प्यारे भाइयो, dear friends
हिन्दुओ / हिंदुस्तानियों , क्या तुम गीता सीखना चाहते हो ?
hindus / indians, Can we learn gita, on line ?
ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ
हम हिंदू हैं या हिन्दुस्तानी हैं , पढ़ें लिखे हैं . हमें दुनिया का असीम ज्ञान है ,
फिर हम ये दकियानूसी किताब क्यों पढ़ें ?
मैं ये तो नहीं कह सकता कि क्यों पढ़ें ?
पर बाई चांस यदि आपके मन में जिज्ञासा हो तो मैं आपको गीता क्लास मैं प्रवेश दिलवा सकता हूँ. क्योंकि मैं कई साल से एक ही क्लास में परा हूँ और इसलिए मुझे बहुत से गुर मालूम हैं.
पर यह स्कूल पास वोही कर पायेगा जिसके पास भक्ति का जैक होगा.
मैं केवल वही जैक खोज रहा हूँ. जो मेरे पास नहीं है. बरा भ्रष्टाचार है भाई यहाँ भी.
वास्तव में हम कुछ मित्र एक ओन-लाईन गीता क्लब बना रहे हैं जहाँ हम कभी भी लाग-इन करके गीता प्रेमियों से गीता विषय पर चर्चा कर सकें. आपस में जो जाना , वो शेयर कर सकें. केवल इतना ही .
यदि शौक / जिज्ञासा हो तो संपर्क करें.
कोई फीस / एहसान नहीं. आपको जैक मिल जाये तो मेरा भी लगवा दें , बस यही फीस है.
आप दुनिया मैं कहीं भी हों , हम याहू , स्काईप वगेरह से ऑन-लायीन , फेस टू फेस एक घंटा रोज , या एक हफ्ते में , पढ़ सकते हैं.
पर इसकी क्या आवश्यकता है ? हम दुनिया की अच्छी से अच्छी किताबें खरीद सकते हैं.
यही तो दिक्कत है, और ज्ञानों की तरह , इसे भी पुस्तक से पढ़ पाना कठिन ही नहीं बहुत कठिन है .
और आपस में पढ़ना खेल जैसा है.
सैम्पल / सुझाव के लिए संपर्क करें.
Can we learn gita, on line ?
In fact, some of our friends , together are making a gita-club sort of thing . whenever we wish , we can log in a skype address, where we can all log in into one place, live.
We can share , our ideas, what we have learned in previous days,
This is just for an experiment,
Your suggestions are demanded / welcome.
regards भवदीय
ashok.gupta4@gmail.com
skype : ashok.gupta004
phone : +91 - 98108 90743
delhi
4 comments:
yes ..
mera praves patr swikar karen giita ki class men...
धन्यवाद भाई आशुतोष जी
वास्तव में इसका रूप एक मंदिर का है, जहाँ सब एक दूसरे को लाभ देंगे और लेंगे. इसलिए प्रवेश पत्र का तो मतलब ही नहीं होता. श्री गीता जी के मंदिर में केवल लोग-इन करके आप सीधे गीता जी के सामने होते हैं.
१.= क्या आपके पास स्काइप है ? नहीं तो इस पर जाकर फ्री डॉउन्लोड़ कर सकते हैं.
http://www.skype.com/intl/en-us/get-skype/
२.= और अपना स्काइप नाम हमें बता दें. या हमारा स्काइप नाम ashok.gupta004 उसमें एड कर लें.
३.= आप अपना स्काइप पर आने का संभावित समय बता दें.
४. = इतना करते ही आप कृषण कृपा के rightfull owner बन जाते हैं. और वार्तालाप का सिलसिला शुरू हो जायेगा.
५.= यह सब अभी शरुआत में है , यदि आप कोई बेहतर तरीका बता सकें तो आपकी अति कृपा होगी .
project co-ordinator
अशोक गुप्ता
विवेक विहार , दिल्ली
गीता विश्व समुदाय को भारत का अमूल्य उपहार हैं , गीता हमें जीवन जीने की कला सिखाती हैं , गीता कक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद ।
vishwajeet jee and aashutosh jee,
thanks for encouraging me.
would you like to tell all the readers that which is the best shloka , you like in gita.
my best choice is shloka no. 47 of chapter 2. karmanye vadhikaraste....
hari bol
Post a Comment