इस जन्माष्टमी को मैंने सबको इस शीर्षक से मेल भेजी :
===============================================
here are some beautiful pictures sent by one of my friend in usa, i wanted to share them with you.
मेरे एक शुभाकांची ने ये उत्तर भेजा :
===============================================
On Mon, Aug 22, 2011 at 10:47 AM, **** Agarwal
===============================================
इसने मुझे सोचने को मजबूर कर दिया कि ऐसा अनजाने में ही सही , ऐसा क्यों हो गया !
फिर सोच कर मैंने बिना छुपाये , उनको निम्न उत्तर भेज दिया :
==============================================
धन्यावाद अग्रवाल जी,
===============================================
here are some beautiful pictures sent by one of my friend in usa, i wanted to share them with you.
Happy Krishna Janmastami
मेरे एक शुभाकांची ने ये उत्तर भेजा :
===============================================
On Mon, Aug 22, 2011 at 10:47 AM, **** Agarwal
Thank you...we heartily reciprocate.
by way, one question: why the stress on pictures sent by one of my friend in usa?.........it could be your friend from any where...even kanchipuram...what difference it would have made???
===============================================
इसने मुझे सोचने को मजबूर कर दिया कि ऐसा अनजाने में ही सही , ऐसा क्यों हो गया !
फिर सोच कर मैंने बिना छुपाये , उनको निम्न उत्तर भेज दिया :
==============================================
धन्यावाद अग्रवाल जी,
बिलकुल सही प्रश्न
ऐसा प्रश्न जो पैनी नज़र रखता है , और अपना-पण समझता है वोही करेगा .
मेरा विचार यही रहा की :
जिसने मुझे भेजा है , उससे पूछे बिना , में उसका नाम तो नहीं लिख सकता , पर धन्यवाद की शक्ल में उसका जिक्र तो कर ही सकता हूँ .
दूसरे , आपकी बात नहीं है , कई बार हम हिंदू, .....छोडो .....में , गोरों से बड़ा प्रभावित था , जन्माष्टमी का महातम मुझे १९९० में न्यू यार्क में गोरों के मंदिर से ही मिला, सो यदि कुछ लोग मेरे जैसे होंगे तो उन्हें अच्छा उत्साह मिलेगा , यहाँ सोच कर भी ,,,,,,,,
तीसरे , मुझे यहाँ दर्शाते हुए गर्व भी हुआ कि हमारे भगवान का नाम पुरे विश्व में मशहूर हैं, जबकि ये मेरी छोटी सोच ही है . भागवान को इस बात का गर्व नहीं है . उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता .
मेरे जैसा छोटा व्यक्ति , जरा सा मिलते ही उड़ने लगता है . इसलिए जरा सा भगवान का छींटा मिला तो अपने को भगत समझ बैठा , और सबको बधाइयाँ भेजने लगा .
आपने अपना समझ के पूछा इसके लिए , आपकी कृपा व् धन्यवाद ,
दासानुदास
अशोक गुप्ता
दिल्ली
===========================
अब आप ही बताएं , कि क्या ये उत्तर ढीक है !
2 comments:
दिल खोल कर भेजो, कंजूसी नहीं चलेगी?
धन्यवाद संदीप जी ,
Post a Comment