राधा स्वरुप जया किशोरी जी के कृष्ण भक्ति का प्रसंग सुन भक्त हुए भाव विभोर
जया किशोरी जी की वेब साइट :
TOUR TO SINGAPORE , PENANG , PHUKET , ON
SUPER STAR VIRGO CRUISE - MAY 2012
| ||
|
उनकी कथा सुन कर हर व्यक्ति भाव-विभोर हो जाता है .
उनके रूप में इश्वर जैसे खुद अपनी कथा कहने आ जाता हो .
====================
जया 'किशोरी जी' के प्रवचन पर झूमे श्रद्धालु
कटिहार, जागरण प्रतिनिधि : भगत वत्सल प्रभू सारे सब काज, नानी बाईरा मायरा री ठाकुरजी न लाज .. बाल व्यास राधा स्वरुपा बालिका जया 'किशोरी जी' के प्रवचन पर श्रद्धालु लगातार झूमते रहे। प्रवचन के सार को हृदय में बसाने की चेष्ठा के बीच श्रद्धालुओं की अथाह संख्या तीन दिनों तक भक्ति में लीन रही। इसके साथ ही शहर के जेके गोला परिसर में 'नानी बाई रो मायरो' कार्यक्रम का भव्य समापन गुरुवार को किया गया।
कार्यक्रम में कथा का अमृत पान कराने के लिए बाल व्यास राधा स्वरूप जया किशोरी जी एवं उनकी मंडली इन तीन दिनों में श्रद्धालुओं के हृदय के तार को झंकृत करते रहे। इनके द्वारा प्रवचन व भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
राजस्थान की लता मंगेश्कर के नाम से प्रसिद्ध जया किशोरी जी को सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। मारवाड़ी भाषा में आयोजित यह भव्य धार्मिक कार्यक्रम कटिहार मारवाड़ी संघ द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भक्तों को बैठने के लिए भव्य पंडाल बनाये गये है।
कार्यक्रम में संघ के संरक्षक ललित अग्रवाल के अलावा सह सचिव मनोज अग्रवाल, रवि महावर और हंसराज लाला सहित गोपी तम्बाखुवाला, अध्यक्ष शिव प्रकाश गड़ोदिया, उपाध्यक्ष निर्मल अग्रवाल, अभय जैन, सचिव दीपक तम्बाखुवाला, हंसराज लाला, मनोज अग्रवाल, पंकज तंबाकुवाला, श्रवण मिश्र, ललन सुलतानियां, राजेश अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश गोयनका, विनोद कुमार पटावरी, श्याम सुंदर अग्रवाल, सरवन शर्मा, सावरमल जी सिंघानियां, अरुण कुमार परशुरामपुरिया और मीडिया प्रभारी राजेश अग्रवाल आदि ने सराहनीय योगदान दिया व अपनी सक्रिय भूमिका निभायी।
====================================
जया किशोरी जी को आपनी वेब साईट पर रख कर में धन्य हुआ .
3 comments:
Radhe Radhe!! I like jaya didi,they are really avatar of radharani. they birth on earth only for destroy the sin on earth and give the love of krishan katha ! no more words for deviji.Thank you .
Radhe radhe!!I like jayadidi. They are birth on earth only to give love of krishna bhakti.Nomore words for deviji.Thank you
Radhe radhe !!I like jayadidi.They birth on earth only to give love of krishna bhakti.Thank you.
Post a Comment