जमुना जी कि सफाई की बार बार बातें होती हैं.
मैं दिल्ली में रहता हूं , अभी आज ही जमुना जी पर से जाने का अवसर मिला .
निचे देखा , धवल जमुना जी बह रही हैं.
ये तो एक बारिश में ही साफ़ हो गयी , फिर आप जमुना जी की सफाई के लिए ५०० करोड़ , १००० करोड़ कैसे खर्च होंगे.
अरे मेरे भाई , मेरी इंडिया देट इज भारत की महान सरकार ! केवल इसमें कारखानों के गंदे रसायन न डालो , फिर ये तो साफ़ ही हैं .
कार्खानओ से रिश्वत लेकर गंदे नाले इसमें न डालो . नालों के कैमिकल को साफ़ कर के इसमें डालो , और हम हिंदुओं की आस्था को बचा रहेने दो , प्लीज .
बोलो यमुना महारानी की जय
2 comments:
हर साल बारिश में खुद साफ़ हो जाती है, फ़िर भी पैसा खाने के चक्कर में नेता बहाने बनाते रहते है,
संदीप भाई ,
बात तो आप अक्ल की करते हैं फिर नाम जाट क्यों रखा है.
{माफ करना केवल दोस्ताना मजाक है)
Post a Comment