भगवान को गुस्सा कब आता है !

   


क्या आपने सोचा की भगवान को गुस्सा कब आता है !


भगवान को गुस्सा तब भी नहीं आता जब : 


कोई उनको माने या न माने ,
मंदिर की और सर भी न झुकाए, और कहे भगवान तो दिल में है .
भगवान को बिना दिखाए खाना चर ले , जैसे वो कुछ खा लेंगे .
भक्तों से , धर्म से , सारी दुनिया से द्वेष करे , 


भगवान हंस के ignore कर देते हैं , कि , बच्चा है , इस जन्म में नहीं तो अगले में सीख जायेगा .


भगवान को गुस्सा तब आता है , जब : 


किसी लड़की कि शादी से जरा पहले उसकी माँ  को जब पता चलता है कि लड़की तो गर्भवती है .  
तब वो चिल्ला कर कहती है : 
हे भगवान ये तुने क्या किया ...........


तब भगवान को ,अपने  ऊपर, इस झूटे लान्च्चन पर गुस्सा आता है 
  

No comments: