जाने क्या तूने कही जाने क्या मैने सुनी बात कुछ बन ही गयी

      
जाने क्या तूने कही
जाने क्या मैने सुनी
बात कुछ बन ही गयी
ये बोल मुझे श्री गीता के सन्दर्भ में जान पड़ते हैं . 
पाठक (में ) श्री कृष्ण से कह रहा हूँ , 
जाने क्या तूने कही ----श्री गीता जी में ,  क्योंकि आपकी भाषा बहुत गूढ़ है , 
जाने क्या मैंने सुनी ------- मेरे समझने की तो बहुत सीमा है , पता नहीं में क्या समझ पाया !

पर 

बात तो बन ही गयी -------क्योंकि मुझे तो शांति मिल ही गई . 

अशोक गुप्ता 
विवेक विहार 
दिल्ली 

No comments: