IMPORT. EXPORTS BUSINESS BASIC REQUIREMENTS

IMPORT BUSINESS TALKS No.1

 मेरे एक घनिष्ठ मित्र ने मुझे यह प्रश्न भेजा है :

 Since you know everything about this business and it is so profitable, why are you not doing it yourself and just giving consultancy.

 🌿Reply : अधिकतर प्रश्न पूछने वाला अपने तुलना में प्रश्न पूछता है कि यदि मेरे पास यह जानकारी होती तो मैं इस काम को स्वयं कर लेता

मगर प्रेक्टिकल में यह देखा जाता है की केवल जानकारी से काम नहीं हो सकता केवल पैसे से भी नहीं हो सकता केवल मैन पावर से भी नहीं हो सकता मेरे हिसाब से काम करने के लिए कम से कम 3 चीजों की आवश्यकता होती है

 पहला जानकारी
 दूसरा रिसोर्सेज यानी पैसा
 तीसरा व्यक्ति यानी मैन पावर

 और वैसे भी हर आदमी हर काम नहीं कर सकता जो इन तीनो को एकत्रित कर सकता है उसे एंटरप्रेन्योर या उद्यमी कहा जाता है 

मैं अपने जीवन में वह 18 साल पहले तक उद्यमी था मगर अब मैं को - पायलट सीट पर आ गया हूं अब मैं पायलट नहीं रहा अब मैं नेविगेटर बन गया हूं क्योंकि विमान कंपनी इस उम्र में विमान उड़ाने की इजाजत नहीं देती 😊

 और वैसे भी उदाहरण के तौर पर अगर मैं रॉकेट साइंटिस्ट हूं तो क्या मुझे अपने आप को प्रूफ करने के लिए रॉकेट फैक्ट्री चाहिए 

Lइसलिए अब मैंने सीधे तौर पर बिजनेस करने की बजाय अपने नॉलेज को देने शुरू कर दिया है जो जिसको जरूरत है वह इसका उपयोग कर सकें

 मेरे विचार से मेरे मित्र के प्रश्न का उत्तर हो गया होगा यदि फिर भी इसमें कोई कमी हो तो आप निसंकोच मुझसे पूछ सकते हैं बात कर सकते हैं
 अशोक गुप्ता
 बिजनेस इनक्यूबेटर (Business incubator)
 दिल्ली
+91 98108 90743


No comments: