अडवानी साठिया गए हैं
जब बी जे पी ने बहुमत से मोदी को मान लिया है तो अडवानी बच्चे की तरह किस बात की जिद कर रहे है .
क्या अपने को पार्टी से ऊपर मानते हैं ,
क्या पार्टी को धमकाने की ताकत है ?
जो आदमी नाम का इतना भूखा है वह देश के लिए क्या कर पायेगा
और यदि पी एम् न बन पाए तो अच्छा है देश को , नुक्सान पहुचाने की बजाये या तो
१. अपनी निकाली हुई बहु के पास लन्दन चले जाये , या
२ अनजाने काम कर रहे अपने लड़के के पास अमेरिका चले जाएँ ,
३ या पकिस्तान जा कर जिन्ना की समाधी पर समाधि लगायें
2 comments:
घटिया टिप्पणी
घटिया टिप्पणी
Post a Comment