इन किशन भगवान से तो राम ही बचाए



इस किशन भगवान ने तो हमें कहीं का नहीं छोड़ा . 
  

क्या करें , हिंदू में पैदा हुए हैं . हिंदुओं की बढोतरी चाहते हैं . 

अभी कल एक दूसरे रिलीजन वाले से बात हो रही थी , में अपने धर्म की विशेषताएं बखान कर रहा था . 

जब उसे कुछ और नहीं सुझा तो कहने लगा , कि बताना तुम्हारा भगवान कैसा है !

मैंने उसे बताया कि हमारे भगवान ने तो देखो गीता बताई जो हर रिलीजन वाला पढता है .
 
मुझे पता नहीं था इसने भी गीता पढ़ी हुई है . 
कहने लगा , तुम्हारी उसी गीता में नारी की प्रमुखता को मानते हुए भगवान श्री कृष्ण ने श्री भगवद गीता जी के दसवें अध्याय में जहाँ आपनी विभूतियों (विशेश्तायों ) के बारे में हर वास्तु में एक-एक गुण बताया है , वहीँ , नारी के अंदर सात गुण बताये हैं (श्लोक संख्या ३४ - कीर्ती  , श्री , बोलने की कला , याददाश्त , बुद्धि , धैर्य , छमा )

तुम्हारे  क्रिशन थे , womeniser , नारिओं से डरने वाले, उनको खुश करने वाले, उनको स्त्रिओं को  चाहने वाले का आरोप भी लगाते हैं. क्या करें , हमें तो भगवान भी मिला तो ऐसा , जो आरोपों में घिरा है .

मैंने कहा तुम्हारे मुहम्मद ने तो ६ साल कि लड़की से भी शादी कि और अपनी उम्र से ज्यादा वाली से  भी . छ छ शादी की ,  तो वह बोला . मेरा मुंह मत खुलवाओ , तुम्हारा भगवान नहाती हुई स्त्रियों को देखता है , उनके कपडे उठा ले जाता है . 

तुम्हारे भगवान ने तो एक नहीं ,  दो नहीं , छ नहीं , १६,१०८ शादी की , फिर भी राधा के साथ गुलछर्रे उड़ाते रहते थे , 

रास के बहाने पुरे ब्रिज की एक गोपी उन्होंने नहीं छोड़ी . 

कुब्जा जैसी कुबड़ी भी नहीं छोड़ी . 

बुआ कुंती ने पांच पतियों से पांच औलादें पैदा की . 

बहु द्रोपदी को तो एक साथ  पांच खसम करा दिए . 

और कुछ बताऊँ ! 

क्या करूँ , मेरा तो उठना भारी हो गया . में टोपिक बदल कर , जल्दी से उठ कर वहाँ से चला आया . 

 और क्या करें , इस भगवान ने तो हमें कहीं का नहीं छोड़ा . हम किसी को मुंह दिखने लायक नहीं रहे. 

अपना  लड़का बदमाश हो तो मार-पीट कर ठीक कर लेते हैं . धमका कर , या कह कर की घर से बहार निकल जा , या सबसे कह देते हैं , कि भाई ये हमारे काबू में नहीं , इसके जिम्मेवार हम नहीं . 

पर किसी का बाप ही ऐसा हो जाये , तो किसी को कैसे मुंह दिखाएँ . 

में हिंदू होकर अब क्या करूँ , क्या जबाब दूँ !

धरम छोड़ नहीं सकता , शाश्त्र बदल नहीं सकता . कोई बताये कि भगवान ने आखिर ऐसा क्यों किया . क्यों हमारी इज्जत की परवाह नहीं की . 

अच्छा है , इसी लिए लोग आर्य समाजी बनते हैं . सोचता हूँ में भी आर्य समाजी हो जाऊं . 

पर जो इसकी इतनी पूजा-पाठ किया है , उसका क्या होगा !

तो सोचता हूँ दुनिया दिखावे को तो आर्य समाजी हो जाऊं और अंदर से भगवान से छमा मांग लूँ .  (अब जो उन्होंने ठीक समझा सो किया , आखिर भगवान हैं )

कोई मेरी सहायता कर सकता है !
  

No comments: