Important Tips for Senior Citizens And all

👨‍🏫👩‍🏫 सभी *वरिष्ठ नागरिक* (55 से ऊपर की उम्र के) कृपया अवश्य पढ़ें, हो सकता है आपके लिए फायदेमंद हो ..
         
*आप जानते हैं कि मन चाहे कितना ही जोशीला हो पर साठ की उम्र पार होने पर यदि आप अपनेआप को फुर्तीला और ताकतवर समझते हों तो यह गलत है। वास्तव में ढलती उम्र के साथ शरीर उतना ताकतवर और फुर्तीला नहीं रह जाता।*

आपका शरीर ढलान पर होता है, जिससे ‘हड्डियां व जोड़ कमजोर होते हैं, पर *कभी-कभी मन भ्रम बनाए रखता है कि ‘ये काम तो मैं चुटकी में कर लूँगा’।* पर बहुत जल्दी सच्चाई सामने आ जाती है मगर एक नुकसान के साथ।

सीनियर सिटिजन होने पर जिन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए, ऐसी कुछ टिप्स दे रहा हूं।

 -- *धोखा तभी होता है जब मन सोचता है कि ‘कर लूंगा’ और शरीर करने से ‘चूक’ जाता है। परिणाम एक एक्सीडेंट और शारीरिक क्षति!*

ये क्षति फ्रैक्चर से लेकर ‘हेड इंज्यूरी’ तक हो सकती है। यानी कभी-कभी जानलेवा भी हो जाती है।

-- *इसलिए जिन्हें भी हमेशा हड़बड़ी में काम करने की आदत हो, बेहतर होगा कि वे अपनी आदतें बदल डालें।*

*भ्रम न पालें, सावधानी बरतें क्योंकि अब आप पहले की तरह फुर्तीले नहीं रहे।*

छोटी सी चूक कभी बड़े नुक़सान का कारण बन जाती है।

-- *सुबह नींद खुलते ही तुरंत बिस्तर छोड़ खड़े न हों, क्योंकि आँखें तो खुल जाती हैं मगर शरीर व नसों का रक्त प्रवाह पूर्ण चेतन्य अवस्था में नहीं हो पाता ।*

अतः पहले बिस्तर पर कुछ मिनट बैठे रहें और पूरी तरह चैतन्य हो लें। कोशिश करें कि बैठे-बैठे ही स्लीपर/चप्पलें पैर में डाल लें और खड़े होने पर मेज या किसी सहारे को पकड़कर ही खड़े हों। अक्सर यही समय होता है डगमगाकर गिर जाने का।

-- गिरने की सबसे ज्यादा घटनाएं बाथरुम/वॉशरुम या टॉयलेट में ही होती हैं। आप चाहे अकेले हों, पति/पत्नी के साथ या संयुक्त परिवार में रहते हों लेकिन बाथरुम में अकेले ही होते हैं।

-- *यदि आप घर में अकेले रहते हों, तो और अधिक सावधानी बरतें क्योंकि गिरने पर यदि उठ न सके तो दरवाजा तोड़कर ही आप तक सहायता पहुँच सकेगी, वह भी तब जब आप पड़ोसी तक समय से सूचना पहुँचाने में सफल हो सकेंगे।*

— *याद रखें बाथरुम में भी मोबाइल साथ हो ताकि वक्त जरुरत काम आ सके।*

-- देशी शौचालय के बजाय हमेशा यूरोपियन कमोड वाले शौचालय का ही इस्तेमाल करें। यदि न हो तो समय रहते बदलवा लें, इसकी तो जरुरत पड़नी ही है, अभी नहीं तो कुछ समय बाद।

संभव हो तो कमोड के पास एक हैंडिल लगवा लें। कमजोरी की स्थिति में इसे पकड़ कर उठने के लिए ये जरूरी हो जाता है।

बाजार में प्लास्टिक के वेक्यूम हैंडिल भी मिलते हैं, जो टॉइल जैसी चिकनी सतह पर चिपक जाते हैं, पर *इन्हें हर बार इस्तेमाल से पहले खींचकर जरूर जांच-परख लें।*

-- *हमेशा आवश्यक ऊँचे स्टूल पर बैठकर ही नहायें।*

बाथरुम के फर्श पर रबर की मैट जरूर बिछाकर रखें ताकि आप फिसलन से बच सकें।

-- *गीले हाथों से टाइल्स लगी दीवार का सहारा कभी न लें, हाथ फिसलते ही आप ‘डिस-बैलेंस’ होकर गिर सकते हैं।*

-- बाथरुम के ठीक बाहर सूती मैट भी रखें जो गीले तलवों से पानी सोख ले। कुछ सेकेण्ड उस पर खड़े रहें फिर फर्श पर पैर रखें वो भी सावधानी से।

-- *अंडरगारमेंट हों या कपड़े, अपने चेंजरूम या बेडरूम में ही पहनें। अंडरवियर, पाजामा या पैंट खडे़-खडे़ कभी नहीं पहनें।*

हमेशा दीवार का सहारा लेकर या बैठकर ही उनके पायचों में पैर डालें, फिर खड़े होकर पहनें, वर्ना दुर्घटना घट सकती है।

*कभी-कभी स्मार्टनेस की बड़ी कीमत चुकानी पड़ जाती है।*

-- अपनी दैनिक जरुरत की चीजों को नियत जगह पर ही रखने की आदत डाल लें, जिससे उन्हें आसानी से उठाया या तलाशा जा सके।

*भूलने की आदत हो, तो आवश्यक चीजों की लिस्ट मेज या दीवार पर लगा लें, घर से निकलते समय एक निगाह उस पर डाल लें, आसानी रहेगी।*

-- जो दवाएं रोजाना लेनी हों, उनको प्लास्टिक के प्लॉनर में रखें जिससे जुड़ी हुई डिब्बियों में हफ्ते भर की दवाएँ दिन-वार के साथ रखी जाती हैं।

*अक्सर भ्रम हो जाता है कि दवाएं ले ली हैं या भूल गये।प्लॉनर में से दवा खाने में चूक नहीं होगी।*

-- *सीढ़ियों से चढ़ते उतरते समय, सक्षम होने पर भी, हमेशा रेलिंग का सहारा लें, खासकर ऑटोमैटिक सीढ़ियों पर।*

ध्यान रहे अब आपका शरीर आपके मन का *ओबिडियेंट सरवेन्ट* नहीं रहा।

— बढ़ती आयु में कोई भी ऐसा कार्य जो आप सदैव करते रहे हैं, उसको बन्द नहीं करना चाहिए।

कम से कम अपने से सम्बन्धित अपने कार्य स्वयं ही करें।

— *नित्य प्रातःकाल घर से बाहर निकलने, पार्क में जाने की आदत न छोड़ें, छोटी मोटी एक्सरसाइज भी करते रहें। नहीं तो आप योग व व्यायाम से दूर होते जाएंगे और शरीर के अंगों की सक्रियता और लचीला पन कम होता जाएगा। हर मौसम में कुछ योग-प्राणायाम अवश्य करते रहें।*

— *घर में या बाहर हुकुम चलाने की आदत छोड़ दें। अपना पानी, भोजन, दवाई इत्यादि स्वयं लें जिससे शरीर में सक्रियता बनी रहे।*

बहुत आवश्यक होने पर ही दूसरों की सहायता लेनी चाहिए।

— *घर में छोटे बच्चे हों तो उनके साथ अधिक समय बिताएं, लेकिन उनको अधिक टोका-टाकी न करें। उनको प्यार से सिखायें।*

-- *ध्यान रखें कि अब आपको सब के साथ एडजस्ट करना है न कि सब को आपसे।*

-- इस एडजस्ट होने के लिए चाहे, बड़ा परिवार हो, छोटा परिवार हो या कि पत्नी/पति हो, मित्र हो, पड़ोसी या समाज।

*एक मूल मंत्र सदैव उपयोग करें।*   
   
1. *नोन* अर्थात नमक। भोजन के प्रति स्वाद पर नियंत्रण रखें। 

2. *मौन* कम से कम एवं आवश्यकता पर ही बोलें। 

3. *कौन* (मसलन कौन आया कौन गया, कौन कहां है, कौन क्या कर रहा है) अपनी दखलंदाजी कम कर दें।               

*नोन, मौन, कौन* के मूल मंत्र को जीवन में उतारते ही *वृद्धावस्था* प्रभु का वरदान बन जाएगी जिसको बहुत कम लोग ही उपभोग कर पाते हैं।

*कितने भाग्यशाली हैं आप, इसको समझें।*

*कृपया इस संदेश को अपने घर, रिश्तेदारों, आसपड़ोस के वरिष्ठ सदस्यों को भी अवश्य प्रेषित करें।
 
            *🙏🏻धन्यवाद!🙏🏻*



~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Advertise

🌴🍄🙏🌷 About Import Training. 🍁There are a lot of enquiries to know what is this".Start-up India Academy " ❓ 🌷 स्टार्टअप इंडिया हेल्प ग्रुप दिल्ली 🍁 First major point is that Import Business is very profitable and very easy business. ROI = Return on Investment is more then 10 to 20 % Per month. I.e. 10 to 20 lakh on the investment of one crore per month and one crore profit on 5 crore investment. And it is very easy to learn by our consulting Academy in Delhi. Details are given below. यह एक कंसलटेंसी है जो इंपोर्ट करने वालों को हेल्प करती है फोन पर सारी जानकारी फ्री है this is a import consultancy where we give jump start to persons who already know import business and to those who do not know anything about imports. We have programme of workshops for the benefits of aspirants who want to learn Imports and exports. 🇬🇾 BENEFITS of this workshop; · 🚩   Practical understanding Case Studies + Sharing Practical Experience from Concern Expert ·  🚩  To Start Your Own Export Import Business or May Work as Export Import Consultant ·🚩    Opportunities for Jobs in Exclusive Export Import Organizations, Shipping Line / Air Line, Banking @National & International There are four levels of workshop : 1. Gold level . 1.3 hr it's one time registration is 2100. 2. Diamond level. 3 for starting own business; 5100. 3. For opening own franchise in your town : 11,000. 4. For corporate training: 21,000. For exact slot on desired day , pay by paytm in advance. For reservation Contact Director after one registration you join this group for ever . all Consultancy you get regular guidance from us after doing these workshops. you can start business within a month after joining this group . all information on phone will be given free of cost . 🍄~~~~~~ Following are some video clips regarding import you can get an idea from them. Here is a series of 5 videos of a interview about import business : https://youtu.be/wXDj6WOXbbM https://youtu.be/99IuKTUluUg https://youtu.be/cQxNbJOHZAk https://youtu.be/GHDulktLxcY https://youtu.be/40v3VkbbsC0 This is a 30 min. interview at tatasky about srimadbhagwad gita ki by ashok Gupta. https://youtu.be/RaKE9WsI908 Ship loading This video is about scrap metal loading in a ship at a UK sea port https://youtu.be/HMATN61PkJc How to save from common frauds in Imports: https://youtu.be/U33XW0vB5lk Workshops One sample workshop about Imports: https://youtu.be/YTdJK87Lh5g 🏮~~~~~ There is a program to open franchise in all the major cities and towns of India. Those want to open the franchise in their city and town may also contact us : Ashok Gupta Program Director import and Portfolio Consultants 153 Vivek Vihar Delhi India phone and WhatsApp : +91 9 8 1 0 8 9 0 7 4 3 please don't hesitate to call all calls are welcome an d answered properly . Hare Krishna 👍💐😊🍄🏮

रामचरितमानस तुलसीदास उमा कहूं मैं अनुभव अपना सत हरि भजन जगत सब सपना की व्याख्या

*आइये आज इस चौपाई पर चिन्तन करें ।* *उमा कहऊँ मैं अनुभव अपना ।* *सत्य हरि भजन जगत सब सपना ।।* गो-स्वामी तुलसी दास जी द्वारा रचित श्री राम चरित मानस की एक चौपाई में भगवान शिव माता पार्वती जी से कहते हैं *“उमा कहऊँ मैं अनुभव अपना ।* *सत्य हरि भजन जगत सब सपना ।।”* अर्थात केवल हरि का निरंतर स्मरण ही एक मात्र सत्य है बाकी इस जगत में सभी कुछ केवल स्वप्न के समान है। जैसे अर्ध निद्रा की अवस्था में जब आप कोई स्वप्न देखते हैं तो, स्वप्न की स्थिति के अनुसार आप सुख या दुःख की अनुभूति करते हैं, किन्तु जैसे ही आप जाग्रत अवस्था में आते है तो वह सभी सुख और दुःख की अनुभूति समाप्त हो जाती है। ठीक इसी प्रकार जब आप भगवान के नाम जाप के महत्व को समझ जाते हैं तो आप इस स्वप्न के संसार की वास्तविकता को समझ जाते हैं और आपका हृदय एक ऐसे आनंद की अनुभूति की और अग्रसर होता है जिसका कभी अंत नहीं हो सकता। ऐसा नहीं है की इस जगत के क्षणिक होने के आभास, हमें अपने जीवन में नहीं होता है लेकिन हम वास्तविकता की और अपना ध्यान केन्द्रित ही नहीं करते हैं, हिन्दी के प्रसिद्ध कवि जय शंकर प्रसाद जी ने कहा है कि “श्मशान संसार का सबसे बड़ा मुक शिक्षक है। श्मशान ही वह स्थल है जो हमें जीवन के सत्य से परिचित करवाता है किन्तु हम पुनः इसको नकार कर इस स्वप्नवत संसार में रम जाते हैं | जीवन में सबसे बड़ा भय मृत्यु का होता है यदि आप इस भय से मुक्त होना चाहते हैं तो अपने आप को पहचानने की आवश्यकता है। जिस दिन यह विश्वास आपके हृदय में अपनी पैठ बना लेगा की “ईश्वर अंश जीव अविनाशी” और इस अंश का वास्तविक लक्ष्य उस अंश से मिलना है तो आपके हृदय में बैठा मृत्यु का भय आपसे कोसो दूर होगा, जिस दिन आप प्रभु के उस मनोहारी रूप सौंदर्य में खो जाएंगे और निरंतर उसका स्मरण करते रहेंगे तो आप उस आनंद की ओर अग्रसर होगे जिसको सचिदानंद सत चित आनंद कहा गया है । मेरे राघवेंद्र सरकार तो बिना कारण ही अपनी करुणा बरसाते ऐसे में यदि उनकी कृपा मिल जाए तो जीवन में कुछ भी अप्राप्त नहीं रह जाएगा। गोस्वामी तुलसी दास जी ने श्री रामचरित्र मानस में लिखा है की जो प्रभु राम का नाम दुर्भावना के साथ भी लेता है उसका भी प्रभु कल्याण करते हैं, अजामिल ने जीवन भर दुष्कर्म किए किन्तु यमदूतों को देख कर भय वश अपने पुत्र नारायण को पुकारने लगा तो केवल इतने पर ही प्रभु ने उसको अपना लोक प्रदान किया। ऐसे करुणामय प्रभु का एक क्षण भी विस्मरण क्या उचित है ? चिन्तन कीजिए जी समय तीव्र गति के साथ भागा जा रहा है; ऐसा न हो की जब आपकी चेतना जाग्रत हो तब तक समय समाप्त हो चुका हो। इसलिए *“उठत बैठत सोवत जागत जपो निरंतर नाम ।* *हमारे निर्बल के बल राम” ।।* *एहिं कलिकाल न साधन दूजा ।* *जोग जग्य जप तप ब्रत पूजा ॥* *रामहि सुमिरिअ गाइअ रामहि ।* *संतत सुनिअ राम गुन ग्रामहि ॥* तुलसीदास जी कहते हैं कि इस कलिकाल में योग, यज्ञ, जप, तप, व्रत और पूजन आदि कोई दूसरा साधन नहीं है। बस, श्री रामजी का ही स्मरण करना, श्री रामजी का ही गुण गाना और निरंतर श्री रामजी के ही गुणसमूहों को सुनना चाहिए।


🌴🍄🙏🌷 About Import Training. 🍁There are a lot of enquiries to know what is this".Start-up India Academy " ❓ 🌷 स्टार्टअप इंडिया हेल्प ग्रुप दिल्ली 🍁 First major point is that Import Business is very profitable and very easy business. ROI = Return on Investment is more then 10 to 20 % Per month. I.e. 10 to 20 lakh on the investment of one crore per month and one crore profit on 5 crore investment. And it is very easy to learn by our consulting Academy in Delhi. Details are given below. यह एक कंसलटेंसी है जो इंपोर्ट करने वालों को हेल्प करती है फोन पर सारी जानकारी फ्री है this is a import consultancy where we give jump start to persons who already know import business and to those who do not know anything about imports. We have programme of workshops for the benefits of aspirants who want to learn Imports and exports. 🇬🇾 BENEFITS of this workshop; · 🚩   Practical understanding Case Studies + Sharing Practical Experience from Concern Expert ·  🚩  To Start Your Own Export Import Business or May Work as Export Import Consultant ·🚩    Opportunities for Jobs in Exclusive Export Import Organizations, Shipping Line / Air Line, Banking @National & International There are four levels of workshop : 1. Gold level . 1.3 hr it's one time registration is 2100. 2. Diamond level. 3 for starting own business; 5100. 3. For opening own franchise in your town : 11,000. 4. For corporate training: 21,000. For exact slot on desired day , pay by paytm in advance. For reservation Contact Director after one registration you join this group for ever . all Consultancy you get regular guidance from us after doing these workshops. you can start business within a month after joining this group . all information on phone will be given free of cost . 🍄~~~~~~ Following are some video clips regarding import you can get an idea from them. Here is a series of 5 videos of a interview about import business : https://youtu.be/wXDj6WOXbbM https://youtu.be/99IuKTUluUg https://youtu.be/cQxNbJOHZAk https://youtu.be/GHDulktLxcY https://youtu.be/40v3VkbbsC0 This is a 30 min. interview at tatasky about srimadbhagwad gita ki by ashok Gupta. https://youtu.be/RaKE9WsI908 Ship loading This video is about scrap metal loading in a ship at a UK sea port https://youtu.be/HMATN61PkJc How to save from common frauds in Imports: https://youtu.be/U33XW0vB5lk Workshops One sample workshop about Imports: https://youtu.be/YTdJK87Lh5g 🏮~~~~~ There is a program to open franchise in all the major cities and towns of India. Those want to open the franchise in their city and town may also contact us : Ashok Gupta Program Director import and Portfolio Consultants 153 Vivek Vihar Delhi India phone and WhatsApp : +91 9 8 1 0 8 9 0 7 4 3 please don't hesitate to call all calls are welcome an d answered properly . Hare Krishna 👍💐😊🍄🏮

हिंदू कब सीखेंगे हिंदुओं को बुद्धि कब आएगीwhen will hindu learn their religion

प्रश्न - विनाश काले विपरीत पूजा क्या है? उत्तर - हिन्दुओं द्वारा परमात्मा को भूलकर पीर, फकीर, साई की पूजा की जा रही है, पिशाच संस्कृति के राक्षसों को हिंदू मंदिरों व घरों में स्थापित किया जा रहा है, पूजा जा रहा है, फिर भी पूछते हो कि विनाश काले विपरीत पूजा क्या है? कब्र या मजार मरे हुए आदमी की होती है | हिंदू समाज में अगर कोई व्यक्ति मरने वाले के पीछे चार कदम भी रखता है तो उसे घर आ कर स्नान करना पडता है | फिर हम मजार पर चढ़ावा प्रसाद बच्चों को क्यों खिलाते है क्या वह अपवित्र नहीं है ! सभी कब्र उन मुसलमानों की हैं जो हमारे पूर्वजो से लड़ते हुए मारे गए थे, इस हालत में उनकी कब्रों पर जाकर मन्नत मांगना क्या हमारे उन वीर पूर्वजो का अपमान नहीं हैं जिन्होंने अपने धर्म की रक्षा करते हुए खुशी- खुशी अपने प्राणों को बलि वेदी पर समर्पित कर दिया था ? बहराइच उत्तर प्रदेश में गाजी मियाँ की मजार है जिसको पूजने के लिए देश के कोने कोने से हिंदू आते है | इतिहास का थोडा सा भी जानकार व्यक्ति जानता है कि महमूद गजनवी के उत्तर भारत को बुरी तरह से लूटने बर्बाद करने के बाद सन् 1030 में उसके भांजे सालार गाजी ने भारत को दारूल इस्लाम बनाने के उद्देश्य से भारत पर आक्रमण किया | सिन्ध, पंजाब, हरियाणा को रौंदता हुआ उत्तर प्रदेश के बहराइच तक जा पहुँचा | रास्ते में लाखों हिंदुओं का कत्लेआम किया, लाखो हिंदुओं को इस्लाम में धर्मांतरित किया और लाखों हिंदू ओरतों के बलात्कार हुए, हजारों मंदिरों- गुरुकुलों का विध्वंस कर दिया गया तथा इस्लाम के जिहाद की आंधी तेज चलने लगी | ऐसे संकट के समय में बहराइच के राजा सुहेल देव पासी ने गाजी मियाँ की सेना का सामना किया जिसमें सालार गाजी मारा गया | सलार गाजी के सेनापति ने वही उसकी कब्र बनवा दी | आज हिंदू उसे अपने कुल देवता मानकर पूजते है | अगर गाजी जिंदा रहता तो वह हिंदुओं का ओर कत्लेआम करता | कुछ ऐसा ही चरित्र अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का है, ख्वाजा मोहम्मद गौरी के साथ भारत आया था, ख्वाजा ने छल कपट से हिंदुओं को मुसलमान बनाया तथा हिंदुओं के मंदिरों को नष्ट कर आया था | ऐसे ही कार्य दिल्ली में पीर निजामुद्दीन ओलिया ने किया था | जिसने जितना ज्यादा हिंदुओं का कत्लेआम किया, हिंदुओं को इस्लाम में धर्मांतरित किया वो उतना बड़ा पीर | क्या हिन्दुओं के ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम, कृष्ण, दुर्गा अथवा तैंतीस कोटि देवी- देवता शक्तिहीन हो चुकें हैं, क्या उनमें एक भी ऐसा देवता नहीं जिसे हमारे मूर्ख हिन्दू अपना देवता मान सकें | हिन्दुओं के लिए शव(कब्र) पूजा का अर्थ है प्रेत योनि की दुर्गति | किसी भी शव की पूजा चाहे वह मजार का हो या शिर्डी साई का, उसे पूजने वाले की कभी सदगति नहीं हो सकती | हिंदू समाज को इन मजार, कब्रों, पीरों की पूजा बंद करनी चाहिए | उस परमपिता परमेश्वर की पूजा करनी चाहिए जो सभी के दिलों में बसता है |


प्रश्न - विनाश काले विपरीत पूजा क्या है?
उत्तर - हिन्दुओं द्वारा परमात्मा को भूलकर
पीर,
फकीर, साई की पूजा की जा
रही है, पिशाच
संस्कृति के राक्षसों को हिंदू मंदिरों व
घरों में
स्थापित किया जा रहा है, पूजा जा रहा है,
फिर
भी पूछते हो कि विनाश काले विपरीत पूजा
क्या
है? कब्र या मजार मरे हुए आदमी की
होती है | हिंदू
समाज में अगर कोई व्यक्ति मरने वाले के
पीछे चार
कदम भी रखता है तो उसे घर आ कर स्नान करना
पडता है | फिर हम मजार पर चढ़ावा प्रसाद
बच्चों
को क्यों खिलाते है क्या वह अपवित्र नहीं
है !
सभी
कब्र उन मुसलमानों की हैं जो हमारे पूर्वजो
से लड़ते
हुए मारे गए थे, इस हालत में उनकी कब्रों पर
जाकर
मन्नत मांगना क्या हमारे उन वीर पूर्वजो
का अपमान नहीं हैं जिन्होंने अपने धर्म
की रक्षा करते हुए खुशी-
खुशी अपने प्राणों को बलि वेदी पर
समर्पित कर दिया था ?
बहराइच उत्तर प्रदेश में गाजी मियाँ की
मजार है
जिसको पूजने के लिए देश के कोने कोने से
हिंदू आते है |
इतिहास का थोडा सा भी जानकार व्यक्ति
जानता है कि महमूद गजनवी के उत्तर भारत को
बुरी तरह से लूटने बर्बाद करने के बाद सन्
1030 में
उसके भांजे सालार गाजी ने भारत को दारूल
इस्लाम बनाने
के उद्देश्य से भारत पर आक्रमण किया |
सिन्ध, पंजाब, हरियाणा
को रौंदता हुआ उत्तर प्रदेश के बहराइच तक
जा पहुँचा | रास्ते
में लाखों हिंदुओं का कत्लेआम किया,
लाखो हिंदुओं को इस्लाम में
धर्मांतरित किया और लाखों हिंदू ओरतों के
बलात्कार हुए, हजारों
मंदिरों- गुरुकुलों का विध्वंस कर दिया
गया तथा इस्लाम के जिहाद
की आंधी तेज चलने लगी |
ऐसे संकट के समय में बहराइच के राजा सुहेल
देव
पासी ने गाजी मियाँ की सेना का
सामना किया जिसमें सालार गाजी मारा गया
| सलार
गाजी के सेनापति ने वही
उसकी कब्र बनवा दी | आज हिंदू उसे
अपने कुल देवता मानकर पूजते है | अगर गाजी
जिंदा
रहता तो वह हिंदुओं का ओर कत्लेआम करता |
कुछ ऐसा ही चरित्र अजमेर ख्वाजा
मोइनुद्दीन
चिश्ती का है, ख्वाजा मोहम्मद गौरी के
साथ
भारत आया था, ख्वाजा ने छल कपट से
हिंदुओं को मुसलमान बनाया
तथा हिंदुओं के मंदिरों को नष्ट कर आया
था | ऐसे ही
कार्य दिल्ली में पीर
निजामुद्दीन ओलिया ने किया था | जिसने
जितना ज्यादा
हिंदुओं का कत्लेआम किया, हिंदुओं को
इस्लाम में धर्मांतरित किया
वो उतना बड़ा पीर |
क्या हिन्दुओं के ब्रह्मा, विष्णु, महेश,
राम, कृष्ण, दुर्गा अथवा
तैंतीस कोटि देवी- देवता
शक्तिहीन हो चुकें हैं, क्या उनमें एक
भी ऐसा देवता नहीं जिसे हमारे मूर्ख
हिन्दू अपना देवता मान सकें | हिन्दुओं के
लिए शव(कब्र) पूजा
का अर्थ है प्रेत योनि की दुर्गति | किसी
भी शव की पूजा चाहे वह मजार का हो
या शिर्डी साई का, उसे पूजने वाले की
कभी सदगति नहीं हो सकती
| हिंदू समाज को इन मजार, कब्रों, पीरों की
पूजा बंद करनी चाहिए | उस परमपिता परमेश्वर
की पूजा करनी चाहिए जो
सभी के दिलों में बसता है |

🌴🍄🙏🌷 About Import Training. 🍁There are a lot of enquiries to know what is this".Start-up India Academy " ❓ 🌷 स्टार्टअप इंडिया हेल्प ग्रुप दिल्ली 🍁 First major point is that Import Business is very profitable and very easy business. ROI = Return on Investment is more then 10 to 20 % Per month. I.e. 10 to 20 lakh on the investment of one crore per month and one crore profit on 5 crore investment. And it is very easy to learn by our consulting Academy in Delhi. Details are given below. यह एक कंसलटेंसी है जो इंपोर्ट करने वालों को हेल्प करती है फोन पर सारी जानकारी फ्री है this is a import consultancy where we give jump start to persons who already know import business and to those who do not know anything about imports. We have programme of workshops for the benefits of aspirants who want to learn Imports and exports. 🇬🇾 BENEFITS of this workshop; · 🚩   Practical understanding Case Studies + Sharing Practical Experience from Concern Expert ·  🚩  To Start Your Own Export Import Business or May Work as Export Import Consultant ·🚩    Opportunities for Jobs in Exclusive Export Import Organizations, Shipping Line / Air Line, Banking @National & International There are four levels of workshop : 1. Gold level . 1.3 hr it's one time registration is 2100. 2. Diamond level. 3 for starting own business; 5100. 3. For opening own franchise in your town : 11,000. 4. For corporate training: 21,000. For exact slot on desired day , pay by paytm in advance. For reservation Contact Director after one registration you join this group for ever . all Consultancy you get regular guidance from us after doing these workshops. you can start business within a month after joining this group . all information on phone will be given free of cost . 🍄~~~~~~ Following are some video clips regarding import you can get an idea from them. Here is a series of 5 videos of a interview about import business : https://youtu.be/wXDj6WOXbbM https://youtu.be/99IuKTUluUg https://youtu.be/cQxNbJOHZAk https://youtu.be/GHDulktLxcY https://youtu.be/40v3VkbbsC0 This is a 30 min. interview at tatasky about srimadbhagwad gita ki by ashok Gupta. https://youtu.be/RaKE9WsI908 Ship loading This video is about scrap metal loading in a ship at a UK sea port https://youtu.be/HMATN61PkJc How to save from common frauds in Imports: https://youtu.be/U33XW0vB5lk Workshops One sample workshop about Imports: https://youtu.be/YTdJK87Lh5g 🏮~~~~~ There is a program to open franchise in all the major cities and towns of India. Those want to open the franchise in their city and town may also contact us : Ashok Gupta Program Director import and Portfolio Consultants 153 Vivek Vihar Delhi India phone and WhatsApp : +91 9 8 1 0 8 9 0 7 4 3 please don't hesitate to call all calls are welcome an d answered properly . Hare Krishna 👍💐😊🍄🏮

Twinkle . Is anybody responsible. How this will stop

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥* *तीन बरस की गुड़िया तिल तिल मरके आखिर चली गयी,* *आज अली के गढ़ में बिटिया राम कृष्ण की छली गयी,* नन्हे नन्हे पंख उखाड़े, मज़हब के मक्कारों ने, देखो कैसे ईद मनाई,दो दो रोज़ेदारों ने, *कोमल अंग काट कर खाये, कुत्तों ने इफ्तारों में,* *नोच कुचल कर लाश फेंक दी रमजानी बाज़ारो में* आस्तीन में खंज़र रखकर कलियों से गुलफाम मिले, हमको देखो कैसे भाई चारे के परिणाम मिले, *आओ थोड़ा शोर मचा लें,हम अपनी लाचारी पे,* *चार दिवस हो हल्ला कर लें,उस ज़ाहिद व्यभिचारी पर,* लेकिन हम कब समझेंगे,मज़हब के कुटिल इरादों को, तहज़ीबें जो सीखा गयी हैं दहशत कत्ल फसादों को, *पूछ रहा हूँ,कहाँ मर गए कठुआ पर रोने वाले,* *शर्मिंदा होने की तख्ती छाती पर ढोने वाले,* बॉलीवुड के बेशर्मो की टोली आखिर कहां गयी, और दोगलों की वो सूरत भोली आखिर कहां गयी, *स्वरा भास्कर कहाँ मर गयी,कहाँ गया वो ददलानी,* *तैमूरी अम्मा गायब है,कहाँ गयी सोनम रानी,* टीवी वाले वो रवीश क्या जीभ कटाने चले गए, डी जे वाले बाबू भी क्या बेस घटाने चले गए, *कहाँ गया बेगूसराय का किशन कन्हैया ढूंढों तो,* *और आसिफा पर रोता वो राहुल भैया ढूंढो तो,* कोई नही मिलेगा,सबने पट्टी आंख लपेटी है, क्योंकि अभागिन ट्विंकल देखो इक हिन्दू की बेटी है, *और किसी हिन्दू की बेटी इसी हश्र को पाएगी,* *अरबी आयत पढ़ के देखो,समझ तुम्हे आ जायेगी,* सोच रहा था योगी जैसा हिन्दू शेर दहाड़ेगा, मोदी अपना जेहादी गुर्गों के जबड़े फाडेगा, *लेकिन ये भी जब्त हो गए वोट बैंक के बक्से में,* *पाकिस्तान नज़र आता है अब भारत के नक्से में,* ईद सवेरे देखो बस में तोड़ फोड़ की जाती है, सड़कों पर होती नमाज़ फिर जाम रोड हो जाती है, *सोच था छुटकारा होगा अब जेहादी रोगी से,* *सन्नाटे की आस नही थी हमको मोदी योगी से,* ये कौमी भेड़िये,बुझेगी इन सबकी ना प्यास कभी, जीत नही पाओगे मोदी इन सबका विश्वास कभी, *ट्विंकल बिटिया चीख रही है,इंसाफी दरबारों में,* *कुछ ऐसा कर दो,भय भर दो इन दुष्टों गद्दारों में,* ऐसी आग लगा दो मोदी इस जेहादी जंगल को, कोई ज़ाहिद आंख उठाकर देख न पाए ट्विंकल को, *वरना यूँ ही सिर्फ आंसुओं से ज़ख्मो को धोएंगे,* *आज किसी ट्विंकल पर,कल सीता गीता पर रौएँगे,* 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 *----------कवि गौरव चौहान(अगर सीने में आक्रोश हो तो कविता को भरपूर शेयर करें,रचनाकार का नाम न हटाएँ)*

🌴🍄🙏🌷 About Import Training. 🍁There are a lot of enquiries to know what is this".Start-up India Academy " ❓ 🌷 स्टार्टअप इंडिया हेल्प ग्रुप दिल्ली 🍁 First major point is that Import Business is very profitable and very easy business. ROI = Return on Investment is more then 10 to 20 % Per month. I.e. 10 to 20 lakh on the investment of one crore per month and one crore profit on 5 crore investment. And it is very easy to learn by our consulting Academy in Delhi. Details are given below. यह एक कंसलटेंसी है जो इंपोर्ट करने वालों को हेल्प करती है फोन पर सारी जानकारी फ्री है this is a import consultancy where we give jump start to persons who already know import business and to those who do not know anything about imports. We have programme of workshops for the benefits of aspirants who want to learn Imports and exports. 🇬🇾 BENEFITS of this workshop; · 🚩   Practical understanding Case Studies + Sharing Practical Experience from Concern Expert ·  🚩  To Start Your Own Export Import Business or May Work as Export Import Consultant ·🚩    Opportunities for Jobs in Exclusive Export Import Organizations, Shipping Line / Air Line, Banking @National & International There are four levels of workshop : 1. Gold level . 1.3 hr it's one time registration is 2100. 2. Diamond level. 3 for starting own business; 5100. 3. For opening own franchise in your town : 11,000. 4. For corporate training: 21,000. For exact slot on desired day , pay by paytm in advance. For reservation Contact Director after one registration you join this group for ever . all Consultancy you get regular guidance from us after doing these workshops. you can start business within a month after joining this group . all information on phone will be given free of cost . 🍄~~~~~~ Following are some video clips regarding import you can get an idea from them. Here is a series of 5 videos of a interview about import business : https://youtu.be/wXDj6WOXbbM https://youtu.be/99IuKTUluUg https://youtu.be/cQxNbJOHZAk https://youtu.be/GHDulktLxcY https://youtu.be/40v3VkbbsC0 This is a 30 min. interview at tatasky about srimadbhagwad gita ki by ashok Gupta. https://youtu.be/RaKE9WsI908 Ship loading This video is about scrap metal loading in a ship at a UK sea port https://youtu.be/HMATN61PkJc How to save from common frauds in Imports: https://youtu.be/U33XW0vB5lk Workshops One sample workshop about Imports: https://youtu.be/YTdJK87Lh5g 🏮~~~~~ There is a program to open franchise in all the major cities and towns of India. Those want to open the franchise in their city and town may also contact us : Ashok Gupta Program Director import and Portfolio Consultants 153 Vivek Vihar Delhi India phone and WhatsApp : +91 9 8 1 0 8 9 0 7 4 3 please don't hesitate to call all calls are welcome an d answered properly . Hare Krishna 👍💐😊🍄🏮