भारत के लोकतंत्र को बचने में ब्लोगी परिवार का योगदान !


देश में क्या हो रहा है , इसे बताने की जरूरत नहीं है .

मेरा उद्देश्य यह है कि , हम ब्लोगी लोग , जो आपने अपने घरों में बैठ कर कम्पुटर के द्वारा सहयोग तो दे ही सकते हैं.

मैं बहुत प्रज्ञावान तो नहीं, पर इसे बाल चपलता ही कह लें . कि यदि हम सब ब्लोगी लोग इस विषय में जो विचार रखते हों, उनको सबसे शेयर करें. इससे जनतंत्र मजबूत होगा.

जो आधी रात की पुलिस कार्रवाही को उचित समझते हों. वो भी लिखें, जो अनुचित समझते हों , वे भी एक पंक्ति तो अवश्य ही लिखें.

जिनमें कविता की प्रतिभा है , वे कविता में लिखें.

यदि आपके विचार इन विचारों से मेल खाते हों, तो बाबा का चेहरा बेनकाब होगा. यदि नहीं मेल खाते तो सरकार का चेहरा सामने आयगा .

बाबा रामदेव के साथ जो हुआ सही हुआ : दिग्विजय सिंह

दिग्विजय ने कहा ठग हैं रामदेव, सिब्बल ने बताया झूठा,


दिग्विजय ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव एक ठग हैं और उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया गया जैसा एक ठग के साथ किया जाता है

मेरा विचार :
मुझे लगता है बाबा रामदेव के कुछ समर्थक सरकार में अपनी जगह बनाये हुए हैं.
सरकार को चेहरा नंगा करने के लिए ही उनहोंने यह पुलिस कार्रवाही की सलाह सोनिया जी को दी.

यह कदम सरकार के बिफराए पण का लक्षण है , और ये कार्रवाही कर के उन्हें हीरो बना दिया .

मुझे याद है , ऐसा ही बिफराया पण इंदिरा गाँधी के समय में भी हुआ था . उससे एक बार के लिए तो सरकार चली ही गई थी ,

वैसे भी सी. आई. ऐ. के खेल के नियमों के अनुसार अब बारी विपक्षी दल की ही है . क्योंकि कुछ सरकारी लोगों ने अमेरिका को नाराज कर रखा है.

भहट्टपेरसौल मे मगरमच्ची आँसू बहाने वाले राहुल गाँधी उस समय तॊ मननमॊहन् सिन्ह् कॊ फॊटॊ दिखा रहा था कि मॆ हत्याचार हॊ रहा है अब कहा गयॆ आसु.

रामदेव ठग हैं, उनकी सारी गतिविधियों की जांच हो: दिग्विजय
और यदि समझोता कर लेते तो योगी हैं , और जाँच न हो .

ठगों को लेने पांच पांच मंत्री एयरपोर्ट पर जाते हैं.




No comments: