अगर आपको कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों के यूज़ किए हुए बिस्तर तकिए पर सोने को मजबूर होना पड़े तो? आपके कमरे में पुराने कोरोना मरीजों के मास्क, बॉक्सर पड़े हों तो? कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के इंतजार में बदबू मारते कूड़े के ढ़ेर के और कोरोना संदिग्धों के साथ रहना पड़े तो?
उत्तर-प्रदेश के नोएडा में रहने वाले मृत्युंजय शर्मा अपनी वाइफ के साथ कोरोनावायरस आईसोलेशन कैंप में एक हफ्ता बिता कर आज ही लौटे हैं. उन्होंने बताई अपनी आपबीती.
मृत्युंजय कहते हैं.:-
सबसे पहले मैं ये कहना चाहता हूं कि ये कोई पॉलिटिकल एजेंडा नहीं है, आप मेरे ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर देख सकते हैं कि मैं मोदी सरकार का समर्थक रहा हूं.
लेकिन अब मुझे लगता है कि मोदी सरकार केवल मेकओवर कर रही है और केवल मीडिया हाउस को खरीद कर, टीवी और सोशल मीडिया पर अपना ब्रांड बना कर कैंपेन कर लोगों को मिसलीड कर रही है. इसकी कहानी शुरू होती है, पिछले सोमवार से. पिछले सोमवार से पहले मेरी वाइफ को पिछले एक हफ्ते से फीवर आ रहा था. शायद किसी दवाई की एलर्जी हो गई थी, मेरे घर के पास के ही अस्पताल में ही उसका ट्रीटमेंट चल रहा था. अचानक से उसे कफ की प्रोबलम भी होने लगी. फिजीशियन ने सलाह की कि आप सेफ साइड के लिए कोरोना का टेस्ट करा लो.
टीवी पर देख कर हमें लगता था कि कोरोना का टेस्ट बहुत आसान है और अमेरिका और इटली जैसे देशों से हमारे देश की हालत बहुत अच्छी है. सरकार ने सब व्यवस्था कर रखी है. इसी इंप्रेशन में हमने कोरोना का टेस्ट कराने की बात मान ली.
मुझे पता था कि सरकारी अस्पताल में इतनी अच्छी फेसिलिटी मिलती नहीं है, हमने कोशिश की कि कहीं प्राइवेट में हमारा टेस्ट हो जाए. हालांकि सभी न्यूज़ चैनल यह दिखा रहे थे कि सरकारी अस्पताल में बहुत अच्छी सुविधाएं हैं, लेकिन फिर भी मैंने सोचा कि प्राइवेट लैब में अटेंम्ट करता हूं. कोरोना के टेस्ट के लिए जितने भी प्राइवेट लैब की लिस्ट थी, मैंने वहां कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की लेकिन वहां कांटेक्ट नहीं हो पाया. जहां कॉन्टेक्ट हो पाया, उन्होंने मना कर दिया कि वो कोरोना का टेस्ट नहीं कर रहे हैं.
अब मेरे पास आखिरी ऑप्शन बचा था कि गवर्नमेंट की हैल्पलाइन से मदद लेते हैं. मैंने वहां कॉल किया. गवर्नमेंट का सेंट्रल हैल्पलाइन, स्टेट हैल्पलाइन और टोल फ्री नम्बर तीनों पर हमारी फैमली के तीनों व्यस्क लोग, मैं, मेरा भाई और मेरी वाइफ, हम तीनों इन हैल्पलाइन पर फोन लगातार मिलाते रहे.
तकरीबन एक घंटे बाद मेरे भाई के फोन से स्टेट हैल्पलाइन का नंबर मिला. उस हैल्पलाइन से किसी सामान्य कॉल सेंटर की तरह रटा रटाया जवाब देकर कि आपको कल शाम तक आपको फोन आ जाएगा, वगैहरा कह कर फोन डिस्कनेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन मैंने बोला कि सिचुएशन क्रिटिकल है, अगर किसी पेशेंट को कोरोना है तो उसे जल्द से जल्द ट्रीटमेंट देना चाहिए, ऐसी सिचुएशन में हम आपकी कॉल का कब तक कॉल करेंगे. हमने उनसे पूछा कि टेस्ट का क्या प्रोसीजर होता है, कॉल के बाद क्या होता है, इसका उनके पास कोई जवाब नहीं था. मैं निराश हो चुका था.
मेरे पास डीएम गौतमबुद्ध नगर का फोन था. सुहास साहब, उनकी भी बहुत अच्छी ब्रांड है. उनको कॉल किया तो उनके पीए से बात हुई. मैंने उनको बताया कि मेरे घर में एक कोरोना सस्पेक्ट है और कोई भी नम्बर नहीं मिल रहा है, ये क्या सिस्टम बना रखा है, तो उनका कहना था कि इसमें हम क्या करें, ये तो हैल्थ डिपार्टमेंट का काम है तो आप सीएमओ से बात कर लो.
मैंने उनसे कहा कि आप मुझे सीएओ का नम्बर दे दो. उन्होंने कहा, मेरे पास सीएमओ का नंबर नहीं है. यह अपने आप में बड़ा ही फ्रस्टेटिंग था कि डीएम के ऑफिस के पास सीएमओ का नम्बर नहीं है, या डीएम के पीए को इस तरह से ट्रेन किया गया है कि कोई फोन करे तो उसे सीएमओ से बात करने को कहा जाए.
बहुत आर्ग्युमेंट करने के बाद उन्होंने मुझे डीएम के कंट्रोल रूम का नंबर दे दिया कि आप वहां से ले लो. फिर मैं इतना परेशान हो चुका था कि डीएम के कंट्रोल रूम को फोन करने की मेरी हिम्मत नहीं हुई, फिर मैंने खुद ही इंटरनेट पर नंबर ढूंढ कर निकाला. इसके बाद मैंने सीएमओ को कॉल किया.
सीएमो को कॉल करने के बाद वहां से भी कोई सही जवाब नहीं मिला, उन्होंने कहा, इसमें हम क्या कर सकते हैं आप 108 पर एंबुलेंस को कॉल कर लो. और एंबुलेंस को ये बोलना कि हमें कासना ले चलो. वहीं हमने कोरोनावायरस का आइसोलेशन वार्ड बनाया हुआ है. जबकि मीडिया में दिन रात यह देखने को मिलता है कि नोएडा में कोरोना के इतने बड़े-बड़े अस्पताल हैं, फाइव स्टार आइसोलेशन वार्ड हैं वगैहरा लेकिन फिर भी उन्होंने हमें ग्रेटर नोएडा में कासना जाने को कहा.
फिर बहुत मुश्किल से 108 पर कॉल मिला और फिर घंटे भर की जद्दोजहद के पास 108 के कॉलसेंटर पर बैठे व्यक्ति ने एक एंबुलेंस फाइनल करवाया. जब मेरे पास एंबुलेंस आई उस समय रात के 10 बज चुके थे. मैं शाम के सात बजे से इस पूरी प्रक्रिया में लगा था. यूपी का लॉ एंड ऑर्डर देखते हुए रात के दस बजे मैं अपनी वाइफ को अकेले नहीं जाने दे सकता था.
मेरे घर में 15 महीने की एक छोटी बेटी भी है और घर में केवल एक मेरा एक भाई ही था जिसे बच्चों की केयर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, फिर भी मैं अपनी बच्ची को उसके पास छोड़कर वाइफ के साथ एंबुलेंस में बैठ गया और वहां से आगे निकले.
आगे बढ़ने के बाद ड्राइवर ने बोला कि हम ग्रेटर नोएडा नहीं जा सकते, मुझे खाना भी है, मैंने चार दिन से खाना नहीं खाया और वो बहुत अजीब व्यहवार करने लगा.
फिर वो हमें किसी गांव में ले गया, वहां से उसने अपना खाना और कपड़ा लिया और फिर वहां से दूसरा रूट लेते हुए हमें वो ग्रेटर नोएडा लेकर गया.
हमें गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में हमें ले जाया गया. वहां एक कम डॉक्टर मिलीं जो ट्रेनी ही लग रहीं थीं, उन्होंने दूर से ही वाइफ से पूछा कि आपको क्या सिमटम हैं, वाइफ ने अपने सिमटम बताए, तो उन्होंने कहा कि आप दोनों को कोरोना का टेस्ट करना पड़ेगा. रिपोर्ट 48 घंटे में आ जाएगी. और अगर आप कोरोना का टेस्ट करवाते हैं तो आपको आईसोलेट होना पड़ेगा.
मैंने कहा कि मेरे लिए यह संभव नहीं है, मेरी 15 महीने की बच्ची है, मुझे वापस जाना पड़ेगा, आप बस मुझे वापस भिजवा दो. उन्होंने कहा कि हम वापस नहीं भिजवा सकते हैं. और अगर आप आइसोलेट नहीं होना चाहते हैं तो आप यहीं कहीं बाहर रात गुजार लो सुबह देख लेना आप कैसे वापस जाओगे. यह लॉकडाउन की सिचुएशन की बात है जिसमें कोई भी आने जाने का साधन सड़क पर नहीं मिलता है.
अचानक से उन्होंने किसी को कॉल किया और उधर से किसी मैडम से उनकी बात हुई और उन्होंने फोन पर कहा कि नहीं हम हस्बैंड को नहीं जाने दे सकते क्योंकि वो भी एंबुलेंस में साथ में आए हैं.
मैंने उनसे कहा कि 48 घंटे तो मेरा भाई मैनेज कर लेगा लेकिन आप पक्का बताइए कि 48 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी? इस पर उन्होंने कहा कि हां 48 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी आप अपना सैंपल दे दो. रात को ही हमारी सैंपलिंग हो गई और फिर से हमें एंबुलेंस में बिठाला गया.
एंबुलेंस में हमें तीन और सस्पेक्ट्स के साथ बिठाला गया और इसके पूरे चांस थे कि अगर मुझे कोरोना नहीं भी होता और उन तीनों में से किसी को होता, तो मुझे और मेरी बीवी को भी कोरोना हो जाता.
एक एबुंलेंस में पांच लोगों को पास-पास बिठाया गया. उनकी सैंपलिंग भी हमारे आस-पास ही हुई थी. इसके बाद हमें वहां से दो तीन किलोमीटर दूर एससीएसटी हॉस्टल मे आइसोलेशन में ले जाया गया.
मेरी सैंपलिंग होने के बाद भी ना मुझे कोई ट्रैकिंग नंबर दिया गया, ना मेरा कोई रिकॉर्ड मुझे दिया गया कि मैं कहां हूं मेरे पास कोई जानकारी नहीं थी. इसके पास मेरी वाइफ को लेडीज वार्ड भेज दिया गया और मुझे जेंट्स वार्ड.
जेंट्स और लेडीज़ दोनों का वॉशरूम कॉमन था. जब मुझे मेरा रूम दिया गया तो वहां चारपाई पर बेडशीट के नाम पर एक पतला सा कपड़ा पड़ा हुआ था और दूसरा कपड़ा मुझे दिया गया और बोला गया कि आप पुराना बेडशीट हटा कर ये बिछा लेना.
रात के एक बज रहे थे, जो खाना मुझे दिया गया वो खराब हो चुका था, लेकिन मैंने इस पर कोई सवाल नहीं उठाया मैं बिना खाए वैसे ही सो गया.
उसके बाद मैं सुबह उठा मुझे फ्रेश होना था, मैं नीचे गया और हाथ धोने के लिए साबुन मांगा. मुझे जवाब मिला कि पानी से ही हाथ धो लेना. सैनिटाइजेशन के नाम पर जीरो था वो आइसोलेशन सेंटर. चारों तरफ कूड़ा फैला पड़ा था.
मुझे एक -दो घंटे कह कर पूरे दिन साबुन का इंतजार करवाया गया लेकिन मुझे साबुन नहीं मिला. इस चक्कर में ना मैंने खाना खाया औ ना मैं फ्रेश हो पाया. मैंने सोचा कि केवल 48 घंटे की बात है, काट लेंगे.
अगले दिन जब मैं फिर गया साबुन मांगने तो फिर मुझे आधे घंटे में साबुन आ रहा है कह कर टाल दिया गया. करीब 12 बजे मेरी उनसे बहस हो गई तो उन्होंने अपने लिक्विड सोप में से थोड़ा सा मुझे एक कप में दिया तब जाकर मैं फ्रेश हो पाया और मैंने खाना खाया.
वहां बिना कपड़ों और सफाई के हालत खराब हो रही थी, 48 घंटे के बाद मैं पूछने गया तो मुझे बताया कि इतनी जल्दी नहीं आती है रिपोर्ट 3-4 दिन इंतजार करना होगा. वहां उन्होंने बाउंसर टाइप कुछ लोग भी बिठा रखे हैं ताकि कोई ज्यादा सवाल जवाब ना करे. वहां मैंने देखा कि वहां चाहें आप नेगेटिव हो या पॉजिटिव हो किसी की भी 7-8 दिन से पहले रिपोर्ट नहीं आती है.
हर हाल में मरना है, सरकार आपके लिए वहां कुछ नहीं कर रही है. केवल आपको आइसोलेशन वार्ड में डाल दिया जाता है कि केवल सरकार की नाकामी छिप जाए. देट्स इट.
वहां पर 80% लोग जमात और मरकज वाले और उनके संपर्क वाले लोग थे. उनका भी यही हाल था. उनकी भी रिपोर्ट नहीं बताई जा रही थी.
करीब 72 घंटे बाद जब मैंने दोबार पूछा कि मेरी रिपोर्ट नहीं आ रही है तो वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि हमें नहीं पता होता है कि आपकी रिपोर्ट कब आएगी. हमें केवल इतना पता है कि आपको यहां से जाने नहीं देना है जब तक आपकी रिपोर्ट नहीं आ जाती है.
मुझे लग रहा था कि उनके पास कोई इंफॉर्मेशन नहीं थी, कोई ट्रैकिंग की व्यवस्था नहीं थी. जो पहले आ रहा था वो बाद में जा रहा था, जो बाद आ रहा था वो पहले जा रहा था.
मैंने दोबारा डीएम के नंबर पर कॉल करना शुरू किया, फिर वो स्विच ऑफ हो गया और फिर वो आज तक वो नंबर बंद है, शायद नंबर बदल लिया है. फिर मैंने नोएडा के सीएमओ को कॉल करना शुरू किया, उन्होंने कॉल नहीं उठाया.
मैंने मैसेज किया कि मेरी 15 महीने की बेटी है जो मदर फीड पर है और फिलहाल मेरे भाई के साथ अकेली है, मुझे आपसे मदद चाहिए. लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं आया.
मुझे समझ नहीं आताा कि कोरोनावायरस के इतने क्रूशियल समय में आप कैसे 5-6 दिन में रिपोर्ट दे सकते हैं!
सीएमओ ने मेरा मैसेज पढ़ा और फिर मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया. फिर मैंने डिप्टी सीएमओ को भी कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठा. मैंने काफी हाथ-पैर मारे, मेरा फ्रस्ट्रेशन बहुत बढ गया था. एक डॉक्टर आते हैं वहां नाइट ड्यूटी पर, उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई इंफॉर्मेशन नहीं हैं यहां पर मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकता, आप मुझसे कल सुबह बात करना.
मेरे साथ ही एक और लड़का आइसोलेट हुआ था, गंदगी और गर्मी के कारण वो कल मेरे सामने बेहोश हो गया. कोई उसे उठाने, उसे छूने के लिए, उसके पास जाने को राजी नहीं था.
वहां किसी भी पेशेंट की तबियत खराब हो रही थी तो कोई उसके पास नहीं जा रहा था. अगर किसी को फीवर है तो पैरासिटामोट देकर वार्ड के अंदर चुपचाप सोने को कहा जा रहा था. सीढियों के पास इतना कूड़ा इकठ्ठा हो रहा था कि बदबू के मारे खड़ा नहीं हुआ जा रहा था.
सब केवल अपनी औपचारिकता कर रहे थे वहां. बड़े अधिकारी जो वहां विजिट कर रहे थे वो बाहर से ही बाहर निकल जा रहे थे, अंदर आकर हालात जानने की कोशिश किसी ने नहीं की.
आखिरकार कल शाम तक जब मेरी रिपोर्ट नहीं आई और मेरे साथ वालों की आ गई तो मैंने उनसे फिर पूछा कि मेरी रिपोर्ट क्यों नहीं आई अभी तक. क्यों कोई ट्रेकिंग सिस्टम नहीं है, क्यों किसी को कुछ पता नहीं है. तो उनका वही रटा रटाया जवाब मिला कि हम केवल आइसोलेट करके रखते हैं, हमें इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं है. जब रिपोर्ट आएगी आप तभी यहां से जाओगे.
कोरोना आईसोलेशन वार्ड की यूज किया हुआ बिस्तर
इसके बाद मेरी वाइफ का फोन आया कि उन्होंने सुना है कि लेडीज को कहीं और शिफ्ट कर रहे हैं, किसी और जगह ले जाएंगे. मैं अपनी वाइफ के साथ नीचे गया और पता चला कि लेडीज को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर रहे हैं.
मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी वाइफ को अकेले नहीं जाने दूंगा. वरना अगर इन्हें कुछ भी होता है तो आप रेस्पोंसिबल होगे. फिर उन्होंने मेरी बात मानी और कहा कि आपको भी इनके साथ भेज देंगे और फिर उन्होंने मुझे बाहर बुला लिया.
बाहर बुलाने के बाद में उन्होंने मेरे हाथ में पर्ची पकड़ाई कि ये इस वार्ड से उस वार्ड में आपका ट्रांसफर स्लिप है. मैंने पर्ची को देखा तो उसमें पहली लाइन में मुझे लिखा दिखा कि "मृत्युंजय कोविड -19 नेगेटिव".
इस पर मैंने उनसे कहा कि अरे जब मेरी रिपोर्ट आई हुई है तो आप मुझे दूसरे वॉर्ड में क्यों भेज रहे हो. इस पर उन्होंने मेरे हाथ से पर्ची ले ली और कहा कि शायद कोई गलती हो गई है. इतने गैरजिम्मेदार लोग हैं वहां पर.
फिर उन्होंने क्रॉसवेरिफाई किया और बाहर आकर कहा कि हां आपकी रिपोर्ट आ गई है. आपकी रिपोर्ट नेगेटिव है. आपकी वाइफ की रिपोर्ट नहीं आई है. इन्हें जाना पड़ेगा. आप इस एंबुलेंस में बैठो, आपकी वाइफ दूसरी एंबुलेंस में बैठेंगी.
मैंने उनसे सवाल किया कि मेरी वाइफ की सैंपलिंग मेरे से पहले हुई थी तो ऐसा कैसे पॉसिबल है कि मेरी रिपोर्ट आ गई लेकिन मेरी वाइफ की नहीं आई? मैंने सोचा ज़रूर कुछ गलती है.
मैंने एंबुलेंस रुकवा दी कि मैं बिना जानकारी के नहीं जाने दूंगा. फिर वो दो स्टाफ के साथ अंदर गए और फिर कुछ देर बाद बाहर आकर बताया कि हां आपकी वाइफ का भी नेगेटिव आया है.
वहां कोई प्रोसेस, कोई सिस्टम नहीं है, जिसके जो मन आ रहा है वो किए जा रहा है. किसी को नहीं पता कि चल क्या रहा है. फिर उन्होंने कहा कि आप दोनों अब घर जा सकते हो. वापस आते हुए भी एंबुलेंस में पांच और लोग साथ में थे.
वहां हाइजीन की खराब स्थिति के कारण पूरे चांस हैं कि अगर आपको कोरोना नहीं भी है आइसोलेशन वार्ड या एंबुलेंस में आपको कोरोना हो जाए. अगर आपको कोरोना नहीं भी है तो आप वहां से नहीं बच सकते हो.
पहले एंबुलेंस ड्राइवर ने हमें कहा कि वो नोएडा सेक्टर 122 हमें छोड़ देगा. लेकिन हमें निठारी छोड़ दिया गया. हमसे कहा गया कि आप यहां पर वेट करो , मैं दूसरी सवारी को छोड़ने जा रहा हूं. 102 नंबर की गाड़ी आएगी वो आपको लेकर जाएगी.
वहां आधा घंटा इंतजार करने के बाद जब मैंने वापस कॉल की और पूछा कि कब आएगी गाड़ी किया तो उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी यहीं तक की थी. आगे आप देखो.
फिर हम वहां और खड़े रहे. लगभग आधा घंटा और बीता और बीता और जो एंबुलेंस का ड्राइवर हमें छोड़ कर गया था वो वापस लौटा.
हमें वहीं खड़ा देख कर रुक गया. कहने लगा कि अरे बाबूजी मैं क्या करुं मैं तो खुद परेशान हूं चार दिन से खाना नहीं खाया है, हालत खराब है. मेरे सामने ही उसने वीड मारी और कहने लगा कि 12 से ऊपर हो रहे हैं आप काफी परेशान हो, मैं आपको छोड़ देता हूं.
एंबुलेंस ड्राइवर अपने दो-तीन साथियों के साथ एंबुलेंस में बैठा और फिर वो रात के 1 बजे मेरी सोसाएटी से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर ही वो मुझे छोड़ कर चला गया.
यह कहानी बहुत कम करके मैंने बताई है, कि क्या सिस्टम जमीन पर है और क्या मीडिया में दिखता है. जब आप ग्राउंड लेवल पर आते हो तो कोई रेस्पोंसिबल नहीं है आपकी हैल्थ के लिए, आपकी सिक्योरिटी के लिए, आपके कंसर्न के लिए और आपकी जान के लिए.
Naveen Kumar Pandey ji की वाल से
the meaning of this sanskrit phrase is : For the men of great character, the whole world is their family! उदार हृदय वाले लोगों का तो पृथ्वी ही परिवार है। if you like to comment/give suggestion on any part of the blog you are welcome at ashok.gupta4@gmail.com
Coronavirus Treatment in India is impossible
⚜️Corona Times🔓
पता नहीं कोरोना द्वारा लोक डाउन कब तक रहे हमें ज्यादा दिनों के लिए तैयार रहना चाहिए
सरकार चाहे तो इसे चरणों में खोल सकती है जिससे कि यह देश धीरे-धीरे कोरोना के साथ जीना सीख ले
क्योंकि यह जो कैंसर देश की नसों में फैला हुआ है यह बहुत आसानी से काबू में आने वाला नहीं है
सिर्फ एक व्यक्ति भी अगर चाहे तो पूरे देश को ठिकाने लगा सकता है इसलिए अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर इसको फैला रहा है तो उस पर N S A से भी अगर कोई बड़ा अभियोग है तो वह लगाना चाहिए और तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए
जैसे कि युद्ध क्षेत्र में सामने शत्रु खड़ा हो तो आप उस पर f.i.r. नहीं लगाते
डॉक्टरों के पत्थर फेंकने वाले और थूकने वाले कोई व्यक्ति नहीं है एक विचारधारा है
जब हमारा युद्ध बॉर्डर पर होता था तो यह लोग कुछ करके देश का नुकसान नहीं कर सकते थे मगर अब तो हर व्यक्ति को नुकसान करने के लिए मौका है
आपका जो विचार है आप बताएं
❓ ❓❓
अपना विचार नीचे लिख कर आगे प्रसारित करें ...
.................. ..................... ÷
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷🆘
पता नहीं कोरोना द्वारा लोक डाउन कब तक रहे हमें ज्यादा दिनों के लिए तैयार रहना चाहिए
सरकार चाहे तो इसे चरणों में खोल सकती है जिससे कि यह देश धीरे-धीरे कोरोना के साथ जीना सीख ले
क्योंकि यह जो कैंसर देश की नसों में फैला हुआ है यह बहुत आसानी से काबू में आने वाला नहीं है
सिर्फ एक व्यक्ति भी अगर चाहे तो पूरे देश को ठिकाने लगा सकता है इसलिए अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर इसको फैला रहा है तो उस पर N S A से भी अगर कोई बड़ा अभियोग है तो वह लगाना चाहिए और तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए
जैसे कि युद्ध क्षेत्र में सामने शत्रु खड़ा हो तो आप उस पर f.i.r. नहीं लगाते
डॉक्टरों के पत्थर फेंकने वाले और थूकने वाले कोई व्यक्ति नहीं है एक विचारधारा है
जब हमारा युद्ध बॉर्डर पर होता था तो यह लोग कुछ करके देश का नुकसान नहीं कर सकते थे मगर अब तो हर व्यक्ति को नुकसान करने के लिए मौका है
आपका जो विचार है आप बताएं
❓ ❓❓
अपना विचार नीचे लिख कर आगे प्रसारित करें ...
.................. ..................... ÷
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷🆘
32 साल बाद डीडी पर महाभारत की वापसी हुई है, इस प्रतिष्ठित शो के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य क्या हैं?
*32 साल बाद डीडी पर महाभारत की वापसी हुई है, इस प्रतिष्ठित शो के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य क्या हैं?*
त
त्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री वी एन गाडगिल और दूरदर्शन के चेयर मैन भास्कर घोष(सागारिका घोष के पिता) नहीं चाहते थे कि रामायण अथवा महाभारत जैसे धार्मिक सीरियल का प्रसारण नैशनल टेलीविजन पर हो। प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आगे बढ़ कर दूरदर्शन के अधिकारियों से बात कर उन्हें कहा कि भारतीय पौराणिक ग्रंथों पर सीरियल बनाए जाएं। एक मीटिंग का आयोजन दूरदर्शन के मंडी हाउस में किया गया जिसमें तमाम दूरदर्शन के निर्माता और प्रायोजकों को बुलाया गया और उन्हें बतलाया गया कि रामायण महाभारत पर सीरियल बनाने की योजना है । लोगों ने दावे पेश किए किन्तु कॉन्ट्रेक्ट सागर साहब और बी आर चोपड़ा साहब को मिला क्योंकि यह दोनों निर्माता विक्रम वेताल दादा दादी की कहानियां और बहादुर शाह जफर तथा बुनियाद जैसे सुपरहिट सीरियल बना चुके थे और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता भी थे। महाभारत के डॉयलॉग डॉक्टर राही मासूम रजा ने लिखे थे । महाभारत की पटकथा पण्डित नरेंद्र शर्मा जी ने लिखी थी वहीं रामायण से जुड़ी रिसर्च और पटकथा स्वयं रामानन्द सागर जी ने लिखी थी , निर्देशन के साथ वह निर्माता और पटकथा लेखक की भूमिका भी निभा रहे थे । सागर साहब संस्कृत और फारसी के विद्वान थे लाहौर युनिवर्सिटी से उन्होंने इसमें डिग्री प्राप्त की थी । सागर साहब एक सफल पत्रकार भी रहे। महाभारत के सिने मेटोग्राफर बी आर चोपड़ा के भाई साहब धर्म चोपड़ा साहब थे । शकुनि बने गुफी पेंटल साहब कास्टिंग डायरेक्टर थे। गुफी पैंटल साहब ने हाल ही में महाभारत से जुड़ी हुई याद एक इंटरव्यू में शेयर किया । हुआ यह कि एक बार गुफी पेंटाल साहब और भीष्म की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना जी एक बार ट्रेन से रात को कहीं जा रहे थे । ट्रेन पहले से भरी हुई आ रही थी , उस भीड़ में भी किसी सद गृहस्थ ने मुकेश खन्ना जी को बैठने के लिए जगह दी किन्तु गुफी पेटल साहब को किसी ने बैठने कि जगह नहीं दी वह पूरी यात्रा उनको खड़े खड़े करनी पड़ी। और एक याद गुफी साहब साझा करते हुए कहते हैं कि जिन् दिनों महाभारत प्रसारित होती थी उसने लोकप्रियता के तमाम रिकार्ड तोड़ दिए थे , एक बार उनको एक महाभारत के दर्शक का पत्र आया और उसमे शकुनि के लिए चुन चुन कर गालियां और धमकियां लिखी हुईं थीं। युधिष्ठिर की भूमिका में गजेन्द्र चौहान साहब थे जो आगे चल कर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक बने। वह श्री कृष्ण कि भूमिका निभाना चाहते थे किन्तु उन्हें युधिष्ठिर कि भूमिका मिली नीतीश भारद्वाज जी का चुनाव पहले विदुर की भूमिका में किया गया था। रामायण और महाभारत दोनों के दो सीजन बने , रामायण का अगला सीजन जहां उत्तर रामायण था वहीं महाभारत का अगला सीजन महाभारत कथा के नाम से बना। दारा सिंह अकेले ऐसे कलाकार थे जिन्होंने दोनों सीरियलों में भूमिका निभाई। समीर राज़दा जो रामायण में शत्रुघ्न बने, महाभारत में विराट नरेश के पुत्र उत्तर बने और उनके पिता मूलराज राज़दा जो रामायण में महाराज जनक बने, महाभारत में गन्धर्व बने जिन्होंने दुर्योधन (पुनीत इस्सर) को बंदी बना लिया था। बीबीसी के अनुसार रामायण को ५६ देशों में ६५ करोड़ लोगों ने देखा , वहीं महाभारत का प्रसारण स्वयं बीबीसी ने ब्रिटन में चैनल फोर पर किया था। मुकेश खन्ना साहब जिन्होंने भीष्म पितामह की भूमिका निभाई वह कहते हैं कि पहले भीष्म पितामह की भूमिका में विजयेन्द्र घादगे साहब नजर आने वाले थे किन्तु उन्होंने यह भूमिका नहीं की और मुकेश खन्ना साहब ने यह भूमिका दी गई। मुकेश खन्ना साहब को दुर्योधन की भूमिका ऑफर हुई थी वह दुर्योधन जैसा नकारत्मक किरदार नहीं निभाना चाहते थे उन्होंने गुफी पेंतल से इस बाबत कहा किंतु चोपड़ा साहब को मना करने का साहस उनमें नहीं था । तब पुनीत इस्सर ने खुद से हो कर चोपड़ा साहब से दुर्योधन की भूमिका निभाने के लिए कहा , उनका ऑडिशन हुआ और इस भूमिका के लिए उनका चयन हो गया। मुकेश खन्ना साहब का एक यूटयूब चॅनेल हैं जिसमें एक वीडियों के डोआरन वह महाभारत सीरियल में फ़िल्माई गयी शर शय्या को शो केस में रखा दिखलाते हैं , मुकेश खन्ना साहब को मेक अप करने में और शर शय्या पर लेटने के लिए रोजाना मेहनत करनी पड़ती थी जब सीरियल क़ी शूटिंग समाप्त हो गयी तो उन्होने चोपड़ा साहब से ब्टौर याद गार बाणों की शर शैया की माँग की जिसे चोपड़ा साहब ने सहर्ष दे दिया | महाराज भरत का रोल तत्कालीन सुपरस्टार राज बब्बर साहब ने निभाया था। राज बब्बर बी आर फिल्म्स में (१) इन्साफ की पुकार, (२) निक़ाह, (३) मज़दूर, (४) आज की आवाज़ और (५) दहलीज़ में एक्टिंग की थी। ऋषभ शुक्ला जी जो एक मशहूर थियेटर कलाकार और वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं उन्होंने महाभारत में राजा शांतनु और महाभारत कथा में श्री कृष्ण की भूमिका निभायी थी। महाभारत के अगले सीजन महाभारत कथा क्योंकि १९९६ के चुनावों के दौरान आया था तो नीतीश भरद्वाज जी के उपलब्ध न होने के कारण ऋषभ शुक्ला जी ने है महाभारत कथा में श्री कृष्ण का रोल अदा किया। चोपड़ा साहब और सागर साहब से दूरदर्शन के अधिकारियों के सम्बन्ध खिंचे हुए रहे दूरदर्शन के सरकारी अधिकारियों को लगता था कि इन सीरियलों से हिन्दू संगठित हो रहे हैं। सागर साहब की आत्मकथा में यह वर्णन है कि उन्हें कई बार यह अहसास हुआ कि रामायण के निर्माण में कोई दैवीय योजना है। उदाहरण के लिए फिल्म ललकार की शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने सागर साहब अपने बेटे प्रेम सागर साहब संग गुवाहाटी असम आए थे । जब वह कामाख्या स्थित सुप्रसिद्ध मन्दिर में देवी के दर्शन करने के बाद परिक्रमा कर रहे तो एक छोटी बच्ची उनके पास आई और उनसे कहा कि पेड़ के तले साधु महाराज आपको बुला रहे हैं । जब सागर साहब अपने बेटे संग उधर निकले तो प्रेम सागर ने पीछे मुड़ कर उस बच्ची को देखा कि वह किधर जाती है तो वह गायब हो चुकी थी जब सागर साहब उस पेड़ के तले आए तो वहां कई साधु एक अन्य साधु महाराज जो चबूतरे पर बैठे हुए थे उनके इर्द गिर्द बैठे हुए थे । सागर साहब ने प्रयोजन पूछा परन्तु वे शांत रहे , सागर साहब ने कोई सेवा अथवा मदद के लिए पूछा किंतु साधुओं में से किसी ने कुछ नहीं कहा तो वे विनम्रता से आज्ञा लेे कर वापस चले आए। वे और प्रेम सागर जी इस घटना को भूल चुके थे किन्तु सन अस्सी इक्कयासी के लगभग जब वह हिमालय में शूटिंग कर रहे थे तो अचानक मौसम खराब हो गया । पास ही एक साधु की कुटिया थी सो उन्होंने यूनिट के महिलाओं और पुरुषों के लिए शरण मांगने हेतु एक व्यक्ति को साधु महाराज के पास भेजा। लोग उनकी कुटिया में आना चाहते हैं यह सुनते ही साधु महाराज आग बबूला हो गए और उन्होंने उस व्यक्ति को चिल्ला कर बाहर निकाल दिया , किन्तु जब साधु ने उससे पूछा कि कौन डायरेक्टर है तो उन्हें उत्तर मिला रामानन्द सागर यह सुनते ही साधु के व्यवहार में परिवर्तन हुआ । वह साधु सबको स सम्मान कुटिया में लेे आया और जड़ी बूटी का काढ़ा दिया । फिर सागर साहब से गुवाहाटी की घटना के बारे में पूछा , सागर साहब आश्चर्य चकित हो गए कि इस साधु को उस घटना से क्या प्रयोजन । किन्तु साधु ने कहा कि जिस बच्ची ने उन्हें पेड़ के तले साधु महाराज के पास भेजा वह स्वयं देवी थी और वह साधु महाराज महावतार बाबाजी हैं जो किसी को दर्शन नहीं देते , सागर साहब को दर्शन इसलिए दिए क्योंकि वह आगे चलकर रामायण का निर्माण करने वाले हैं । यह घटना अस्सी इक्यासी की होगी और इसके बाद ही सागर साहब ने फिल्मों से निकल कर टीवी पर जाने की सोची। उदाहरण के लिए जब नवम्बर १९८६ में वी एन गाडगिल और भास्कर घोष ने रामानन्द सागर जी के बनाए पायलट एपिसोड को देख इस धारावाहिक को मंजूरी न देने का फैसला किया तो अप्रत्याशित रूप से प्रधानमंत्री ने मंत्री मंडल में फेर बदल कर दिया। वी एन गाडगिल सूचना प्रसारण मंत्रालय से हटाए गए और नए मंत्री बने अजित कुमार पांजा जो रामायण के प्रति कोई पूर्वाग्रह नहीं रखते थे फिर भी दूरदर्शन के सरकारी बाबू और क्लर्कों ने तीन महीना फायले लटकाई। तब सागर साहब बेहद निराश हो गए उनका नियम था कि मुंबई स्थित घर सागर विला में छत पर कबूतरों और पक्षियों को सुबह दाना डालते थे , एक दिन सुबह परेशान सागर साहब भविष्य कि अनिश्चितता में घिरे हुए छत पर खड़े हो कर पक्षियों को दाना खिला रहे थे कि एक साधु का उनके विला में आगमन हुआ , प्रेम सागर साहब इस घटना को लिखते हुए कहते हैं कि वह साधु अत्यन्त तेजस्वी दिखाई पड़ रहा था और साधुओं का दान मांगने आना सागर परिवार के लिए कोई नई बात नहीं थी मगर सागर साहब के अनुनय करने पर भी इस साधु ने कुछ दान नहीं लिया और उन्हें संबोधित कर कहा कि " मैं हिमालय स्थित अपने गुरु की आज्ञा से तुम्हे यह सूचित करने आया हूं कि व्यर्थ चिंता करना छोड़ दो , तुम रामायण नहीं बना रहे हो , स्वर्ग में बैठी दिव्य शक्तियां तुमसे यह कार्य करवा रहीं है " इतना कह कर वह साधु वहां से बिना कुछ लिए चला गया इस घटना ने सागर साहब के मन में उत्साह का संचार किया। इस घटना के दस बारह दिन बाद ही सागर साहब को फोन पर पूछा गया कि क्या वह २५ जनवरी १९८७ को रामायण का पहला एपिसोड दिखाने हेतु दूरदर्शन को कैसेट भेज पाएंगे । सागर साहब ने थोड़ा वक्त मांगा और अपने पांचों बेटों से मशविरा किया सबने कहा कि नहीं दस दिन का समय बहुत कम है । तब प्रेम सागर साहब ने अपने मित्र पटेल साहब जो पौराणिक फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर थे उनको फोन पर इस दुविधा के बारे में बतलाया तो उन्होंने सुखद आश्चर्य देते हुए उत्साह के साथ कहा कि गुजरात के उमारगम में एक पुरानी पौराणिक फिल्म हेतु उन्होंने स्टूडियो में सेट लगाया था किन्तु फिल्म डिब्बा बन्द हो गई , तो वहीं सेट रामायण के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। कास्टिंग के लिए पहले से प्रसारित विक्रम वेताल के कलाकारों को प्रमुख भूमिकाएं निभाने हेतु अनुबंधित कर लिया गया । दूरदर्शन के भास्कर घोष ( जो प्रसिद्ध न्यूज एंकर सागरिका घोष के पिता और राजदीप सरदेसाई के ससुर हैं) वह हर एपिसोड में हिंदुत्व कंटेंट की काट छांट को करने के लिए दबाव बनाते थे , इसका तोड़ सागर साहब ने यह निकाला कि प्रसारण के एक घंटा पौने घंटे पहले ही दूरदर्शन तक रामायण का टेप मिले । जिससे दूरदर्शन के अधिकारी अपने सेकुलर आकाओ को प्रसन्न करने के उल्टे सीधे मौके न ढूंढ पाएं। रामायण को दिखाने हेतु २६ एपिसोड का एक्सटेंशन रामानन्द सागर जी को दूरदर्शन ने दिया था जिसे बाद ने भास्कर घोष साहब की शह पर रद्द किया गया। फलत: युद्ध के दृश्यों में कथा को अधिक विस्तार से दिखलाया न जा सका । रामानन्द सागर जी अपने मूल सीरियल कि कथा रावण के अंत और श्री राम के पुनारागमन के साथ ही समाप्त करना चाहते थे किन्तु दर्शकों और वाल्मीकि समाज की विशेष मांग पर स्वयं प्रधानमंत्री कार्यालय से सागर साहब को उत्तर रामायण की कथा दिखलाने हेतु अनुरोध किया गया। रामायण सीरियल में विजय कविश नाम के कलाकार ने तीन भूमिकाएं सीरियल में निभाई हैं यह भूमिकाएं है शिव जी की , वाल्मीकि जी की और मय दानव की । इसी प्रकार अरविंद त्रिवेदी जी ने रावण के साथ साथ विश्रवा मुनि की भी भूमिका निभाई है । दशरथ की भूमिका निभाने वाले बाळ धुरी और कौशल्या की भूमिका निभाने वाली जयश्री गड़कर वास्तविक जीवन में पति पत्नी हैं इसलिए अभिनय इतना सहज लगता है। कैकैयी की भूमिका निभाने वाली पद्मा खन्ना जी एक फिल्म (राजश्री फिल्म्स की सौदागर) में अमिताभ बच्चन साहब की हीरोइन रह चुकी हैं । बीते जमाने की चरित्र भूमिकाएं करने वाली और खलनायिका की भूमिका करने वाली ललिता पवार जी मंथरा बनी थीं| लक्ष्मण के किरदार में पहले पंजाबी फिल्मों के अभिनेता शशि पूरी जी दिखने वाले थे किन्तु किसी कारणवश उन्होंने रोल छोड़ दिया फलत: यह रोल सुनील लहरी साहब को मिला। सुनील लहरी जी ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी वह फिल्मों में आने से पहले विल्सन कॉलेज मुंबई में पड़ते थे। लहरी साहब के बड़े भाई हमारे भोपाल में पड़ोसी रहे हैं । उनसे जुड़ी नब्बे के दशक की एक घटना मुझे याद आती है कि एक बार सुनील लहरी जी दिवाली के एक दो रोज अपने बड़े भाई के यहां आए और उनके घर के बाहर ' लक्ष्मण ' जी के दर्शन करने हेतु भीड़ लग गई । शायद सुनील लहरी जी के लिए यह उन दिनों आम बात हो मगर मेरे लिए यह नई बात थी कि हमारे पड़ोसी के भाई सेलिब्रिटी हैं , यूं भी तब मै बच्चा था और यह घटना याद रह गई। उत्तर रामायण में शिशु लव कुश की भूमिकाएं निभाने वाले बच्चे असल में रामानन्द सागर साहब के टैक्सी ड्राइवर के शिशु थे । सीरियल के किशोर लव कुश की भूमिकाएं स्वप्निल जोशी और मयूरेश क्षेत्र माडे ने निभाई । इनमे से स्वप्निल जोशी ने आगे चल कर सागर साहब के है श्री कृष्ण सीरियल में किशोर श्रीबकृष्ण का रोल अदा किया। स्वप्निल जोशी आज मराठी और हिंदी इंडस्ट्री में जाना माना नाम है । दूरदर्शन के छप्पर फाड़ कर कमाई करने वाले सीरियल रामायण के रचियता रामानन्द सागर जी से दूरदर्शन के बाबुओं और सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने बहुत अपमान जनक व्यवहार किया। प्रेम सागर इस बारे में लिखते हैं कि श्री कृष्ण सीरियल को दूरदर्शन पर दिखाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत एवं पापड़ बेलने पड़े। यही नहीं जब सन १९९६ में श्री कृष्ण को नैशनल नेटवर्क पर दिखाने की बात हुई तो सागर साहब चाहते थे कि सुबह नौ बजे ही सीरियल दिखाया जाए लेकिन उस स्लॉट में चन्द्रकान्ता दिखलाया का रहा था । बात तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्रालय तक जा पंहुचाई गई और वहां से सागर साहब को मीटिंग के लिए बुलवाया गया मीटिंग में तत्कालीन मंत्री प्रमोद महाजन साहब ने सागर साहब से अत्यन्त अपमानजनक तरीके से बात की और पच हत्तर वर्ष की आयु में उन्हें बैठने हेतु कुर्सी तक ऑफर नहीं की गई। आहत सागर साहब ने अपना सीरियल जी टीवी पर शिफ्ट कर दिया । तत्कालीन गृह मंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को जब यह बात पता चली तो उन्होंने महाजन को समझाइश दी। और इसके बाद ही सागर साहब के नए सीरियल जय गंगा मैया को नैशनल नेटवर्क पर प्रसारित किया गया। अपमानित होने का सागर साहब का पहला प्रसंग नहीं था एक बार उनके अभिन्न मित्र में ही उनका एक फिल्म के रोल को लेकर अपमान लिया था वाकया सन १९६८-६९ का हैं जब सागर साहब फिल्म आंखे लिख रहे थे हुआ यह था कि फिल्म के नायक के रूप में कास्टिंग की बात आई तो उन्होंने अपने मित्र राजकुमार को अप्रोच किया , राजकुमार ने स्क्रिप्ट पढ़ कर यह कह कर फिल्म को मना कियाा कि ऐसे रोल तो उनका पालतू कुत्ता भी नहीं बनेगा । इस घटना के बाद सागर साहब और राजकुमार साहब के बीच सम्बन्धों में कुछ खिंचे से रहे फिर भी जब रामायण के डायलॉग लिखे जा रहे थे तो रावण के संवाद लिखते समय उन्होंने अपने मित्र को ध्यान में रख कर ही लिखे रहे । एक बार फिर सागर साहब राजकुमार के यहां आए किन्तु राजकुमार जी ने यह कह कर प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से मना किया कि रावण कि भूमिका करने वाला श्रीराम कि भूमिका पर हावी नहीं पड़ना चाहिए । दूसरे वह इतनी शुद्ध हिंदी नहीं बोल पाएंगे , तीसरे वह नकारत्मक रोल करते ही नहीं अंत में उन्होंने रावण कि भूमिका हेतु उपेन्द्र त्रिवेदी का नाम सुझाया जो गुजराती फिल्म और रंग मंच के बड़े कलाकार है , उन उपेन्द्र त्रिवेदी जी ने भी यह रोल अपने छोटे भाई अरविंद त्रिवेदी के लिए छोड़ा । अरविंद त्रिवेदी ने है यह भूमिका आगे निभाई। श्री कृष्ण के समाप्त होने के बाद रामायण के दोबारा प्रसारण हेतु दर्शकों में मांग उठाई गई किन्तु राज्य सभा में सरकार ने कहा कि दूरदर्शन की नीति अनुसार पौराणिक जॉनर में एक ही धार्मिक सीरियल दिखा सकते हैं , उस समय ॐ नम शिवाय दिखाया जा रहा था। रामायण के पुन प्रसारण की मांग यूं तैंतीस साल बाद जा कर पूरी हुई। मुकेश खन्ना साहब ने आगे चलकर अपना स्वतंत्र प्रोडक्षन हाउस बनाया जिसका उन्होने नाम रखा भीष्म इंटेरनेशनल जिसका पहला सीरियल था ' शक्तिमान ' इसमें उनके महाभारत के सह कलाकार सुरेंद्र पाल साहब ( जिन्होने आचार्य द्रोण की भूमिका निभाई थी ) खलनायक बने थे | रामायण से जुड़ी और एक दिलचस्प बात आपसे साझा करने का अवसर मिल रहा है , हाल ही में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक रामायण के पायलट एपीसोड तीन दफे बने थे और दो बार विभिन्न कारणों से इन्हें दूरदर्शन के अधिकारियों ने रिजेक्ट किए थे | एपीसोड रिशूट करने में उन दिनों ख़ासी मेहनत लगती थी क्योंकि एडिटिंग का काम मॅन्यूयल होता था आज की तरफ एडिटिंग टूल्स और सॉफ़्टवरेस नहीं होते थे , इसमें कलाकारों को लाना ले जाना वेश भूषा , केश भूषा कॅमरा सेटिंग और तमाम झंझट होते थे | एक बार यह कहा गया कि इसमें धार्मिक प्रवचन बहुत अधिक हैं दर्शक बोर हो जाएँगे तो एक बार सीता जी की भूमिका करने वाली दीपिका चिखलिया के काट स्लिवस दिखाने पर अधिकारी भड़क गये | दोनो दफे सागर साहब ने बड़े यत्न और परिश्रम से अगला पायलट एपीसोड बनाया और वह अधिकारियों ने अप्प्रूव किया प्रेम सागर साहब की किताब प्रकाशित होने के बाद जब लोगों ने दूरदर्शन से इस बाबत सवाल जवाब किया तो दूरदर्शन के अधिकारियों ने अपने पूर्व चेयारमन भास्कर घोष साहब का बचाव करते हुए कहा कि चूँकि यह भारतीय टीवी इतिहास का पहला धार्मिक धारावाहिक था तो किसी को समझ नहीं थी कि इसका प्रारूप कैसा हो , वैसे भी भगवान का किरदार निभाने वालों का ग़लत चित्रण करने पर एक बड़े समूह की धार्मिक भावनाएँ आहत हो सकती थी इसलिए कारण बतला कर दो दफे पायलट एपीसोड रिजेक्ट किए गये हर एपीसोड के प्रसारण पर दूरदर्शन ने १९८७ में पच्चीस हज़ार रॉयल्टी तय किए थे जो निर्माता को मिलने थे , एक खबर के मुताबिक सागर साहब के बेटे बहू को भी यह रकम दूरदर्शन ने ऑफर की मगर उन्होने कहा कि कोरोना की महामारी के समय उनका भी देश के प्रति कर्तव्य बनता है तो उन्होने एपीसोड नि:शुल्क प्रसारण हेतु दूरदर्शन को दे दिए | वास्तव में रामायण और महाभारत भारतीय टेलीविजञ और दूरदर्शन के इतिहास में सफलतम धारावाहिक थे और अभूतपूर्ब् लोकप्रियता पाई वैसे ही इतिहास शक्तिमान ने रचा , लेकिन खेद जनक बात यह है कि जैसे दूरदर्शन के बाबुओं ने सागर साहब और चोपड़ा साहब को परेशन कर उन्हें अपमानित किया वैसे ही उन्होने मुकेश खन्ना साहब जैसे अत्यंत सफल और वरिष्ठ कलाकार को भी अपमानित किया | मुकेश खन्ना साहब ने खुद अपने यू ट्यूब चॅनेल में दूरदर्शन के अधिकारियों , सूचना प्रसारण मंत्रियों की कार गुज़ारियों के बारे में बतलाया है | पुरानी बातें बताते हुए वे भावुक हो जाते हैं | रामायण के कलाकार जहाँ कुछ एक टीवी सीरियलों तक ही सीमित रह गये वहीं महाभारत के कलाकारों को खूब काम मिला और उन्होने सफलता अर्जित की कई कलाकारों ने तो फिल्में की | द्रौपदी बनीं रूपाली गांगुली जी बंगाली फिल्मों की मशहूर अदाकारा है उन्होने एक हिन्दी फिल्म बाहर आने तक भी की थी | श्री कृष्ण बने नीतीश भारद्वाज ने कुछ एक हिन्दी फिल्में की और हाल ही में में समांतर नाम की MX प्लेयर की वेबसिरीज़ में स्वप्निल जोशी के साथ दिखाई दिए स्वप्निल जोशी व्ह हैं जिंगोने रामायण के लव कुश वाले एपीसोड में कुश की भूमिका निभाई और सागर साहब के ही सीरियल श्री कृष्णा में किशोर कृष्ण बने थे | रामायण के अरविंद त्रिवेदी , अरुण गोविल जी और मूल राज राज्दा जी ने महाभारत के मुकेश खन्ना के संग एक पौराणिक सीरियल किया था जिसका नाम था विश्वामित्र यह यू ट्यूब पर उपलब्ध है महाभारत के धृतराष्ट्र बने गिरिजा शंकर साहब पंजाबी फिल्मों के कलाकार हैं उन्होने आगे चल कर सागर साहब के साथ अलिफ लैला में भी काम किया | सुरेंद्र पाल जो गुरु द्रोना चार्य बने थे उन्होने अनेक हिट टीवी सीर्याल और फिल्मों में चरित्र भूमिकाएँ निभाई | गजेंद्र चौहान जो युधिष्ठिर बने थे , फ़िरोज़ ख़ान जो अर्जुन बने थे , पुनीत इस्सर जो दुर्योधन बने थे और पंकज धीर बने थे उन्होने शाहरुख ख़ान , सलमान ख़ान अजय देवगन के साथ कई बड़ी फिल्में की जैसे करण अर्जुन , जिगर , ज़मीन , बादशाह , बाग़बान , सनम बेवफा , गर्व प्राइड एंड ओनर इत्यादि |
त्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री वी एन गाडगिल और दूरदर्शन के चेयर मैन भास्कर घोष(सागारिका घोष के पिता) नहीं चाहते थे कि रामायण अथवा महाभारत जैसे धार्मिक सीरियल का प्रसारण नैशनल टेलीविजन पर हो। प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आगे बढ़ कर दूरदर्शन के अधिकारियों से बात कर उन्हें कहा कि भारतीय पौराणिक ग्रंथों पर सीरियल बनाए जाएं। एक मीटिंग का आयोजन दूरदर्शन के मंडी हाउस में किया गया जिसमें तमाम दूरदर्शन के निर्माता और प्रायोजकों को बुलाया गया और उन्हें बतलाया गया कि रामायण महाभारत पर सीरियल बनाने की योजना है । लोगों ने दावे पेश किए किन्तु कॉन्ट्रेक्ट सागर साहब और बी आर चोपड़ा साहब को मिला क्योंकि यह दोनों निर्माता विक्रम वेताल दादा दादी की कहानियां और बहादुर शाह जफर तथा बुनियाद जैसे सुपरहिट सीरियल बना चुके थे और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता भी थे। महाभारत के डॉयलॉग डॉक्टर राही मासूम रजा ने लिखे थे । महाभारत की पटकथा पण्डित नरेंद्र शर्मा जी ने लिखी थी वहीं रामायण से जुड़ी रिसर्च और पटकथा स्वयं रामानन्द सागर जी ने लिखी थी , निर्देशन के साथ वह निर्माता और पटकथा लेखक की भूमिका भी निभा रहे थे । सागर साहब संस्कृत और फारसी के विद्वान थे लाहौर युनिवर्सिटी से उन्होंने इसमें डिग्री प्राप्त की थी । सागर साहब एक सफल पत्रकार भी रहे। महाभारत के सिने मेटोग्राफर बी आर चोपड़ा के भाई साहब धर्म चोपड़ा साहब थे । शकुनि बने गुफी पेंटल साहब कास्टिंग डायरेक्टर थे। गुफी पैंटल साहब ने हाल ही में महाभारत से जुड़ी हुई याद एक इंटरव्यू में शेयर किया । हुआ यह कि एक बार गुफी पेंटाल साहब और भीष्म की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना जी एक बार ट्रेन से रात को कहीं जा रहे थे । ट्रेन पहले से भरी हुई आ रही थी , उस भीड़ में भी किसी सद गृहस्थ ने मुकेश खन्ना जी को बैठने के लिए जगह दी किन्तु गुफी पेटल साहब को किसी ने बैठने कि जगह नहीं दी वह पूरी यात्रा उनको खड़े खड़े करनी पड़ी। और एक याद गुफी साहब साझा करते हुए कहते हैं कि जिन् दिनों महाभारत प्रसारित होती थी उसने लोकप्रियता के तमाम रिकार्ड तोड़ दिए थे , एक बार उनको एक महाभारत के दर्शक का पत्र आया और उसमे शकुनि के लिए चुन चुन कर गालियां और धमकियां लिखी हुईं थीं। युधिष्ठिर की भूमिका में गजेन्द्र चौहान साहब थे जो आगे चल कर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक बने। वह श्री कृष्ण कि भूमिका निभाना चाहते थे किन्तु उन्हें युधिष्ठिर कि भूमिका मिली नीतीश भारद्वाज जी का चुनाव पहले विदुर की भूमिका में किया गया था। रामायण और महाभारत दोनों के दो सीजन बने , रामायण का अगला सीजन जहां उत्तर रामायण था वहीं महाभारत का अगला सीजन महाभारत कथा के नाम से बना। दारा सिंह अकेले ऐसे कलाकार थे जिन्होंने दोनों सीरियलों में भूमिका निभाई। समीर राज़दा जो रामायण में शत्रुघ्न बने, महाभारत में विराट नरेश के पुत्र उत्तर बने और उनके पिता मूलराज राज़दा जो रामायण में महाराज जनक बने, महाभारत में गन्धर्व बने जिन्होंने दुर्योधन (पुनीत इस्सर) को बंदी बना लिया था। बीबीसी के अनुसार रामायण को ५६ देशों में ६५ करोड़ लोगों ने देखा , वहीं महाभारत का प्रसारण स्वयं बीबीसी ने ब्रिटन में चैनल फोर पर किया था। मुकेश खन्ना साहब जिन्होंने भीष्म पितामह की भूमिका निभाई वह कहते हैं कि पहले भीष्म पितामह की भूमिका में विजयेन्द्र घादगे साहब नजर आने वाले थे किन्तु उन्होंने यह भूमिका नहीं की और मुकेश खन्ना साहब ने यह भूमिका दी गई। मुकेश खन्ना साहब को दुर्योधन की भूमिका ऑफर हुई थी वह दुर्योधन जैसा नकारत्मक किरदार नहीं निभाना चाहते थे उन्होंने गुफी पेंतल से इस बाबत कहा किंतु चोपड़ा साहब को मना करने का साहस उनमें नहीं था । तब पुनीत इस्सर ने खुद से हो कर चोपड़ा साहब से दुर्योधन की भूमिका निभाने के लिए कहा , उनका ऑडिशन हुआ और इस भूमिका के लिए उनका चयन हो गया। मुकेश खन्ना साहब का एक यूटयूब चॅनेल हैं जिसमें एक वीडियों के डोआरन वह महाभारत सीरियल में फ़िल्माई गयी शर शय्या को शो केस में रखा दिखलाते हैं , मुकेश खन्ना साहब को मेक अप करने में और शर शय्या पर लेटने के लिए रोजाना मेहनत करनी पड़ती थी जब सीरियल क़ी शूटिंग समाप्त हो गयी तो उन्होने चोपड़ा साहब से ब्टौर याद गार बाणों की शर शैया की माँग की जिसे चोपड़ा साहब ने सहर्ष दे दिया | महाराज भरत का रोल तत्कालीन सुपरस्टार राज बब्बर साहब ने निभाया था। राज बब्बर बी आर फिल्म्स में (१) इन्साफ की पुकार, (२) निक़ाह, (३) मज़दूर, (४) आज की आवाज़ और (५) दहलीज़ में एक्टिंग की थी। ऋषभ शुक्ला जी जो एक मशहूर थियेटर कलाकार और वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं उन्होंने महाभारत में राजा शांतनु और महाभारत कथा में श्री कृष्ण की भूमिका निभायी थी। महाभारत के अगले सीजन महाभारत कथा क्योंकि १९९६ के चुनावों के दौरान आया था तो नीतीश भरद्वाज जी के उपलब्ध न होने के कारण ऋषभ शुक्ला जी ने है महाभारत कथा में श्री कृष्ण का रोल अदा किया। चोपड़ा साहब और सागर साहब से दूरदर्शन के अधिकारियों के सम्बन्ध खिंचे हुए रहे दूरदर्शन के सरकारी अधिकारियों को लगता था कि इन सीरियलों से हिन्दू संगठित हो रहे हैं। सागर साहब की आत्मकथा में यह वर्णन है कि उन्हें कई बार यह अहसास हुआ कि रामायण के निर्माण में कोई दैवीय योजना है। उदाहरण के लिए फिल्म ललकार की शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने सागर साहब अपने बेटे प्रेम सागर साहब संग गुवाहाटी असम आए थे । जब वह कामाख्या स्थित सुप्रसिद्ध मन्दिर में देवी के दर्शन करने के बाद परिक्रमा कर रहे तो एक छोटी बच्ची उनके पास आई और उनसे कहा कि पेड़ के तले साधु महाराज आपको बुला रहे हैं । जब सागर साहब अपने बेटे संग उधर निकले तो प्रेम सागर ने पीछे मुड़ कर उस बच्ची को देखा कि वह किधर जाती है तो वह गायब हो चुकी थी जब सागर साहब उस पेड़ के तले आए तो वहां कई साधु एक अन्य साधु महाराज जो चबूतरे पर बैठे हुए थे उनके इर्द गिर्द बैठे हुए थे । सागर साहब ने प्रयोजन पूछा परन्तु वे शांत रहे , सागर साहब ने कोई सेवा अथवा मदद के लिए पूछा किंतु साधुओं में से किसी ने कुछ नहीं कहा तो वे विनम्रता से आज्ञा लेे कर वापस चले आए। वे और प्रेम सागर जी इस घटना को भूल चुके थे किन्तु सन अस्सी इक्कयासी के लगभग जब वह हिमालय में शूटिंग कर रहे थे तो अचानक मौसम खराब हो गया । पास ही एक साधु की कुटिया थी सो उन्होंने यूनिट के महिलाओं और पुरुषों के लिए शरण मांगने हेतु एक व्यक्ति को साधु महाराज के पास भेजा। लोग उनकी कुटिया में आना चाहते हैं यह सुनते ही साधु महाराज आग बबूला हो गए और उन्होंने उस व्यक्ति को चिल्ला कर बाहर निकाल दिया , किन्तु जब साधु ने उससे पूछा कि कौन डायरेक्टर है तो उन्हें उत्तर मिला रामानन्द सागर यह सुनते ही साधु के व्यवहार में परिवर्तन हुआ । वह साधु सबको स सम्मान कुटिया में लेे आया और जड़ी बूटी का काढ़ा दिया । फिर सागर साहब से गुवाहाटी की घटना के बारे में पूछा , सागर साहब आश्चर्य चकित हो गए कि इस साधु को उस घटना से क्या प्रयोजन । किन्तु साधु ने कहा कि जिस बच्ची ने उन्हें पेड़ के तले साधु महाराज के पास भेजा वह स्वयं देवी थी और वह साधु महाराज महावतार बाबाजी हैं जो किसी को दर्शन नहीं देते , सागर साहब को दर्शन इसलिए दिए क्योंकि वह आगे चलकर रामायण का निर्माण करने वाले हैं । यह घटना अस्सी इक्यासी की होगी और इसके बाद ही सागर साहब ने फिल्मों से निकल कर टीवी पर जाने की सोची। उदाहरण के लिए जब नवम्बर १९८६ में वी एन गाडगिल और भास्कर घोष ने रामानन्द सागर जी के बनाए पायलट एपिसोड को देख इस धारावाहिक को मंजूरी न देने का फैसला किया तो अप्रत्याशित रूप से प्रधानमंत्री ने मंत्री मंडल में फेर बदल कर दिया। वी एन गाडगिल सूचना प्रसारण मंत्रालय से हटाए गए और नए मंत्री बने अजित कुमार पांजा जो रामायण के प्रति कोई पूर्वाग्रह नहीं रखते थे फिर भी दूरदर्शन के सरकारी बाबू और क्लर्कों ने तीन महीना फायले लटकाई। तब सागर साहब बेहद निराश हो गए उनका नियम था कि मुंबई स्थित घर सागर विला में छत पर कबूतरों और पक्षियों को सुबह दाना डालते थे , एक दिन सुबह परेशान सागर साहब भविष्य कि अनिश्चितता में घिरे हुए छत पर खड़े हो कर पक्षियों को दाना खिला रहे थे कि एक साधु का उनके विला में आगमन हुआ , प्रेम सागर साहब इस घटना को लिखते हुए कहते हैं कि वह साधु अत्यन्त तेजस्वी दिखाई पड़ रहा था और साधुओं का दान मांगने आना सागर परिवार के लिए कोई नई बात नहीं थी मगर सागर साहब के अनुनय करने पर भी इस साधु ने कुछ दान नहीं लिया और उन्हें संबोधित कर कहा कि " मैं हिमालय स्थित अपने गुरु की आज्ञा से तुम्हे यह सूचित करने आया हूं कि व्यर्थ चिंता करना छोड़ दो , तुम रामायण नहीं बना रहे हो , स्वर्ग में बैठी दिव्य शक्तियां तुमसे यह कार्य करवा रहीं है " इतना कह कर वह साधु वहां से बिना कुछ लिए चला गया इस घटना ने सागर साहब के मन में उत्साह का संचार किया। इस घटना के दस बारह दिन बाद ही सागर साहब को फोन पर पूछा गया कि क्या वह २५ जनवरी १९८७ को रामायण का पहला एपिसोड दिखाने हेतु दूरदर्शन को कैसेट भेज पाएंगे । सागर साहब ने थोड़ा वक्त मांगा और अपने पांचों बेटों से मशविरा किया सबने कहा कि नहीं दस दिन का समय बहुत कम है । तब प्रेम सागर साहब ने अपने मित्र पटेल साहब जो पौराणिक फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर थे उनको फोन पर इस दुविधा के बारे में बतलाया तो उन्होंने सुखद आश्चर्य देते हुए उत्साह के साथ कहा कि गुजरात के उमारगम में एक पुरानी पौराणिक फिल्म हेतु उन्होंने स्टूडियो में सेट लगाया था किन्तु फिल्म डिब्बा बन्द हो गई , तो वहीं सेट रामायण के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। कास्टिंग के लिए पहले से प्रसारित विक्रम वेताल के कलाकारों को प्रमुख भूमिकाएं निभाने हेतु अनुबंधित कर लिया गया । दूरदर्शन के भास्कर घोष ( जो प्रसिद्ध न्यूज एंकर सागरिका घोष के पिता और राजदीप सरदेसाई के ससुर हैं) वह हर एपिसोड में हिंदुत्व कंटेंट की काट छांट को करने के लिए दबाव बनाते थे , इसका तोड़ सागर साहब ने यह निकाला कि प्रसारण के एक घंटा पौने घंटे पहले ही दूरदर्शन तक रामायण का टेप मिले । जिससे दूरदर्शन के अधिकारी अपने सेकुलर आकाओ को प्रसन्न करने के उल्टे सीधे मौके न ढूंढ पाएं। रामायण को दिखाने हेतु २६ एपिसोड का एक्सटेंशन रामानन्द सागर जी को दूरदर्शन ने दिया था जिसे बाद ने भास्कर घोष साहब की शह पर रद्द किया गया। फलत: युद्ध के दृश्यों में कथा को अधिक विस्तार से दिखलाया न जा सका । रामानन्द सागर जी अपने मूल सीरियल कि कथा रावण के अंत और श्री राम के पुनारागमन के साथ ही समाप्त करना चाहते थे किन्तु दर्शकों और वाल्मीकि समाज की विशेष मांग पर स्वयं प्रधानमंत्री कार्यालय से सागर साहब को उत्तर रामायण की कथा दिखलाने हेतु अनुरोध किया गया। रामायण सीरियल में विजय कविश नाम के कलाकार ने तीन भूमिकाएं सीरियल में निभाई हैं यह भूमिकाएं है शिव जी की , वाल्मीकि जी की और मय दानव की । इसी प्रकार अरविंद त्रिवेदी जी ने रावण के साथ साथ विश्रवा मुनि की भी भूमिका निभाई है । दशरथ की भूमिका निभाने वाले बाळ धुरी और कौशल्या की भूमिका निभाने वाली जयश्री गड़कर वास्तविक जीवन में पति पत्नी हैं इसलिए अभिनय इतना सहज लगता है। कैकैयी की भूमिका निभाने वाली पद्मा खन्ना जी एक फिल्म (राजश्री फिल्म्स की सौदागर) में अमिताभ बच्चन साहब की हीरोइन रह चुकी हैं । बीते जमाने की चरित्र भूमिकाएं करने वाली और खलनायिका की भूमिका करने वाली ललिता पवार जी मंथरा बनी थीं| लक्ष्मण के किरदार में पहले पंजाबी फिल्मों के अभिनेता शशि पूरी जी दिखने वाले थे किन्तु किसी कारणवश उन्होंने रोल छोड़ दिया फलत: यह रोल सुनील लहरी साहब को मिला। सुनील लहरी जी ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी वह फिल्मों में आने से पहले विल्सन कॉलेज मुंबई में पड़ते थे। लहरी साहब के बड़े भाई हमारे भोपाल में पड़ोसी रहे हैं । उनसे जुड़ी नब्बे के दशक की एक घटना मुझे याद आती है कि एक बार सुनील लहरी जी दिवाली के एक दो रोज अपने बड़े भाई के यहां आए और उनके घर के बाहर ' लक्ष्मण ' जी के दर्शन करने हेतु भीड़ लग गई । शायद सुनील लहरी जी के लिए यह उन दिनों आम बात हो मगर मेरे लिए यह नई बात थी कि हमारे पड़ोसी के भाई सेलिब्रिटी हैं , यूं भी तब मै बच्चा था और यह घटना याद रह गई। उत्तर रामायण में शिशु लव कुश की भूमिकाएं निभाने वाले बच्चे असल में रामानन्द सागर साहब के टैक्सी ड्राइवर के शिशु थे । सीरियल के किशोर लव कुश की भूमिकाएं स्वप्निल जोशी और मयूरेश क्षेत्र माडे ने निभाई । इनमे से स्वप्निल जोशी ने आगे चल कर सागर साहब के है श्री कृष्ण सीरियल में किशोर श्रीबकृष्ण का रोल अदा किया। स्वप्निल जोशी आज मराठी और हिंदी इंडस्ट्री में जाना माना नाम है । दूरदर्शन के छप्पर फाड़ कर कमाई करने वाले सीरियल रामायण के रचियता रामानन्द सागर जी से दूरदर्शन के बाबुओं और सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने बहुत अपमान जनक व्यवहार किया। प्रेम सागर इस बारे में लिखते हैं कि श्री कृष्ण सीरियल को दूरदर्शन पर दिखाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत एवं पापड़ बेलने पड़े। यही नहीं जब सन १९९६ में श्री कृष्ण को नैशनल नेटवर्क पर दिखाने की बात हुई तो सागर साहब चाहते थे कि सुबह नौ बजे ही सीरियल दिखाया जाए लेकिन उस स्लॉट में चन्द्रकान्ता दिखलाया का रहा था । बात तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्रालय तक जा पंहुचाई गई और वहां से सागर साहब को मीटिंग के लिए बुलवाया गया मीटिंग में तत्कालीन मंत्री प्रमोद महाजन साहब ने सागर साहब से अत्यन्त अपमानजनक तरीके से बात की और पच हत्तर वर्ष की आयु में उन्हें बैठने हेतु कुर्सी तक ऑफर नहीं की गई। आहत सागर साहब ने अपना सीरियल जी टीवी पर शिफ्ट कर दिया । तत्कालीन गृह मंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को जब यह बात पता चली तो उन्होंने महाजन को समझाइश दी। और इसके बाद ही सागर साहब के नए सीरियल जय गंगा मैया को नैशनल नेटवर्क पर प्रसारित किया गया। अपमानित होने का सागर साहब का पहला प्रसंग नहीं था एक बार उनके अभिन्न मित्र में ही उनका एक फिल्म के रोल को लेकर अपमान लिया था वाकया सन १९६८-६९ का हैं जब सागर साहब फिल्म आंखे लिख रहे थे हुआ यह था कि फिल्म के नायक के रूप में कास्टिंग की बात आई तो उन्होंने अपने मित्र राजकुमार को अप्रोच किया , राजकुमार ने स्क्रिप्ट पढ़ कर यह कह कर फिल्म को मना कियाा कि ऐसे रोल तो उनका पालतू कुत्ता भी नहीं बनेगा । इस घटना के बाद सागर साहब और राजकुमार साहब के बीच सम्बन्धों में कुछ खिंचे से रहे फिर भी जब रामायण के डायलॉग लिखे जा रहे थे तो रावण के संवाद लिखते समय उन्होंने अपने मित्र को ध्यान में रख कर ही लिखे रहे । एक बार फिर सागर साहब राजकुमार के यहां आए किन्तु राजकुमार जी ने यह कह कर प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से मना किया कि रावण कि भूमिका करने वाला श्रीराम कि भूमिका पर हावी नहीं पड़ना चाहिए । दूसरे वह इतनी शुद्ध हिंदी नहीं बोल पाएंगे , तीसरे वह नकारत्मक रोल करते ही नहीं अंत में उन्होंने रावण कि भूमिका हेतु उपेन्द्र त्रिवेदी का नाम सुझाया जो गुजराती फिल्म और रंग मंच के बड़े कलाकार है , उन उपेन्द्र त्रिवेदी जी ने भी यह रोल अपने छोटे भाई अरविंद त्रिवेदी के लिए छोड़ा । अरविंद त्रिवेदी ने है यह भूमिका आगे निभाई। श्री कृष्ण के समाप्त होने के बाद रामायण के दोबारा प्रसारण हेतु दर्शकों में मांग उठाई गई किन्तु राज्य सभा में सरकार ने कहा कि दूरदर्शन की नीति अनुसार पौराणिक जॉनर में एक ही धार्मिक सीरियल दिखा सकते हैं , उस समय ॐ नम शिवाय दिखाया जा रहा था। रामायण के पुन प्रसारण की मांग यूं तैंतीस साल बाद जा कर पूरी हुई। मुकेश खन्ना साहब ने आगे चलकर अपना स्वतंत्र प्रोडक्षन हाउस बनाया जिसका उन्होने नाम रखा भीष्म इंटेरनेशनल जिसका पहला सीरियल था ' शक्तिमान ' इसमें उनके महाभारत के सह कलाकार सुरेंद्र पाल साहब ( जिन्होने आचार्य द्रोण की भूमिका निभाई थी ) खलनायक बने थे | रामायण से जुड़ी और एक दिलचस्प बात आपसे साझा करने का अवसर मिल रहा है , हाल ही में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक रामायण के पायलट एपीसोड तीन दफे बने थे और दो बार विभिन्न कारणों से इन्हें दूरदर्शन के अधिकारियों ने रिजेक्ट किए थे | एपीसोड रिशूट करने में उन दिनों ख़ासी मेहनत लगती थी क्योंकि एडिटिंग का काम मॅन्यूयल होता था आज की तरफ एडिटिंग टूल्स और सॉफ़्टवरेस नहीं होते थे , इसमें कलाकारों को लाना ले जाना वेश भूषा , केश भूषा कॅमरा सेटिंग और तमाम झंझट होते थे | एक बार यह कहा गया कि इसमें धार्मिक प्रवचन बहुत अधिक हैं दर्शक बोर हो जाएँगे तो एक बार सीता जी की भूमिका करने वाली दीपिका चिखलिया के काट स्लिवस दिखाने पर अधिकारी भड़क गये | दोनो दफे सागर साहब ने बड़े यत्न और परिश्रम से अगला पायलट एपीसोड बनाया और वह अधिकारियों ने अप्प्रूव किया प्रेम सागर साहब की किताब प्रकाशित होने के बाद जब लोगों ने दूरदर्शन से इस बाबत सवाल जवाब किया तो दूरदर्शन के अधिकारियों ने अपने पूर्व चेयारमन भास्कर घोष साहब का बचाव करते हुए कहा कि चूँकि यह भारतीय टीवी इतिहास का पहला धार्मिक धारावाहिक था तो किसी को समझ नहीं थी कि इसका प्रारूप कैसा हो , वैसे भी भगवान का किरदार निभाने वालों का ग़लत चित्रण करने पर एक बड़े समूह की धार्मिक भावनाएँ आहत हो सकती थी इसलिए कारण बतला कर दो दफे पायलट एपीसोड रिजेक्ट किए गये हर एपीसोड के प्रसारण पर दूरदर्शन ने १९८७ में पच्चीस हज़ार रॉयल्टी तय किए थे जो निर्माता को मिलने थे , एक खबर के मुताबिक सागर साहब के बेटे बहू को भी यह रकम दूरदर्शन ने ऑफर की मगर उन्होने कहा कि कोरोना की महामारी के समय उनका भी देश के प्रति कर्तव्य बनता है तो उन्होने एपीसोड नि:शुल्क प्रसारण हेतु दूरदर्शन को दे दिए | वास्तव में रामायण और महाभारत भारतीय टेलीविजञ और दूरदर्शन के इतिहास में सफलतम धारावाहिक थे और अभूतपूर्ब् लोकप्रियता पाई वैसे ही इतिहास शक्तिमान ने रचा , लेकिन खेद जनक बात यह है कि जैसे दूरदर्शन के बाबुओं ने सागर साहब और चोपड़ा साहब को परेशन कर उन्हें अपमानित किया वैसे ही उन्होने मुकेश खन्ना साहब जैसे अत्यंत सफल और वरिष्ठ कलाकार को भी अपमानित किया | मुकेश खन्ना साहब ने खुद अपने यू ट्यूब चॅनेल में दूरदर्शन के अधिकारियों , सूचना प्रसारण मंत्रियों की कार गुज़ारियों के बारे में बतलाया है | पुरानी बातें बताते हुए वे भावुक हो जाते हैं | रामायण के कलाकार जहाँ कुछ एक टीवी सीरियलों तक ही सीमित रह गये वहीं महाभारत के कलाकारों को खूब काम मिला और उन्होने सफलता अर्जित की कई कलाकारों ने तो फिल्में की | द्रौपदी बनीं रूपाली गांगुली जी बंगाली फिल्मों की मशहूर अदाकारा है उन्होने एक हिन्दी फिल्म बाहर आने तक भी की थी | श्री कृष्ण बने नीतीश भारद्वाज ने कुछ एक हिन्दी फिल्में की और हाल ही में में समांतर नाम की MX प्लेयर की वेबसिरीज़ में स्वप्निल जोशी के साथ दिखाई दिए स्वप्निल जोशी व्ह हैं जिंगोने रामायण के लव कुश वाले एपीसोड में कुश की भूमिका निभाई और सागर साहब के ही सीरियल श्री कृष्णा में किशोर कृष्ण बने थे | रामायण के अरविंद त्रिवेदी , अरुण गोविल जी और मूल राज राज्दा जी ने महाभारत के मुकेश खन्ना के संग एक पौराणिक सीरियल किया था जिसका नाम था विश्वामित्र यह यू ट्यूब पर उपलब्ध है महाभारत के धृतराष्ट्र बने गिरिजा शंकर साहब पंजाबी फिल्मों के कलाकार हैं उन्होने आगे चल कर सागर साहब के साथ अलिफ लैला में भी काम किया | सुरेंद्र पाल जो गुरु द्रोना चार्य बने थे उन्होने अनेक हिट टीवी सीर्याल और फिल्मों में चरित्र भूमिकाएँ निभाई | गजेंद्र चौहान जो युधिष्ठिर बने थे , फ़िरोज़ ख़ान जो अर्जुन बने थे , पुनीत इस्सर जो दुर्योधन बने थे और पंकज धीर बने थे उन्होने शाहरुख ख़ान , सलमान ख़ान अजय देवगन के साथ कई बड़ी फिल्में की जैसे करण अर्जुन , जिगर , ज़मीन , बादशाह , बाग़बान , सनम बेवफा , गर्व प्राइड एंड ओनर इत्यादि |
Earn 10-50 Lakh-1 Crore.without money. Metal scrap import dubai.No teach...
Earn 10-50
Lakh to 1 Crore.without money. Metal scrap import dubai.5 lakh complete
package.
Lakh to 1 Crore.without money. Metal scrap import dubai.5 lakh complete
package.
Description
:
:
Complete
information from :
information from :
Startup
India Academy
India Academy
Vivek Vihar,
Delhi India
Delhi India
Watsapp
& Phone : 9810890743
& Phone : 9810890743
Website : http://www.importexportsbusiness.com/
Please do
not hesitate to call us for free counseling.
not hesitate to call us for free counseling.
Book your
time in advance for your workshop.
time in advance for your workshop.
How these workshops are different ?
The difference in his coaching/ training and other institutes is, that Mr
kinkar is an experience Businessman himself with 40 year in actual imports and
exports business with his associate offices in USA, China,
Dubai, and India.
kinkar is an experience Businessman himself with 40 year in actual imports and
exports business with his associate offices in USA, China,
Dubai, and India.
++++++
Learn business from businessmen,
and not from actors of you-tubers, which have good light,
good sound, good presentation, good editing, big brand names.
good sound, good presentation, good editing, big brand names.
your money and time is precious,
do not waste time in trial and errors. these errors can
cost you a fortune.
cost you a fortune.
No classes, No
training, No workshops, no time wasting . Leave these problems to us.
training, No workshops, no time wasting . Leave these problems to us.
Start Business directly from our Associate office in
Dubai. China and USA. We are already doing this business.
Dubai. China and USA. We are already doing this business.
Big Scope, buy directly from our Dubai, china, Usa
offices. You can start from next week.
offices. You can start from next week.
Contact us in Delhi.
++++
Speaker in
the Video :
the Video :
Information about Our Mentor, Coach, Inspiration,
Business Guru Shri Ashok Gupta Kinkar:
Business Guru Shri Ashok Gupta Kinkar:
Why you need a Mentor at all ?
Before starting with us, this is a good idea to
personally know your Mentor.
personally know your Mentor.
Our mentor : Shri Ashok Gupta Kinkar, who has spent 41
years of his life in Imports and Exports only. Go to his details-Photo Gallery
and Video Gallery on you tube.
years of his life in Imports and Exports only. Go to his details-Photo Gallery
and Video Gallery on you tube.
His last 40 years experience in Imports and Exports is :
5 years in West Germany : where he was doing imports of
Handicrafts, Garments, Jewelry, Paintings, Agarbattis, Pickles when he was 25
years old.
Handicrafts, Garments, Jewelry, Paintings, Agarbattis, Pickles when he was 25
years old.
5 years in Dubai : Gold and Diamond Jewelry Imports and
whole sale.
whole sale.
11 Years in USA : Gold and Diamond and Precious stone
Jewelry
Jewelry
19 Years : training of people about imports and Imports
around the world. Apart from his role of giving training of Imports and
exports, he also trains the society in Indian Heritage, Cultural and
Spirituality
around the world. Apart from his role of giving training of Imports and
exports, he also trains the society in Indian Heritage, Cultural and
Spirituality
++
कोई छोटी सी भयानक गलती ना हो जाए सबसे अच्छा बिजनेस नुकसान दे ना हो जाए इसके लिए आप हमारे
expert मैनेजर उसकी टीम और हमारे विदेशों में बने एसोसिएट ऑफिस की हेल्प ले सकते हैं जैसे प्रॉपर्टी का एक बहुत अच्छा सौदा आपने कर दिया मगर पेपर्स में जरा सी गड़बड़ी हो गई तो आप प्रॉपर्टी से हाथ धो बैठेंगे
expert मैनेजर उसकी टीम और हमारे विदेशों में बने एसोसिएट ऑफिस की हेल्प ले सकते हैं जैसे प्रॉपर्टी का एक बहुत अच्छा सौदा आपने कर दिया मगर पेपर्स में जरा सी गड़बड़ी हो गई तो आप प्रॉपर्टी से हाथ धो बैठेंगे
हर बिजनेस की तरह इसमें भी बड़े-बड़े फ्रॉड लोग बैठे हैं आपको किसी देश में सोना 50 परसेंट सस्ता मिल रहा है मगर आप डील सही नहीं कर पाए तो आप मूलधन भी गंवा बैठेंगे इसी प्रकार तरीका मालूम होने से पांच परसेंट प्रॉफिट से भी आप महीने में 20 डील करके पैसा डबल कर सकते हैं
हमारा रोल बिजनेस स्ट्रेटजिस्ट का है जैसे प्रशांत कुमार ने मोदी जी को
2014 का इलेक्शन जिताया था हमारी वर्कशॉप होती है इंडिविजुअल कंसलटेंसी भी दी जाती है फुल बिजनेस पैकेज भी है जहां केवल आप और हम दोनों लोग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं
2014 का इलेक्शन जिताया था हमारी वर्कशॉप होती है इंडिविजुअल कंसलटेंसी भी दी जाती है फुल बिजनेस पैकेज भी है जहां केवल आप और हम दोनों लोग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं
++
Summary :
A. Project :
To do
Business of Import and Export for fast track profit, with the help of our
experience from Dubai, Germany, Europe, Russia, South Africa, Usa etc.
Business of Import and Export for fast track profit, with the help of our
experience from Dubai, Germany, Europe, Russia, South Africa, Usa etc.
What metal
scrap you can do :
scrap you can do :
Iron, steel,
aluminum, copper, brass, lead, zink etc.
aluminum, copper, brass, lead, zink etc.
B. What Help
from Us :
from Us :
1. Knowledge
about scrap quality
about scrap quality
2. Our
offices in Dubai, China, USA load the scrap for you in your presence.
offices in Dubai, China, USA load the scrap for you in your presence.
3. We do all
, Negotiations, Quality check, Loading, Export
Documentation, Shipping and safe dispatch.
, Negotiations, Quality check, Loading, Export
Documentation, Shipping and safe dispatch.
4. On
reaching India,we take care of shipment from customs, duty, gst, selling,
Pollution certificate, selling to furnaces in india, Bank payments, reorder
etc.
reaching India,we take care of shipment from customs, duty, gst, selling,
Pollution certificate, selling to furnaces in india, Bank payments, reorder
etc.
c. Profit:
About 5
lacks to 50 lacks on the investment of 25 lacks to 250 lacks.
lacks to 50 lacks on the investment of 25 lacks to 250 lacks.
d. Gestation
Period:
Period:
You can
start the business in one week time.
start the business in one week time.
E. Growth of
Business :
Business :
You can
increase the business upto 20 crore per month.
And then we manage to bring out Public Issue (IPO) of your Company.
increase the business upto 20 crore per month.
And then we manage to bring out Public Issue (IPO) of your Company.
+++++
But it is
good to know our company and our mentor Mr Ashok Gupta Kinkar from our website.
good to know our company and our mentor Mr Ashok Gupta Kinkar from our website.
+++
Other
Services offered by us :
Services offered by us :
1. We help you to do open your offices in Dubai,
China, USA and get you Green Card for the family .
China, USA and get you Green Card for the family .
2. Plan any
other business other then metal scrap, from out offices abroad, from our rich
experience of more then 40 years in different countries.
other business other then metal scrap, from out offices abroad, from our rich
experience of more then 40 years in different countries.
++
Tags
Scrap,metal,iron,copper,aluminium,brass,zink,lead,Dubai,Uae,gulf,sharjah,Africa,germany,china,delhi,india,usa,import,export,business,training,teaching,workshop,price,quality,negotiation,loading,documentation,shipping,payment,profit,customs,duty,gst,pollution
certificate,furnace,mandigobindgarh,Punjab,gestation,ipo,public issue,ashok
gupta kinkar,greencard, export business,event,import export license,how to
start,import export course,i e code,IEC
Scrap,metal,iron,copper,aluminium,brass,zink,lead,Dubai,Uae,gulf,sharjah,Africa,germany,china,delhi,india,usa,import,export,business,training,teaching,workshop,price,quality,negotiation,loading,documentation,shipping,payment,profit,customs,duty,gst,pollution
certificate,furnace,mandigobindgarh,Punjab,gestation,ipo,public issue,ashok
gupta kinkar,greencard, export business,event,import export license,how to
start,import export course,i e code,IEC
++
1/8video.dubai metal scrap business, no training. Direct jump start. Ear...
#dubai #scrap #import
1/8video.dubai metal scrap business, no training. Direct
jump start. Earn 5-50 laks/month.9810890743
jump start. Earn 5-50 laks/month.9810890743
Learn business from businessmen,
and not from actors of you-tubers, which have good light,
good sound, good presentation, good editing, big brand names.
good sound, good presentation, good editing, big brand names.
your money and time is precious,
do not waste time in trial and errors. these errors can
cost you a fortune.
cost you a fortune.
No classes, No training, No workshops, no time wasting .
Leave these problems to us.
Leave these problems to us.
Start Business directly from our Associate office in
Dubai. China and USA. We are already doing this business.
Dubai. China and USA. We are already doing this business.
Big Scope, buy directly from our Dubai, china, Usa
offices. You can start from next week.
offices. You can start from next week.
Contact us in Delhi.
Startup India Academy Vivek Vihar, Delhi India
Watsapp and phone : +91 98108 90743
Web site: http://www.importexportsbusiness.com/
We do not want you to learn anything, because if you
learn, you will be over confident, and can do fatal mistake, loosing your
entire money. Instead take our help.
learn, you will be over confident, and can do fatal mistake, loosing your
entire money. Instead take our help.
We have different levels of consultancy. Those levels and
their prices are in the link below :
their prices are in the link below :
+++
Information about
Our Mentor, Coach, Inspiration, Business Guru Shri Ashok Gupta Kinkar:
Our Mentor, Coach, Inspiration, Business Guru Shri Ashok Gupta Kinkar:
Why you need a Mentor at all ?
Before starting with us, this is a good idea to
personally know your Mentor.
personally know your Mentor.
Our mentor : Shri Ashok Gupta Kinkar, who has spent 41
years of his life in Imports and Exports only. Go to his details-Photo Gallery
and Video Gallery on you tube.
years of his life in Imports and Exports only. Go to his details-Photo Gallery
and Video Gallery on you tube.
His last 40 years experience in Imports and Exports is :
5 years in West Germany : where he was doing imports of
Handicrafts, Garments, Jewelry, Paintings, Agarbattis, Pickles when he was 25
years old.
Handicrafts, Garments, Jewelry, Paintings, Agarbattis, Pickles when he was 25
years old.
5 years in Dubai : Gold and Diamond Jewelry Imports and
whole sale.
whole sale.
11 Years in USA : Gold and Diamond and Precious stone
Jewelry
Jewelry
19 Years : training of people about imports and Imports
around the world. Apart from his role of giving training of Imports and
exports, he also trains the society in Indian Heritage, Cultural and
Spirituality.
around the world. Apart from his role of giving training of Imports and
exports, he also trains the society in Indian Heritage, Cultural and
Spirituality.
+++
We
give full knowledge about the following topics :
give full knowledge about the following topics :
You
are encouraged to ask us any of the following topics and any thing related
about : import business in usa, dubai, china, and specially metal scrap import
business, because we have our offices in many parts of the world, like dubai,
china and usa.
are encouraged to ask us any of the following topics and any thing related
about : import business in usa, dubai, china, and specially metal scrap import
business, because we have our offices in many parts of the world, like dubai,
china and usa.
Import
metal scrap to india, Import from china , Import workshop gupta , Import export
business , Import car from dubai to india , Import from china to india , Import procedure , Import export , Import
export business in hindi, Import export license in india , Export and import
business, Export business in india, Exports from india, Export business,Export
surplus, Export procedure, Dubai metal scrap, Dubai burj kahalifa, Metal scrap
business in india, metal scrap business, metal scrap, metal scrap recycling
process, metal scrap import business, metal scrap recycling business, metal
scrap import procedure in india, metal scrap yard, Dubai metal industries,
dubai metal scrap, dubai metal company, dubai metal, dubai metal industries,
Dubai scrap, dubai scrap business, dubai scrap cars, dubai scrap yard, dubai
scrap market, dubai scrap car market, dubai scrapbooking, dubai scrap yard,
metal scrap to india, Import from china , Import workshop gupta , Import export
business , Import car from dubai to india , Import from china to india , Import procedure , Import export , Import
export business in hindi, Import export license in india , Export and import
business, Export business in india, Exports from india, Export business,Export
surplus, Export procedure, Dubai metal scrap, Dubai burj kahalifa, Metal scrap
business in india, metal scrap business, metal scrap, metal scrap recycling
process, metal scrap import business, metal scrap recycling business, metal
scrap import procedure in india, metal scrap yard, Dubai metal industries,
dubai metal scrap, dubai metal company, dubai metal, dubai metal industries,
Dubai scrap, dubai scrap business, dubai scrap cars, dubai scrap yard, dubai
scrap market, dubai scrap car market, dubai scrapbooking, dubai scrap yard,
China
import business, china import business india, china import, china importer in
delhi, china imported clothes, china import export business, china imported
shoes, china import agents in delhi, china imports to india, china import
market, chinal importer in Mumbai, china import export,
import business, china import business india, china import, china importer in
delhi, china imported clothes, china import export business, china imported
shoes, china import agents in delhi, china imports to india, china import
market, chinal importer in Mumbai, china import export,
china import,china import by country, china import products, china imports
and exports, china imports, china export products, what does china imports from
the us,
and exports, china imports, china export products, what does china imports from
the us,
Scrap metal classification, scrap metal prices, what are current scrap
metal prices, scrap metal for sale, scrap metal recycling, best scrap metal
items, best scrap metal items, scrap metal,
metal import, scrap metal import export business, metal import in india,
metal scrap policy in india, import duty on scrap in india, how to import scrap
in india, documents required for import of scrap in india, pollution
certificate for scrap import, scrap import from dubai,
metal scrap policy in india, import duty on scrap in india, how to import scrap
in india, documents required for import of scrap in india, pollution
certificate for scrap import, scrap import from dubai,
import export, import export license, import export business
opportunities, import export business plan, how to start import export business
in india, import export code, import export course, how to start import export
business in india, import export company,
+++
Tags
Scrap,metal,iron,copper,aluminium,brass,zink,lead,Dubai,Uae,gulf,sharjah,Africa,germany,china,delhi,india,usa,import,export,business,training,teaching,workshop,price,quality,negotiation,loading,documentation,shipping,payment,profit,customs,duty,gst,pollution
certificate,furnace,mandigobindgarh,Punjab,gestation,ipo,public issue,ashok
gupta kinkar,greencard, export business,event,import export license,how to
start,import export course,i e code,IEC
Scrap,metal,iron,copper,aluminium,brass,zink,lead,Dubai,Uae,gulf,sharjah,Africa,germany,china,delhi,india,usa,import,export,business,training,teaching,workshop,price,quality,negotiation,loading,documentation,shipping,payment,profit,customs,duty,gst,pollution
certificate,furnace,mandigobindgarh,Punjab,gestation,ipo,public issue,ashok
gupta kinkar,greencard, export business,event,import export license,how to
start,import export course,i e code,IEC
Fully Furnished 2BHK flat in Dubai Prime location near Burj Khalifa Metr...
#dubai flat
This is Fully Furnished 2BHK flat in Dubai Prime location
near Burj Khalifa Metro, Good price,+919810890743
near Burj Khalifa Metro, Good price,+919810890743
The reason to put this flat is that it belongs to my
close friend and businessman in Dubai. I have stayed here, and it is very nice
cozy flat.
close friend and businessman in Dubai. I have stayed here, and it is very nice
cozy flat.
Details are as under ;
\Prime Location Property available in Dubai
⛵ 12 th Floor Full furnished Executive tower 1407. Sq. Ft
2- Bedroom 1-
drawing room 3- Bathroom 1- Balcony #.
drawing room 3- Bathroom 1- Balcony #.
Taj hotal in back side ( 5-Star) # Opposite Buraj Khalifa
🌷 Please call us for this in Delhi, India
👇 Ashok Gupta Kinkar Import Business Consultant
153 Vivek Vihar, Delhi, 110095 098108 90743 🍉
153 Vivek Vihar, Delhi, 110095 098108 90743 🍉
Website link :- http://www.importexportsbusiness.com/
Subscribe to:
Posts (Atom)