इंतज़ार है मोदी के खिलाफ एक अदालती फैसले का ...........(सही समय पर )
प्रिय अनिल महाजन जी ,
आपका लेख बहुत सारगर्भित है , पर हमें इंतज़ार हैं , एक सनसनीखेज खबर का , घोटाले का , रेप चार्ज का, मोदी के खिलाफ , एन चुनावों के समय , या कोई अदालत का आदेश , जो लिखा जा चुका है , और केवल सही समय का इंतज़ार कराया जा रहा है, इस देश की असली प्रधान मंत्री के इशारे का.
ये गुजराती बहुत अच्छे स्टेट्समैन तो हैं, पर चालाक राजनीतिज्ञ नहिन. जैसे लोह पुरुष , सरदार वल्लभ भाई पटेल , बड़े नेता होते हुए भी नेहरु के केस में , एक दुसरे गुजराती गांधी से पटखनी खा गए, झूटी नम्रता में .
इस नम्रता की कीमत देश अभी तक चूका रहा है .
में सालों से विदेशों का व्यापार करता हूँ , आपको शायद पता नहीं है की इटालियन माफिया का , दिमाग का विश्व में कोई सानी नहीं है.
दुसरे ये बी जे पि की बैसाखी भी बहुत कमजोर है , पर बेचारे मोदी के पास विकल्प भी क्या है ,
क्या कारण है की बी जे पी के जय चंद अडवानी को कान पकड़ कर बाहर नहीं किया जा सका है , जो बहुमत का विरोध कर रहा है .
No comments:
Post a Comment