकीन नहीं हुआ...
"ये आप क्या कह रहे हैं क्या ऐसा मुमकिन है...?"

"हाँ मेरे पास एक चावल का प्लांट है.. तुम चावल बाज़ार में सप्लाई करो और जो भी मुनाफ़ा होगा उसे हम महीने के अंत में आपस में बाँट लेंगे.."

भिखारी के आँखों से ख़ुशी के आंसू निकल पड़े...
" आप मेरे लिए जन्नत के फ़रिश्ते बन कर आये हैं मैं किस कदर आपका शुक्रिया अदा करूँ.."

फिर अचानक वो चुप हुआ और कहा.. "हम मुनाफे को कैसे बांटेंगे..?
क्या मैं 20% और आप 80% लेंगे ..या मैं 10% और आप 90% लेंगे..
जो भी हो ...मैं तैयार हूँ और बहुत खुश हूँ..."

अमीर आदमी ने बड़े प्यार से उसके सर पर हाथ रखा ..
"मुझे मुनाफे का केवल 10% चाहिए बाकी 90% तुम्हारा ..ताकि तुम तरक्की कर सको.."

भिखारी अपने घुटने के बल  गिर पड़ा.. और रोते हुए बोला...
"आप जैसा कहेंगे मैं वैसा ही करूंगा... मैं आपका बहुत शुक्रगुजार हूँ ...।

और अगले दिन से भिखारी ने काम शुरू कर दिया ..उम्दा चावल और
बाज़ार से सस्ते... और दिन रात की मेहनत से..बहुत जल्द ही उसकी बिक्री
काफी बढ़ गई... रोज ब रोज तरक्की होने लगी....

और फिर वो दिन भी आया जब मुनाफा बांटना था.

और वो 10% भी अब उसे बहुत ज्यादा लग रहा  था... उतना उस भिखारी ने कभी सोचा भी नहीं था... अचानक एक शैतानी ख्याल उसके दिमाग में आया...

"दिन रात मेहनत मैंने की है...और उस अमीर आदमी ने कोई भी काम नहीं किया.. सिवाय मुझे अवसर देने की..मैं उसे ये 10% क्यूँ दूँ ...वो इसका
हकदार बिलकुल भी नहीं है..।

और फिर वो अमीर आदमी अपने नियत समय पर मुनाफे में
अपना हिस्सा 10% वसूलने आया और भिखारी ने जवाब दिया
" अभी कुछ हिसाब बाक़ी है, मुझे यहाँ नुकसान हुआ है, लोगों से कर्ज की अदायगी बाक़ी है, ऐसे शक्लें बनाकर उस अमीर आदमी को हिस्सा देने को टालने लगा."

अमीर आदमी ने कहा के "मुझे पता है तुम्हे कितना मुनाफा हुआ है फिर कयुं तुम मेरा हिस्सा देनेसे टाल रहे हो ?"

उस भिखारी ने तुरंत जवाब दिया "तुम इस मुनाफे के हकदार नहीं हो ..क्योंकि सारी मेहनत मैंने की है..."

अब सोचिये...
अगर वो अमीर हम होते और भिखारी से ऐसा जवाब सुनते ..
तो ...हम क्या करते ?

ठीक इसी तरह.........
भगवान  ने हमें जिंदगी दी..हाथ- पैर..आँख-कान.. दिमाग दिया..
 समझबूझ  दी...बोलने को जुबान दी...जज्बात दिए..."

हमें याद रखना चाहिए कि दिन के 24 घंटों में  10% भगवान  का हक है....
हमें इसे राज़ी ख़ुशी भगवान के नाम सिमरन में अदा करना चाहिए.
अपनी Income से 10%  निकाल कर अछे कामो मे लगाना चाहिए   और...भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए  जिसने हमें  जिंदगी दी सुख दिए ....
कृपया ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे समस्त सज्जनों को संसार की सत्यता का बोध होता रहे धन्यवाद

Business on auto-pilot what and how

💐अधिकतर बिजनेस में बहुत मेहनत की आवश्यकता होती है शुरू में भी बीच में भी आखिर तक क्योंकि वह बिजनेस इस प्रकार के होते हैं कि जिसमें बिजनेस दूसरे लोगों पर नहीं छोड़ा जा सकता खरीदना बेचना और बाकी के इंतजाम मगर

 🍄इंपोर्ट बिजनेस अगर आपके पास LINE ठीक है तो वह ऑटो पायलट मींस एक बार आपने जहाज ऊंचाई पर पहुंचा दिया फिर आप ऑटो पायलट पर लगा कर आराम कर सकते हैं इसके लिए केवल आपको हमारे इंपोर्ट बिजनेस ग्रुप मैं एक बार कॉल करने की जरूरत है जहां सब जानकारियां फ्री में फोन पर दी जाएगी अगर आपको आगे बढ़ना हो तो डेढ़ 2 घंटे का वर्कशॉप करें जय श्री राधे मिले इंपोर्ट बिजनेस ग्रुप 98108 90743👍🌷
कृपया WhatsApp पर जवाब नहीं दिया जा सकेगा
🙏

What line of business to choose : professional help is fast and near

🍄जब किसी नए बिजनेस की तरफ सोचते हैं तो एक बहुत बड़ा सवाल होता है कि हम कौन सा बिजनेस करें

 बिजनेस सेलेक्ट करने में एक प्रॉब्लम यह भी है कि अपनी कम्युनिटी में लोग सहायता करने को तो तैयार हैं मगर अपने बिजनेस के बारे में नहीं बताते तो बिजनेस आप को बाहर से ही चुनना पड़ता है

 इसलिए बिजनेस चुन्ना एक डिटेक्टिव का काम है आपको बहुत स्थानों से सुराग एकत्र करने पड़ते हैं और फिर अपना डिसीजन खुद बनाना पड़ता है उसमें हम आपकी प्रोफेशनल हेल्प करते हैं

आप की बातों को सुनकर आपके मन में क्या है और हम अपनी तरफ से भी आपको राय देते हैं और उसके बाद केवल राय नहीं बल्कि जिस आइटम को आपने सेलेक्ट किया है उसमें अपने अनुभव के द्वारा आपको आइटम सेलेक्ट करने में सहायता करेंगे उसके सप्लायर आपको दिलवाने में हेल्प करेंगे वह कहां बिकेगी उसमें हेल्प करेंगे डॉक्यूमेंटेशन क्या होगा और उसमें क्या सावधानियां रखनी है और कैसे प्रॉफिट को बढ़ाया जाता है यह सब काम हमारी 2 घंटे की वर्क शॉप में आपको समझाया जाएगा

अगर वह 2 घंटे के वर्क शॉप आपको अच्छी लगी तो उसके बाद फिर  दो-दो घंटे की तीन वर्कशॉप और यह धीरे-धीरे सीखने वाला काम है लेकिन इसका रिजल्ट बहुत जल्दी आता है आप 1 महीने में काम शुरू करके प्रॉफिट की तरफ सोच  सकते हैं

 जय जय श्री कृष्णा 💐😊
🌷 business help group
V. Vihar , Delhi
9810890743
🙏 Request :
क्षमा करिएगा WhatsApp इंक्वायरी का जवाब नहीं दिया जा सकेगा क्योंकि WhatsApp हम रेगुलर नहीं देख पाते हैं🙏😊

Professional solutions for all business development and problems

🍁आजकल स्पेशलाइजेशन का जमाना है आपको कोई भी काम है आप का नल खराब हो गया है सेहत खराब है कार खराब है परदेश प्लान कर रहे हैं शादी के रिश्ते ग्रहों की खराबी सब में हम डॉक्टर वकील आर्किटेक्ट इत्यादि प्रोफेशनल की हेल्प लेते हैं तो बिजनेस में क्यों नहीं ❓

💐जरूर पूछिए मित्रों से रिश्तेदारों से जानकारों से मगर प्रोफेशनल आपको राय देगा यह राय काफी काम की हो सकती है हमारे पास ऐसे प्रोफेशनल का ग्रुप है जो सब तरह के बिजनेस में सब तरह की राय दे सकते हैं फोन पर बिल्कुल फ्री है बिजनेस स्टडी ग्रुप विवेक विहार दिल्ली 98108 90743
~~~~~~~~~~~
🎋
बिजनेस प्रोफेशनल मोटिवेटर यह अपेक्षाकृत एक नया नाम है .   मेरे बहुत से मित्र शायद उस से वाकिफ ना हो .  कुछ समय पहले तक मैं भी नहीं जानता था कि यह लोग इतने पॉपुलर है तो मैंने भी कुछ मोटिवेटर से जानकारी प्राप्त की है और उनके एक ग्रुप बनाया है .   वैसे यह काफी महंगे होते हैं इसलिए मैंने कोशिश करके ऐसे मोटिवेटर से संपर्क बनाया है  जो आपको कम कीमत पर पर्सनल राय दें इंपोर्ट बिजनेस  की राय के लिए तो मैं खुद ही उपलब्ध हूं जय श्री राधे🙏
🍁आजकल स्पेशलाइजेशन का जमाना है आपको कोई भी काम है आप का नल खराब हो गया है सेहत खराब है कार खराब है परदेश प्लान कर रहे हैं शादी के रिश्ते ग्रहों की खराबी सब में हम डॉक्टर वकील आर्किटेक्ट इत्यादि प्रोफेशनल की हेल्प लेते हैं तो बिजनेस में क्यों नहीं ❓

💐जरूर पूछिए मित्रों से रिश्तेदारों से जानकारों से मगर प्रोफेशनल आपको राय देगा यह राय काफी काम की हो सकती है हमारे पास ऐसे प्रोफेशनल का ग्रुप है जो सब तरह के बिजनेस में सब तरह की राय दे सकते हैं फोन पर बिल्कुल फ्री है बिजनेस स्टडी ग्रुप विवेक विहार दिल्ली 98108 90743
~~~~~~~~~~~
🎋
बिजनेस प्रोफेशनल मोटिवेटर यह अपेक्षाकृत एक नया नाम है .   मेरे बहुत से मित्र शायद उस से वाकिफ ना हो .  कुछ समय पहले तक मैं भी नहीं जानता था कि यह लोग इतने पॉपुलर है तो मैंने भी कुछ मोटिवेटर से जानकारी प्राप्त की है और उनके एक ग्रुप बनाया है .   वैसे यह काफी महंगे होते हैं इसलिए मैंने कोशिश करके ऐसे मोटिवेटर से संपर्क बनाया है  जो आपको कम कीमत पर पर्सनल राय दें इंपोर्ट बिजनेस  की राय के लिए तो मैं खुद ही उपलब्ध हूं जय श्री राधे🙏

What is a good business in hindi

🎋import business talk no.3🌾

🍁अच्छे बिजनेस की क्या पहचान है  ❓

उसका मार्केट अच्छा होना चाहिए उधार नहीं होना चाहिए डिमांड अच्छी होनी चाहिए एक नहीं अधिक कस्टमर्स होने चाहिए वेराइटी कम से कम होगी हमें ज्यादा स्टॉक ना रखना पड़े भावों का उतार-चढ़ाव कम हो बिकने की शयोरिटी हो मुनाफा अच्छा हो लीगल तरीके से काम हो काम की ग्रोथ अच्छी हो सीखने में समय कम लगे सप्लाई में दिक्कत ना हो ज्यादा लोगों की जरूरत ना हो इत्यादि इत्यादि और हमारे पास इस तरह के बिजनेस हैं जानने के लिए आप हमारी वर्कशॉप अटेंड करें वर्कशॉप बुकिंग के लिए संपर्क करें इंपोर्ट बिजनेस ग्रुप दिल्ली 98108 90743.
🙏
ग्रुप में   WhatsApp पर आए मैसेजेस का जवाब नहीं दिया जा सकेगा कृपया केवल फोन

How to full fill import dream

Call me at 9810890743
इंपोर्ट बहुत से व्यक्तियों का एक सपना है इस सपने की पूर्ति केवल जानकारी से हो सकती है कि हम उस व्यक्ति से बात करें जो इंपोर्ट के बारे में जानकारी रखता हो लेकिन मुश्किल यह है कि जो जानकारी रखता है वह बताएगा क्यों वह खुद इंपोर्ट करता है इसलिए वह दूसरों को नहीं चाहेगा कि वह भी वोट करें और जो नहीं जानता वह सब कुछ बताने को तैयार है इसलिए ना केवल इंपोर्ट में बल्कि हर काम में जो काम को जानना सीखना बिल्कुल एक डिटेक्टिव एक जासूस का काम है जो उस काम की बारीकियों को पता करें हम यह जानकारी लोगों को देते हैं क्योंकि हमारा अनुभव है मैं अशोक गुप्ता में 11 साल में अमेरिका रहा हूं 5 साल दुबई रहा हूं 5 साल जर्मनी रहा है तो हमें वोट के बारे में जो अनुभव है वह हम औरों को देते हैं वर्क शॉप से हमारी 2 घंटे की वर्कशॉप है जिसमें हम बिल्कुल जो इंपोर्ट एक्सपोर्ट के बारे में जीरो हैं उनको हम समझाते हैं बताते हैं बताते और इस वर्कशॉप की फीस है मात्र ₹21 एक बार के लिए इसमें जो व्यक्ति आ सकते हैं और उसके बाद हमेशा वह कभी भी हमसे कोई भी सवाल अनाचार जी से पूछ सकते हैं जान सकते हैं जय एक सेवा हम दे रहे हैं नए लोगों के लिए और पुराने लोगों के लिए भी जो इंपोर्ट करना चाहते हैं जय श्री राधे

Which is profitable export or import

🍁मेरे पास यह यह यंग पढ़े लिखे MBA लड़के लड़कियां और बिजनेसमैन आते हैं जब मैं उनसे पूछता हूं कि वह एक्सपोर्ट करना चाहते हैं या इंपोर्ट तो कई तो दोनों में अंतर ही नहीं जानते और कई कुछ भी बोल देते हैं कि हम एक्सपोर्ट करना चाहते हैं कहीं किसी से सुन लिया हमें इंपोर्ट करना चाहते हैं मगर उनको मालूम नहीं है कि एक्सपोर्ट में क्या जरूरत है क्या लाभ हैं इंपोर्ट की क्या रिक्वायरमेंट है क्या लाभ है

 इन लोगों में अच्छे पढ़े-लिखे लोग बिजनेसमैन लोग हैं इसलिए और यह बातें भारत की कोई मंत्रालय कोई यूनिवर्सिटी कोई कॉलेज कोई बिजनेस स्कूल या कोर्स करने वाले इन बातों को नहीं बताते तो इसलिए मेरे अपने जानकारों के लिए यह वर्कशॉप रखी है इसके बारे में समय स्थान के बारे में आप निसंकोच फोन करके मालूम कर सकते हैं और इनमें क्या बताया जाएगा इत्यादि
(2 घंटे की वर्कशॉप के चार्जेस हैं  21 सो रुपए जिसमें  दो व्यक्ति भी आ सकते हैं)
 विनीत 🙏
अशोक गुप्ता
 विवेक विहार दिल्ली
 98108 90743
(WhatsApp वाले मैसेज खो सकते हैं☺)

What is better export or import

🍁मेरे पास यह यह यंग पढ़े लिखे MBA लड़के लड़कियां और बिजनेसमैन आते हैं जब मैं उनसे पूछता हूं कि वह एक्सपोर्ट करना चाहते हैं या इंपोर्ट तो कई तो दोनों में अंतर ही नहीं जानते और कई कुछ भी बोल देते हैं कि हम एक्सपोर्ट करना चाहते हैं कहीं किसी से सुन लिया हमें इंपोर्ट करना चाहते हैं मगर उनको मालूम नहीं है कि एक्सपोर्ट में क्या जरूरत है क्या लाभ हैं इंपोर्ट की क्या रिक्वायरमेंट है क्या लाभ है

 इन लोगों में अच्छे पढ़े-लिखे लोग बिजनेसमैन लोग हैं इसलिए और यह बातें भारत की कोई मंत्रालय कोई यूनिवर्सिटी कोई कॉलेज कोई बिजनेस स्कूल या कोर्स करने वाले इन बातों को नहीं बताते तो इसलिए मेरे अपने जानकारों के लिए यह वर्कशॉप रखी है इसके बारे में समय स्थान के बारे में आप निसंकोच फोन करके मालूम कर सकते हैं और इनमें क्या बताया जाएगा इत्यादि
(2 घंटे की वर्कशॉप के चार्जेस हैं  21 सो रुपए जिसमें  दो व्यक्ति भी आ सकते हैं)
 विनीत 🙏
अशोक गुप्ता
 विवेक विहार दिल्ली
 98108 90743
(WhatsApp वाले मैसेज खो सकते हैं☺)