the meaning of this sanskrit phrase :वसुधैव कुटुम्बकम्:


the name of my blog

वसुधैव कुटुम्बकम्

is taken from sanskrit scriptures,

the full verse in sanskrit is :

अयं निजो परो वेति गणना लघुचेतसाम्।
उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्॥

ayaṁ nijo paro veti gaṇanā laghucetasām|
udāracaritānāṁ tu vasudhaiva kuṭumbakam||

meaning in english :

The small-minded count "this is mine and that is someone else's";
For the men of great character, the whole world is their family!

meaning in hindi :

(यह् अपना है और यह पराया है ऐसी गणना छोटे दिल वाले लोग करते हैं ।

उदार हृदय वाले लोगों का तो पृथ्वी ही परिवार है।)



भारतीय संसद के केंद्रीय कक्ष के प्रवेशद्वार पर यह श्लोक लिखा है

this verse is written on the entrance door of central hall of parliament of India .

1 comment:

आशुतोष की कलम said...

दुःख ये है की उसी संसद में इस श्लोक का सबसे ज्यादा अपमान करने वालें है..
सुन्दर रचना
,.............................
क्या वर्ण व्योस्था प्रासंगिक है ?? क्या हम आज भी उसे अनुसरित कर रहें हैं??